Horror चुड़ेल का बदला (Completed)

Newbie
20
25
3
एक सुनसान रात ओर चारों तरफ जंगल ही जंगल आधी रात के समय ओर बहुत ही खतरनाक और सुनसान सी जगह हवाओं की गति ऐसी लग रही है की सब को उड़ा ले जाएगी कुछ बोलना चाहती है किसी हादसे के बारे मैं.तभी सन्नाटे को चीरती हुई एक कार गुजर रही होती है कार में बैठा एक लड़का है जो अपने मैं गुम है और अपने दोस्त से बात कर रहा है. लड़का कह रहा है,”अरे यार तूने तो कहा था की इस जगह से मत जा जा देख मैं तो यहां से गुजर रहा हूँ मुझे तो कोई डर नहीं लग रहा”. उधर फोन पर सुन मैंने तुझेकहा था ना की उस रास्ते से मत जा?तो फिर जा क्यों रहा है तेरा दिमागखराब हो गया है क्या.तो कार मैं बैठे लड़के ने कहा देख यार तूने जैसा कहा था इस जगह के बारे मैं मुझे ऐसा कोई प्रेत शैतान कुछ नहीं दिख रहा.तेरी वो प्रेत आत्माओं वाली कहानी झूठी है, लेकिन यार मैंने तो बहुत लोगों सुना है, उस जगह के बारे मैं.सुना है उस जगह के बारे मैं, वहाँ किसी औरत का साया भटक रहा है.फोन पर उसके दोस्त ने कहा. कार वाले लड़के ने बोला देख ऐसा कुछ नहीं है. “इट’से जस्ट आ फेंक स्टोरी”कार मैं बैठे लड़के ने कहा यार में तुझे बाद मैं कॉल करता हूँ, ओर फोन डिसकनेक्ट कर दिया.तभी उसे एक औरत दिखाई दी! तो लड़के ने सोचा”कही संजय सच तो नहीं बोल रहा था.”नहीं नहीं शायद कोई फ़ासस गयी होगी इस सुनसान रास्ते मैं ओर सोचने लगा अरे वहाँ इतनी रात गये और वाह थेन्क यू बहुत तुम्हारे डर के कारण यहाँ कोई आता जाता नहीं है.अब तो मेरा जुगाड़ हो गया और उसने अपनी गाड़ी रोकी.और उसे कहा आपको ही जाना है.तो उस रहस्यमयी औरत ने कहा-“हाँ वहाँ उस घाटी के पास”.उस औरत ने कहा- “ऐसी सुनसान जगह है आपका घर.”तो उस औरत-“हां मुझे ऐसी जगह पसंद है”.

फिर उस लड़के ने उस औरत को गाड़ी में बिठाया ओर लड़के ने उस से पूछा-” की आप का नाम क्या है और आप ऐसी सुनसान जगह में कब से रही रही है??”तो उस औरत ने कहा- “मेरा नाम रोज़ी है ओर मैं यहाँ बहुत सालों से रही रही हूँ. लड़के को थोड़ा अजीब सा लगा की वो लड़की बहुत अटक अटक के बोल रही थी.लड़के ने पूछा- “की आप मुझे इंडिया की तो नहीं लगती??” ई मीन की आप “फोरेयघनेर” है.उसौरत ने कहा- “पहले यहाँ आई थी लेकिन जगह ना मिलने पर मैं ऐसी जगह में रहने लगी.लड़केने कहा- “श तो चलिए कोई तो यहाँ की जगह पर विश्वास करता है. की इस जगह मैं ऐसा कुछ नहीं है.रोज़ी ने कहा- “वॉट दो यू मीन??”लड़के ने कहा- “अरे आप को कुछ नहीं पता मेरा दोस्त, “इनफॅक्ट सहरों के भी लोग कहते है, की इस जगह पर किसी प्रेत का साया मंडराता है.”औरत बहुत देर तक चुप रही फिर उसने कहा- “ह्म्‍म्म्मम सही कहा उन लोगों ने यहाँ उस प्रेत का सायहाई.”लड़के ने पूछा किसका साया मतलब?? औरत ने कहा- “बहुत साल पहले कीबाट है?”लड़के ने बीच मैं बात काट कर कहा-“देखिए मैं इन सब पेविसवास नहीं करता और हंसकर कहा की आप यहाँ अकेली रहती है या कोई आपके साथ है??”औरत ने हंसकर कहा की है ना खूबसूरत वादियाँ.लड़के ने कहा -“ये होर्रिफिक जगह है यहाँ तो मैं एक सेकेंड भी नहीं रही पाऊँगा. ऐसी अजीब जगह मैं तो सिर्फ़ जानवर ही रही सकते है.औरत को गुस्सा आ गया- “अच्छा आप बिलकुल आत्माओं से नहीं डरते?!लड़के ने कहा-“नहीं”रोज़ी ने कहा- आप ने कभी प्यार किया है? लड़के ने कहा- “हाँ मेरी काफी गिर्ल्फ्रेंड्स रही चुकी है, पर उनसे तो मैं बस अपना काम निकलता हूँ.औरत ने कहा- “अच्छा तब तो आपको पड़ा ही होगा की प्यार मैं कभी अपना फायदा नहीं देखना चाहिए लड़की पे बुरी नज़र से देखना गलत ही होता है.”लड़के ने कहा- ” आस कमों मैं नहीं मानता ये सब बेकार है.”


औरत ने कहा- “अगर मान लीजिए जिसप्रेत केबरे मैं आपका दोस्त दोस्त कह रहा था अगर वो आपके सामने आ जाए तो??”लड़के ने कहा- ” मैं तब भी नहीं डरँगा, ओर हंसते हुए गाड़ी चलनेलागा.”तभी उसे गाड़ी के अंदर लगे शीसेमई उस लड़की का फेस नहीं दिखा.तो लड़के ने घबराते हुए औरत को देखा तो औरत ने कहा क्या हुआ आप तो डरते नहीं हो लेकिन अब दारोगे भी ओर मरोगे भी….हां हां हां हआउर लड़के की एक चीख के साथ गाड़ी सीधे घाटी के पहाड़ से गिर गयी औरेक आवाज़ गूँजी और फिर सब पहले की तरह शांत हो गया…………

तभी पुलिस कोमिसशनिओर का रिंग बजता है, ओर उसकेकदकट्ी धूप मैं काशिफ पूरी तरीके से से फूल की तरह मुरझा रहा था. की तभी उसकी आँखें बंद हो गयी. लेकिन वो अपने आपको जगाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. क्योंकि वो पूरी तरह से एक लाचार घायल था. और वो अपने शरीर को ज्यादा देर तक झेल नहीं पाया और वही बेहोश हो गया. उसके मन में चल रहा था की वो कहा आ गया. कैसी अजीब सिचुयेशन में फ़ासस गया, तभी! उसे अपने सामने एक बड़ी ही पुरानी हवेली दिखी. उसे लगा शायद अब उसके हर सवाल का जवाब मिल सकता है. उसने अपने आपको उठाने की कोशिश की लेकिन उउठ नहीं पा रहा था.

तभी सामने से एक लड़की को आते देख वो थोड़ा घबराया की कही ये वही साया तो नहीं और डर से फिर बेहोश हो गया.

जब वो उठा तो उसने अपने आपको एक हवेली के अंदर पुराने जैसे दिखने वाले बेड पर अपने आपको पाया.

तभी सामनेसए एक लड़की आई और उससे कहने लगी- “की आप यहां कैसे फ़ासस गये इस जगह पर? यहाँ तो कोई आता जाता नहीं?”

काशिफ ने बोला- “नहीं वो दरअसल मैं एक केस को हैंडिल करने के लिए उस खूनी को ढूंढ. रहा हूँ, जो हर मासूम को मर देता है, जो यहां आता है. लेकिन आप और ये महल तो मैंने पहले नहीं देखा??”

एक ज़ोर से हँसने के बाद लड़की ने कहा- “की ये महल तब से यहां है जब आंड्रूज़ और लोहना आए थे”.

काशिफ बोला- “ये लोग कौन है??”

लड़की ने कहा- “अरे आप को नहीं पता? उन्होंने ही तो ये महल बनाया था. सहेरी लोगों से दूर इस जगह पर कोई नहीं आता जाता था. इसलिए उन्होंने सोचा क्यों ना यहां ही बनाए”.

काशिफ बोला- “की तो आप यहां ऐसी सुनसान जगह पे कैसे रही रही हो? और आप जरूर उस बूढ़े आदमी को जानती होगी, जिसने मुझे बचाया था खाई में गिरने से”.

वो लड़की ने थोड़ा सोचा और कहा- “कोन बुड्ढा आदमी?? मैं तो किसी को नहीं जानती. जो यहां रहता हो??”

काशिफ ने सोचा की- “जरूर कुछ तो गड़बड़ है. अब उसे सावधानी से ही पता लगाना होगा. फिर तभी?”
 
Newbie
20
25
3
काशिफ ने कहा- “की आप यहां अकेली रहती हैं या आप के साथ कोई और भी रहता है??”

लड़की ने कहा- “नहीं कोई नहीं रहता मैं यहां अकेले ही हर जगह सैर करती हूँ. तभी अंधेरा हो गया.”

काशिफ ने कहा- “क्या आप के पास फोन है मुझे बात करनी है”.

लड़की ने कहा- “नहीं वो डिसकनेक्ट है”.

काशिफ को कुछ समझ नहीं आ रहा था. की ये सब उसके साथ क्या हो रहा है. उसने सोचा की जो करना है अब उसे ही करना होगा उसने हवेली के चक्कर लगाने शुरू कर दिए. लेकिन उसको दूर दूर तक कुछ नहीं मिला.

तभी वो लड़की ने की- “आप खाने के लिए नीचे आ जाए”.

काशिफ को कुछ समझ नहीं आ रहा था की एक तो ये लड़की अकेले इस वीरान जगह में अकेली क्या कर रही है?? इसका कोई आगे पीछे नहीं? काशिफ नीचे टेबल पर गया.

वहां लंबे डाइनिंग टेबल के सामने वाले सीट पर वो बैठ गया और साइड वाली सीट पे वो लड़की.

खाना खाने के बाद काशिफ ने कहा- “खाना बहुत ही अच्छा था”.

थॅंक्स उस लड़की ने कहा.

अरे आप के पास बहुत किताबें हैं आप ये सब पड़ चुकी हैं. उस लड़की ने कहा, “हाँ पड़ चुकी हूँ”

काशिफ ने कहा- “तभी तो ये सब टनी पुरानी है. अच्छा मैं तो पूछना ही भूल गया की आपका नाम क्या है”.

श मेरा नाम “रोसे फर्नंडेस” है. मैं यहां 30 साल पहले आई थी अपने बाप के साथ, लेकिन कुछ ही दीनों में उनका स्वरगवास हो गया.

काशिफ ने कहा- “आप तो मुझे फोरेयघनेर लगती हो? आप कहा की हो?”

रोसे ने कहा- “मैं न्यू ज़ीलॅंड की हो. और मैं यहां अकेले ही रहती हूँ”.

काशिफ ने कहा- “आप हिन्दी अच्छा बोल लेती हो.”

रोसे ने कहा- “थॅंक्स! वैसे आप की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या??”


काशिफ ने कहा- “नहीं सिर्फ़ एक फ़्रेंड है. अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है. आप के पास तो लव बुक्स बहुत सारे है वाउ काशिफ ने रोसे से कहा”.

रोसे ने कहा- “वैसे आप जैसे लड़के की कोई प्रेमिका नहीं अच्छा नहीं लगता”.

काशिफ ने कहा- “प्यार करने वाले को प्यार ढूंढ़ना नहीं पड़ता, उसे खुद भी खुद मिल जाता है”

रोसे ने कहा- “और अगर वो प्यार बेवफाई करे तब क्या करना चाहिए??”

काशिफ ने कहा- “पहले पर को समझना चाहिए. उसको जानना चाहिए अंधे प्यार में कुछ नहीं मिलता”.

“रोसे हंसकर जाने लगी अपने कमरे में”

काशिफ को एक भयानक आवाजें आने लगी. काशिफ ने जैसे खिड़की में देखा तो पीछे से उसके कंधे पे किसी ने हाथ रखा?

काशिफ ने घरब्राकर पीछे मूधके देखा तो पीछे “रोसे खड़ी थी”

उसने उससे कहा- “की खूनकर जानवर है इस जंगल में. कभी भी हमला कर देते है बेहतर है की आप बाहर मत जाए”.

काशिफ ने कहा- “लेकिन आप यहां अकेले डरती नहीं हो??”

रोसे ने कहा- “नहीं मैं तो यहां कब से रही रही हूँ. मुझे किस बात का डर?”

काशिफ ने कहा ओर अपने कमरे में चला गया. उससे कुछ तो हो रहा था. और वो बेहोश होने लगा.

रोसे उसके पास आई, और उसके बालों पर हाथ फिरने लगी, और कब उससे मधुर मिलन करने लगी, काशिफ को पता ही नहीं चला.

काशिफ ने कहा- “ये आप क्या कर रही है?
 
Newbie
20
25
3
रोसे ने कहा- “आप ने मेरा दिल जीत लिया है. अब आज की रात मैं आपके साथ बिता सकती हूँ? और पल में ही रात काटने लगी?
बाद कोमिससीनर काशिफ को अपने ऑफिस मैं बुलाता है……….
अब आगे

कोमिससिओनर के ऑफिस मैं जाते ही काशिफ ने पूछा- “जी सर, कहिए आपने मुझे बुलाया?”
कोमिससिओनर- “हाँ काशिफ मैंने सुना है की तुम एक पुराने केस मैं काम कर रहे हो वही कोला घड़ी वाला केस?”

काशिफ बोला- “इसे सर, मुझे भी एक बात अजीब लगी उस जगह के बारे मैं की लोगों कहना है, वहाँ पर एक आत्मा भटकती है जो हर किसी इंसान को मर देती है.”

कोमिससिओनर बोला- “देखो काशिफ मैं जनता हूँ की हम इन सब पर विश्वास नहीं करते, लेकिन लोगों खौफ ओर इस शहर के लोगों ने मान लिया है, की वहां किसी का साया भटक था है. मेरी मानो तो तुम ये केस को यही रहने दो.”

काशिफ को ये बात सुनते ही एक झटका लगा की ये सर क्या कह रहे है??

काशिफ ने कहा- “की सर आप प्लीज़ ऐसा मत कहिए हम पुलिस वाले है सर हमें हर केस सॉल्व करना चाहिए. अगर हमने इस केस पे ध्यान नहीं दिया टू लाखों मासूमों की जान चली जाएगी. हमें पता लगाना होगा की ये माजरा क्या है.”

कोमिससिओनर ने कहा- “उस जगह के बारे मैं बहुतों ने पता लगाया लेकिन कोई बच नहीं पाया. सब को एक ही चीज़ मिली वो थी मौत!
अब मैं तुम्हारे भले के लिए ही कह रहा हूँ आगे तुम्हारी मर्जी.

काशिफ ने कहा- “सॉरी सर लेकिन मैं इस केस पे आगे काम करूँगा.”

कोमिससिओनर ने कहा- “जैसी तुम्हारी मर्जी??”

और काशिफ वहाँ से निकल गया ओर सीधे शाम को रीना से मिलने केफे पहुंचा…

वहाँ रेणना ने पूछा- “क्या बात है??”
काशिफ ने कहा- “कुछ नहीं वो कोमिससिओनर ने कहा की अब और केस मैं काम मत करो.”

रीना ने कहा- “आख़िर ऐसा इस केस में क्या है??”

काशिफ बोला- “क्या तुम बहुत प्रेत पे विश्वास करती हो??”

रीना ने कहा- “ज्यादा नहीं”.

काशिफ ने बोला की- “यही इस केस की मोरल ऑफ थे स्टोरी है. क्या तुम कोला घड़ी के बारे मैं जानती हो?.

रीना बोली- “नहीं! पर सुना है, वो मन्हुआ जगह है. वहाँ हमेशा किसी ना किसी का खून हो जाता है”.

काशिफ बोला- ” मैं उसी केस पर काम कर रहा हूँ. पता लगाना चाहता हूँ की वहाँ कोई तो खूनी छुपा हुआ है जो शहर मैं दहसत फैलाना चाहता है”.

रीना बोली- ” जब कोमिसाईओनर मना कर रहे है तो मत पदो इस केस मैं. कितनों ने कोशिश की पर कोई सक्सेस नहीं हुआ”.


काशिफ बोला मैं ये केस लडूँगा ओर वहाँ से चला गया ओर रात को सोचते सोचते कब काशिफ की आँख लगी उसे पता ही नहीं चला. उसे नींद मैं वही सपने परेशान कर रहे थे सुबह ऑफिस जाते ही काशिफ सीट पे बैठा नींद में कल रात के सपने के बारे मैं सोच रहा था.

रामू ने कहा- “क्या हुआ सर आज आप बहुत डरे डरे क्यों है”.

एक दम से काशिफ ने कहा- “सुनो क्या मेरे से पहले किसी ने उस केस मैं काम किया था??”

रामू बोला- “जी सर करने वाले तो बहुत थे, लेकिन कोई बच्चा नहीं”..

काशिफ बोला- “तुम्हें कैसे पता??”

रामू बोला- “सर मैंने कितनों को इस केस मैं आते ओर जाते देखा ऐसे ही एक सर थे. उनका नाम राजेन्ड्रा था उनकी डेत तो पागलपन मैं ही हो गयी थी”, “लेकिन वो इस कदर इस केस की झड़ तक गये थे लेकिन पता ही नहीं चला आख़िर उनके साथ हुआ क्या था??”

शहर मैं एक नया इंस्पेक्टर आया था. उसका नाम काशिफ था.

उसे कोमिससिओनर ने ओपपोनमेंट किया ओर कहा-“सो इंस्पेक्टर काशिफ तुम इस अलीगढ़ मैं नये हो सो आज से केस स्टार्ट कर दो.”
काशिफ ने सल्यूट करके कहा- “इसे सर”. ओर अपनी कुर्सी पर बैठा ओर अपने हवलदार को कहा, “क्यों रामुआज कोई पहला केस नहीं आया”.
रामू ने कहा-“साहब कब क्या होता होता है, किसी को पता नहीं चलता हाउ.
तभी एक लड़का बागटे हुए पुलिस स्टेशन मैं आया और कहा-“सर मेरा एक दोस्त कल से गायब है.”
काशिफ ने कहा- “तुम्हारा नाम क्या है?”
उसने कहा,”मेरा नाम संजय है.” सर मेरा दोस्त कल शहर से बाहर जा रहा था. मैंने उसे मना किया था उस कोला घड़ी से मत जा पर उसने मेरी बात नहीं मानु और थोड़े देर बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया”.
काशिफ ने कहा- “हो सकता है की वो अभी रास्ते मैं हो?”
तो संजय ने कहा- “सर आप नहीं जानते जो उस जगह से गुजरा वो नहीं बच्चा.”

काशिफ ने कहा- “वॉट नॉनसेन्स?” आख़िर उस जगह में ऐसा क्या है.
 
expectations
22,435
14,668
143
wonderfull update to ye inspector is baat ka pata lagaya ki khuni hai hai kaun dekhte hain kya hota hai
 
Newbie
20
25
3
तो संजय ने कहा- “सर वहां एक प्रेत का साया है जो हर किसी को रात के उस समय जो उस जगह पे हो उसे मर देती है.

रामू ने कहा- “सर ये ठीक कह रहा है, वहां जो भी गया वापस नहीं लौटा. रात के समय?”
सर आप इस शहर में नये है पर यहाँ के निवासी क्या बारे से बड़ा बिज़्नेसमॅन भी उस जगह से गुजरने के लिए डरता है. वहाँ कई हादसे हो चुके है, लेकिन कोई नहीं बच्चा??”

काशिफ ने सोचते हुए कहा- “चलो अब इस, “कोला घारी”, “के बारे मैं जानते है. यहाँ ऐसा क्या हुआ था”.

फिर उसके बाद काशिफ ने अपने हवलदार रामू से कहा- “की यहाँ ऐसा क्या हुआ था. जिस से ये लोग इतना सहमे हुए है, की वहाँ का नाम लेते ही सब डर जाते है.”
रामू ने कहा- “साहब लोगों से कहते हुए सुना गया है की??”

सब लोग कहते हे की ये उन लोगों से सुना गया है…….अब आगे………जिनके साथ ऐसा घटित हुआ है.काशिफ बोला “देखो मैं इस मामले की टे तक जाना चाहता हूँ.” पर रामू ने ने कहा क्यों ऐसे झोखिम भरे काम मैं फँस रहे हो सर.इस से आपको ही प्राब्लम होगी ओर तभी काशिफ के मॉब की रिंग बाजी”तरीन तरीन” ओर काशिफ ने फोन उठाया ओर कहा, तुम्हें वहाँ से कुछ मिला?उधर से आवाज़ आई इसे सर हमें यहाँ एक जाली हुई गाड़ी मिली है, ओर उसमें एक जाली हुई लाश भी मिली है सर.काशिफ ने कहा ठीक है मैं वहाँ आता हूँ, ओर जाते ही काशिफ ने कहा”सही मैं अजीब जगह है”.काशिफ ने अपने जूनियर को कहा,”हाँ तो तुम्हें कहाँ मिली ये जाली हुई लाश?”जूनियर ने कहा,”सर ऐसा लगता है की यहाँ पर आक्सिडेंट हुआ है.” सर बॉडी बिलकुल जल चुकी है.काशिफ ने रामू से कहा की तुम संजय को फोन करो ओर उसे यहाँ बुलाओ कहीं ये बॉडी संजय के दोस्त की हुई तो.संजय बुलाया गया तभी संजय ने कहा सर ये गाड़ी तो मेरे दोस्त की है, आस म्‍म्म्मय्ययी गूऊदाडीत्या तुम्हें इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए था??काशिफ ने कहा! की कही ये मर्डर तो नहीं या फिर यहाँ कोई किलर तो नहीं छुपा हुआ??एक. इंस्पेक्टर ने कहा की नो सर अगर उसको मारना होता शहर मैं ना मरता फिरता.काशिफ ने कहा की हो सकता है वो इस इलाके मैं च्छुपाकर लोगों मैं दहसात फैलाना चाहता हो.एक. इंस्पेक्टर. ने कहा “सर बॉडी का क्या करे??तो काशिफ ने कहा की बॉडी को पोस्टमारतें के लिए बेझ दो ओर संजय से कहा की “कहीं इसका कोई दुश्मन तो नहीं था??”तब संजय ने कहा की नहीं सर ये तो पक्का लोंड़ियबाज़ था था इसको तो लड़की से ही फुर्सत नहीं है थी इसको.फिर काशिफ अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर आ गया ओर उसी सोच मैं पड़ गया की “आख़िर ये चक्कर क्या है उस रहस्यमाई जगह का??”

काशिफ अपनी ड्यूटी खत्म करके अपनेगर आ गया ओर उसी सोच मैं पड़ गया की “आख़िर ये चक्कर क्या है उस रहस्यमाई जगह का??”अब आगे…….तभी काशिफ के घर की घंटी बजिओर काशिफ ने डोइर खोला ओर सामने सीक लड़की काशिफ से लिपट गई.काशिफ ने कहा “श वाउ रीना तुम कब आई?”रीना ने कहा “जब तुम बसी थे” चलो अंदर नहीं बुलाओगे क्या.काशिफ ने कहा “वाइ नोट”.रीना ने कहा”मैंने सुना है की तुम इस जगह पर इंस्पेक्टर की पोस्ट पर प्रमोट हुए हो?”काशिफ- हान्ऱीन- ओर मुझे बोला तक नहीं फोन पे की तुम इस जगह नये आयएहॉ.काशिफ बोला-“चलो रेस्टौरेंट चलते है ओर काशिफ ने गाड़ी निकली ओर दोनों रेस्टौरेंट पहुंचे.”काशिफ ने कहा-“एक मिनट रुको अभी आता हूँ” ओर काशिफ टॉयलेट की ओर चला गया तभी, काशिफ के फोन की बेल बाजी फोन, “फोरेन्सिक लब से था.”डॉक्टर. ने कहा- “आदित्य की लाश में से हमें बहुत कुछ मिला है तुम कल आकर उसकी रिपोर्ट्स देख लेना.”रात को काशिफ को सपना आया उसे अजीबो गरीब डरशया दिख रहे थे,”जो उसके कान मैं गूँज रहे थे तेओर हेल्प थे हेल्प थे हेल्प कह रहे थे.” काशिफ की आँख खुली तो उसे अपना माथे पर पसीना देख कर, उसे लगा की उसे ये सब क्या दिखा?? उसकी समझ में कुछ नहीं आया ओर उसने बात को वही रफ़ा दफा कर दिया.अगले दिन….काशिफ लब की रिपोर्ट देखने गया.डॉक्टर ने बताया की, “इसकी दोनों आँखें ऐसे खुली हुई है जैसे इसने कोई बहुत ही डरावनी चीज़ देखी हो ओर इसका मुंह खुला है इसका मतलब है इसने चिल्लाने की कोशिश की होगी.”काशिफ ने कहा की,”ये मज़रा क्या है?” कुछ समझ मैं नहीं आ रहा है, लेकिन वहाँ कोई तो है जो इन सबको मर रहा है.. ओर मुझे उस जगह के बारे मैं पता लगाना होगा??


तभी एक रिंग बाजी और काशिफ ने फोन उठाया ओर काशी को पुलिस वालों ने कहा”सर फिर एक हादसा हुआ है ओर इस बार एक लड़की की डेत हुई है ओर उसके साथ एक 7 साल का बाकच्छा है जो अभी ठीक है पर बहुत डरा हुआ है.”काशिफ ने कहा-“मैं अभी आता हूँ.” काशिफ के हॉस्पिटल जाते ही वहाँ पर रामू ने कहा.रामू-“सर ये एक बाकच्छा सर ये पूरी तरीके से सही सलामत है ओर लड़की मर चुकी है”.काशिफ ने डेड बॉडी देखी तो वो पूरी तरह से खराब थी तभी,एक.इस्प. ने कह,”सर इसके पेट मैं धारदार शीशा घुसाया गया है ओर वो छोटा लड़का एक किस्सन का बेटा है ओर्व डेड बॉडी देख कर चिल्लाया औरसहार में पहुंच कर उसने हमें खबर दी”.काशिफ बोला-“मुझे उस लड़के से मिलना है. काशिफ ने उस लड़के को चॉकलेट दिया ओर कहा! “क्या तुम जानते हो की किसने किया उस लड़की का खून??”बच्चा- अंकल मैंने उसको ना उसको पेड़ पर झूलते देखा लेकिन मैंने उसे नहीं देखा जिसने उसे मारा.काशिफ ने उस बाकच्चे से बहुत जान ने की कोशिश की लेकिन बच्चे ने वही बताया जो उसने देखा था.काशिफ ने अपने हवलदार से कहा-“ये माजरा क्या है दिन पर दिन खून होते है ओर सरकार कुछ नहिकरती.”रामू ने कहा- “साहब ये कितने सलोसे चल रहा है पता ही नहीं चलता हर पुलिस वाला तो डर के मारे वहां इन्वेस्टिगेशन नहीं करता.”लेकिन काशिफ ने कहा-“मैं तो वाहंजा के ही रहूँगा ओर पता लगाउँगा की ये मज़रा क्या है?? घर आकर काशिफ थोड़ा ढीला पड़ गया था ओर जल्दी सो गौआ. वही फिर से उस्र सपने मैं दिखा जो उसने उसे दिन देखा था.तभी काशिफ एक “छीईख़” मारी, ओर वो बहुत डर गया. उसे लग रहता की, जरूर इस केस में मुझे कुछ ना कुछ तो लगता है.मुझे पता लगाना ही होगा तभी??तभी पुलिस कोमिसशनिओर का रिंग बजता है, ओर उसके बाद कोमिससीनर काशिफ को अपने ऑफिस मैं बुलाता है……….
काशिफ बोला- “क्या तुम मुझे वो सारी फाइल दिखा सकते हो, जिसमें कोला घड़ी वाला केस लड़ा गया है?”

रामू ने हंसते हुए कहा- “जी सर! फिर एक साथ फाइल के बंड्ल निकले, ओर रामू ने कहा”,”पता नहीं कब खत्म होगा ये केस??”

काशिफ बोला- “मेरे से पहले ओर किसी ने पता नहीं लगाया??”

रामू ने कहा- “सर, डर के मारे तो सब पोलिसेआले कोई तहकीकात नहीं कर रहे, ओर ये केस लावारिस ओर बेनाम बन कर रही गया है. ओर मीडिया वालों ने तो शहर को ओर भी डरा दिया है की वहां साया है जो हर किसी को मर देता है. जो विश्वास करता है वो डरता है और जो नहीं करता वो मरता है”.

काशिफ ने कहा- “मैं ये केस लडूँगा अब मैं इस जगह जाऊंगा!”

रामू ने कहा- “सर आप एक बार फिर सोच लो, वहां जाना खतरे से खाली नहीं है”

काशिफ ने कहा- “हम पुलिस वाले है. हमारा काम ही ख़तरों का काम होता है, अब ऐसे हाथ हाथ पे रखकर बैठकर किसी और खून का इंतजार करे ये मुझे कभी मंजूर नहीं. चलो अब मुझे एक फाइल्स फाइल्स दो. काशिफ ने सारी फाइल्स चेक ही तब उसे एक फाइल हाथ लगा उसमें कुछ उस जगह के बारे में उसमें लिखा था. “रॉबर्ट सीटज़ेर” और आगे पढ़ने की कोशिश की लेकिन काशिफ को कुछ नहीं समझ में आया??”

काशिफ ने कहा- “अरे ये आगे की राइटिंग समझ में क्यों नहीं आ रही??”

रामू बोला- “बहुत पुरानी फाइल्स है, सर दिमाग खराब हो जाएगा. फिर भी कुछ नहीं मिलेगा”.

काशिफ ने कहा- “चलो मैं वहां जाने की तैयारी कर लेता हूँ? और उसने कमिशनर को फोन करके छुट्टी की रिकवेस्ट की तो?”

कमिशनर ने कहा- “ठीक है तुम इस केस को हैंडिल कर सकते हो. लेकिन अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता. “इट’से युवर विश तो हैंडिल तीस केस नोट मैंने अदरवाइज़ ई टोल्ड यू”. अगर तुम्हें अब भी जाना तो तुम जा सकते हो गो अहेड”..

काशिफ के मुंह से बस इतना निकला- “थेन्क यू सर”.

और अगले दिन अपना बैग पैक करने लगा पीछे से उसे रीना ने पकड़ लिया एक चिल्लाने के साथ काशिफ ने कहा- “यू ऑलमोस्ट किल्ड में”.

रीना ने कहा- “तो क्या हो गया! पुलिस हो तुम? इतने में डर गये?”

काशिफ बोला- “देखो कुछ दीनों से मुझे एक अजीब सा डर लग रहा है”.

रीना ने कहा- “डियर अरे यू जोकिंग? पहले तो बहुत निडर बना करते थे. अब क्या हो गया?”

काशिफ बोला- “पता नहीं जब से ये साया प्रêत आत्मा वाला केस देख रहा हूँ. तब से ऐसा हो रहा है”.

रीना ने कहा- “क्या तुम अब ये केस हैंडिल करोगे?”

काशिफ ने कहा- “करूँगा! मुझे ये केस बहुत हटकर लग रहा है. मुझे लग रहा है की उस जगह कुछ ना कुछ तो हुआ है. जिससे हम एकदम अंजान है. सो वॉट दो यू मीन?

काशिफ ने बोला- “रीना अब जा रहा हूँ. मुझे अब वहां रहना होगा?”

रीना बोली- “ये क्या बोल रहे हो. वहां उसे घाटी में जाओगे. नहीं तुम वहां मत जाओ? वहां से कोई नहीं लौट के आता”.

काशिफ बोला- “प्ल्स डोंट स्टॉप में! मैं वहां से आ जाऊंगा. तुम चिंता मत करो.”

रीना बोली- “वो जगह खतरनाक है? वहां कुछ नहीं है तुम वहां मत जाओ लेकिन काशिफ ने गाड़ी में बैग रखा और वहां से निकल गया”.

रीना उदास हो गयी और डर रही थी काशिफ को खोने से.

गाड़ी अपनी तेज गति से ले जाते ही काशिफ ने जल्द ही अलीगढ़ छोड़कर मौत के रास्तो में आना शुरू कर दिया. तभी गाड़ी का ब्रेक फैल हो गया.

काशिफ को अजीब अजीब आवाजें आने लगी तभी काशिफ की गढ़ी एक जोरदार टक्कर मारी पेड़ को और सीधे काशिफ मौत के फ़हद से गिर गया……….

क्या अब काशिफ बचेगा??
या मर जाएगा और फिर वो साया काशिफ को भी नहीं छोड़ेगा??
जिसका है वो साया कोन मर रहा है वो सबको?? बाकी सब आपके कमेंट आने के बाद…..
 

Top