Fantasy great demon (Complete)

185
285
63
Chapter 5

आलोक अपनी परीक्षा समाप्त करने के बाद गुप के साथ लाइन में खड़ा होने के लिए वापस चला गया। उसके खराब promance के कारण पूरा समूह उस पर हंस रहा था। केवल एक लड़की को छोड़कर वो थी शीतल । वह समूह वो अकेली थी जो समझती थी कि उसके परिणाम वास्तव में कितने प्रभावशाली थे।

वही आलोक आ कर सीधा उसको अपना आप को घूरता हुआ पाया।

तो बाकी सब को हंसना बंद करने के लिया वो सीधा शीतल के बगल खड़ा हो गया जो उन सब में सबसे पॉवरफूल थी।

images-1-2-2-1
आलोक और शीतल को देख कर सब की गांड़ जल गई।

अब सब चुप थे।
अब आयुष ने बोलना शुरू किया।

यह परीक्षा केवल एक formality थी और realty में आवश्यक भी नहीं थी। मैं आपको अभी एक घड़ी दूंगा जो आपको हर समय अपने पास रखनी चाहिए। यह घड़ी आपके पूरे शरीर का analyze कर सकती है और आपकी पावर लेवल रैंक और आप की location और जिंदा है या नही ये बताएगा।

फिर वो कहता है आज के लिया इतना ज्ञान पेलना काफी है । कर्फ्यू 12 बजे है तब तक आपका जहा मन हो वहा गांड़ मरवा सकते है।

या तो हॉस्टल देख लो या बाहर घूम लो।

कुछ टाइम में आपकी वॉच में रूम नंबर आ जाएगा।


उसके बाद सब अपना में बिजी हो गए और आलोक ने सोचा बाहर को घूमने का फैसला किया नए परिवेश को समझने और खाने के लिया वो जा ही रहा था की उसको किसी ने बुलाया।

आलोक डर गया ।

तब उसने देखा सामने वाला अनिकेत है।

अनिकेत ने कहा मैं तुमरे साथ चलू मैं शहर का कोना कोना जानता हूं और तुमारी मदद भीं कर दूंगा।

क्या आपको कोई दिकत है अगर मैं कुछ दोस्तों को साथ लाऊं? वे रास्ते में हमसे मिलेंगे।", अनिकेत ने पूछा कि उसकी मुस्कान और भी चौड़ी हो गई है।

"एन-एन-एन- नहीं, बेशक मुझे कोई दिकत नहीं है।", आलोक ने घबराते हुए हकलाते हुए कहा।
आलोक ने मन में सोचा कि मेरी गांड़ तो नही मार देंगे।


"ठीक है तो चलते हैं!" स्कूल के गेट की ओर चलते हुए अनिकेत ने कहा।

इसने आलोक को रोमांचित कर दिया, लेकिन साथ ही साथ नर्वस भी। उसका कभी कोई दोस्त नहीं था, इसलिए वह अपने जीवन में कभी भी लोगों के साथ नहीं रहता था। अब, उसके पास आखिरकार दोस्त बनाने का मौका था।

लेकिन ये भी एक छलावा था और आलोक जब तक ये बाद समझता तब तक काफी देर हो चुकी थी।

वो अनिकेत के जाल में फस गया वो उसको वहा ले कर गया जहा नमन और उसका ग्रुप पहले से था और वहा जाते ही आलोक को मार कर बेहोश कर दिया क्यों की आलोक ने पहले से ही अपनी skill यूज कर ली थी।

और वो अब और नी उसे कर सकता था।

फिर जब उसको होश आया तो उसने देखा उसको बहोत बेरहमी से मारा गया है।

फिर नमन पास आया और कहा वो चैन मुझेको दे दो वर्ना हाल मौत से भी बुरा होगा।।

फिर उसने आलोक की सारी उंगली तोड़ी और फिर अपना ग्रुप के healer से उसको ठीक करवाया और थी पीड़ा उसको बार बार उठानी पड़ी।


लेकिन वो नमन के ग्रुप के 6 लोगो की पावर dek लिया 930, 970, 1710, 1520, 1850, और 2510 उनके पास 2 F रैंक, 3 E रैंक और 1 D रैंक था। आलोक ये देख कर और उदास हो गया ।

5 मिनट तक लगातार पिटाई के बाद वे रुके और स्थिति का जायजा लिया। आलोक की 2 पसलियां टूटी थीं और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। लेकिन इसके बाद भी उसने झुकने से इंकार कर दिया।

नमन इसको 10 बार दोहराने के बाद, उन सभी को उनकी घड़ियों से एक ही संदेश मिला।

"अब 11:30 बजे हैं, अपने छात्रावास के बाहर के सभी छात्रों को अभी वहां जाने की सलाह दी जाती है। यदि आप दोपहर 12:00 बजे तक अपने छात्रावास में नहीं हैं, तो कड़ी सजा दी जाएगी।"

"भाड़ में जाओ! तुम उस चेन को क्यों नहीं छोड़ रहे हो! इसमें में इतना महत्वपूर्ण क्या है कि आप इन सारी पीड़ा को सहन कर रहें है?" आलोक को चेहरे पर मुक्का मारते ही नमन चिल्लाया।


तुम कभी नहीं समझोगे। यह चेन मेरी सबसे बेशकीमती संपत्ति है, यही केवल एक चीज है जो मेरे मृत माता-पिता को याद करने के लिऐ है। मुझे संदेह है कि यह हार वैसे भी ज्यादा नही बिकेगा।", आलोक ने सास लेते हुए कहा।

नमन अब गुस्सा हो गया उसके फेस से धुआं निकलने लगा।

आलोक ने कहा मांदरचोद दग जाएगा क्या।

इसके नमन इतना गुस्सा था की उसने एक बार मैं चैन को पकड़ कर फेक दिया और कहा ये मेरा टाइम kharb करने के लिऐ।

नमन ने उसकी चैन को कदम से दबाने जा रहा था की आलोक ने कहा नही और उसमें जितनी ताकत थी वो लगाकर चल पड़ा रेंगते हुआ।

लेकिन तभी फिर से किसी ने उसको पीछे से वार किया।

लेकिन तब तक आलोक का हाथ चैन तक आ गया को उसके मोम डैड छोड़ कर गए थे।

इससे पहले की वो बेहोश होता उसके सामने एक संदेश आया। जो उसके अंदर से आ रहा था।

<Demon system activating>

1%

23%

69%

100%

<System activated>

<Host recognised>

और फिर उसने एक शांत और प्यारी लड़की की आवाज सुनी

"नमस्कार आलोक। मैं आपकी new demon system हूं, और मैं आपके सभी goals को पूरा करने में आपकी हेल्प करुंगी।"

बेहोश होने से पहले उसने ये word सुने। अब वो confused हो कर गाली दे कर बेहोश हो गया।
अभी इस कहानी पर ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं हैं फिर कहानी काफी रोचक लग रहा हैं। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसका मां बाप नहीं हैं सीधे शब्दों में कहें तो अनाथ हैं। जहां दुनिया में सभी के पास थोड़ा या ज्यादा पॉवर है वहीं आलोक के पास विरासत में को पॉवर नहीं हैं आगर कुछ हैं तो मृत मां बाप के यादें स्वरूप एक चेन और कुछ मार्शल आर्ट की कला खैर z दुनियां के नियम अनुसार आलोक आर्मी स्कूल पहुंच गया जहां उसका परीक्षण किया गया तो बांदा फूस निकला बस कुछ है तो मां बाप के धरोहर स्वरूप तीन मार्शल कला जिसका प्रदर्शन करने पर आयुष कुछ परभावित हों गया अब देखते है आगे क्या क्या होता है।

फैंटेसी प्रीफ्क्स के नजरिए से कहानी की आधार शिला काफ़ी अच्छा हैं पर कुछ बाते जो ध्यान देने योग्य हैं बो हैं हर वाक्य के अंत में गली जो शायद मजा को किरकिरा कर दे। गली कहानी में जचता है पर जहा उसकी जरूरत हों वहा दिया जाय तो कहानी की रोचकता ओर बढ़ जाता हैं। उम्मीद हैं आप इस बात का ध्यान रखेंगे ओर मेरे बातों का बुरा नहीं मानेंगे।
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
अभी इस कहानी पर ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं हैं फिर कहानी काफी रोचक लग रहा हैं। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसका मां बाप नहीं हैं सीधे शब्दों में कहें तो अनाथ हैं। जहां दुनिया में सभी के पास थोड़ा या ज्यादा पॉवर है वहीं आलोक के पास विरासत में को पॉवर नहीं हैं आगर कुछ हैं तो मृत मां बाप के यादें स्वरूप एक चेन और कुछ मार्शल आर्ट की कला खैर z दुनियां के नियम अनुसार आलोक आर्मी स्कूल पहुंच गया जहां उसका परीक्षण किया गया तो बांदा फूस निकला बस कुछ है तो मां बाप के धरोहर स्वरूप तीन मार्शल कला जिसका प्रदर्शन करने पर आयुष कुछ परभावित हों गया अब देखते है आगे क्या क्या होता है।

फैंटेसी प्रीफ्क्स के नजरिए से कहानी की आधार शिला काफ़ी अच्छा हैं पर कुछ बाते जो ध्यान देने योग्य हैं बो हैं हर वाक्य के अंत में गली जो शायद मजा को किरकिरा कर दे। गली कहानी में जचता है पर जहा उसकी जरूरत हों वहा दिया जाय तो कहानी की रोचकता ओर बढ़ जाता हैं। उम्मीद हैं आप इस बात का ध्यान रखेंगे ओर मेरे बातों का बुरा नहीं मानेंगे।
Aap ki baat bilkul shi hai apki advice ke liya thanku mitr🥰
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
अभी इस कहानी पर ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं हैं फिर कहानी काफी रोचक लग रहा हैं। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसका मां बाप नहीं हैं सीधे शब्दों में कहें तो अनाथ हैं। जहां दुनिया में सभी के पास थोड़ा या ज्यादा पॉवर है वहीं आलोक के पास विरासत में को पॉवर नहीं हैं आगर कुछ हैं तो मृत मां बाप के यादें स्वरूप एक चेन और कुछ मार्शल आर्ट की कला खैर z दुनियां के नियम अनुसार आलोक आर्मी स्कूल पहुंच गया जहां उसका परीक्षण किया गया तो बांदा फूस निकला बस कुछ है तो मां बाप के धरोहर स्वरूप तीन मार्शल कला जिसका प्रदर्शन करने पर आयुष कुछ परभावित हों गया अब देखते है आगे क्या क्या होता है।

फैंटेसी प्रीफ्क्स के नजरिए से कहानी की आधार शिला काफ़ी अच्छा हैं पर कुछ बाते जो ध्यान देने योग्य हैं बो हैं हर वाक्य के अंत में गली जो शायद मजा को किरकिरा कर दे। गली कहानी में जचता है पर जहा उसकी जरूरत हों वहा दिया जाय तो कहानी की रोचकता ओर बढ़ जाता हैं। उम्मीद हैं आप इस बात का ध्यान रखेंगे ओर मेरे बातों का बुरा नहीं मानेंगे।
Abhi toh sex scenes bhi aaynge mitr🥰
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
Update 6

एक सफेद कमरे में आलोक ने धीरे से अपनी आँखें खोलीं। कमरे में पर्दे थे जो उसे बाकी कमरे से अलग करते थे। वह दोनों तरफ मेडिकल टूल से घिरे बिस्तर पर लेटा हुआ था। कमरा किसी अस्पताल जैसा लग रहा था। आलोक केवल यह मान सकता था कि वह स्कूल नर्स के ऑफिस में है। उसकी यादें अभी भी धुंधली थीं कि क्या हुआ और वह इस हालत में कैसे आ गया कैसे उसके लौड़े लगे। ऐसा लग रहा था कि वह अब घायल नहीं हैं, लेकिन उसके शरीर में अभी भी इतनी बुरी तरह दर्द हो रहा था कि वह मुश्किल से चल पाएगा।
अचानक, उसने एक नरम और वही प्यारी सी आवाज आई। हमरे आलोक ने उसको पहचान नही पाया की लास्ट टाइम यही वाइस आ रही थी
"चलो कम से कम तुम जाग तो गए। अब आप 5 घंटे से सो रहे थे।" में तुमरा वेट कर रही थी। की कब तुम उठोगे।
आलोक चौंक गया। उसने अपने चारों ओर देखा, लेकिन उसे एक भी लड़की दिखाई नहीं दिया।
"हा हा हा! मैं तुमारी नई demon system हूं। मैं अब आपका एक हिस्सा हूं। यह केवल logical है कि आप मुझे नहीं देख सकते हैं।"
"तुम कौन हो?", आलोक ने कठोरता से पूछा।
"मैं रतना, पहली demon लॉर्ड हूं। मरने से पहले, मैंने demons की भावी पीढ़ियों की मदद करने के लिए अपनी soul को आपके उस चेन में बंद कर दिया था।", रतना ने कहा।
(अब system को रतना कहा जाएगा)
"तुम demon लॉर्ड हो!? और, तुम मेरे हार में बंद थी?" आलोक ने चौंक कर कहा।
"क्या तुमने ध्यान नहीं दिया कि जब तुमहारे पास वो चेन थी, तो तुम हमेशा गुस्सा या उदास हुआ बिना शांत व्यवहार करते थे। यहां तक कि जब तुम्हारे साथ सबसे बुरी, सबसे अपमानजनक चीजें हुईं, तो आपने कभी शिकायत या कुछ भी नहीं किया। वर्ना तुम बहुत गुस्सा हो जाते और मार पीट करने लगते।
और तुम्हारे पास तो पावर भी नही थी इसलिए तुम मार नी पाते और तुमको कुछ हो जाता तो में भी मार जाती इसलिए मैने तुमको बचा लिया।
आलोक उसकी प्यारी वाइस सुन रहा था।
और कहा हां एक पत्नी की तरह🤣 उसका इतना कहना था की अब रतना भी चुप हो गई।
और मन में सोची ये मादरचोद मुझे भी नर्वस कर रहा है।
इसके पहले उसकी लाइफ में कोई लड़का नही रहा।
तो ऐसी फीलिंग्स पर वो चुप हो गई।
फिर आलोक बोला में तुमको देख सकते हूं?? और किस कर सकता हूं?
हां लेकिन में नही बतूंगी की कैसे वर्ना तुम चले आओगेगे।
अब फालतू की बात बंद करो पहले तुम पावरफुल बनो।
हालाँकि अभी के आलोक को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहता था, उसे लगा कि वह बिना किसी सवाल के अपने सिर की आवाज पर भरोसा कर सकता है। शायद इसलिए कि वह अब खुद उसका हिस्सा बन गई थी।
"जब आपका चेन टूट गई, तो उसके साथ मुहर भी टूट गई।
और में आपके साथ आ गई। और आपको ही चुन लिया।
हर demon को अपना जीवन साथी चुनना पड़ता है उस टाइम मैंने नहीं चुना था इसलिए तुमको चुन लिया।
क्योंकि तुम बहुत सीधा थे और कोई भी तुमको चुटिया काट कर चला जाता है।
अब आलोक की गांड़ फट गई।
उसने कहा की क्या मेरी जीवन साथी और वो भी मेरा अंदर मतलब मैं अब अपनी जीवन साथी को देख और छू भी नी सकता।
रतना हस्ते हुए बोली अरे मैन ऐसा कब कहा तुम छू भी सकते हो फील भी कर सकते हो लेकिन अभी मैं नही करने दूंगी।
रूको में तुमको अपने से मिलवाती हूं फिर जब मुझे लगेगा तब तुमसे मिल लुंगी और बार तो हमेशा करुंगी।
आलोक ने कहा हां वो तो ठीक है लेकिन तुम बहुत बोलती हो।
उसके बाद उसके सामने सब कुछ blank हो गया और उसके सामने एक लड़की खड़ी थी।
जो रतना थी।। White dress में सुंदर सी।
सुंदर तो आलोक भी था दोनो एक दूसरे को देख रहे थे।
आलोक के मन में कई सवाल थे वो सोचा सवाल जवाब का तो टाइम मिलता रहेगा।
इस सोच पर रतना हस दी आलोक उसके पास गया और demon की तरह उसका टच किया लेकिन रतना ने उसको रोक दिया और कहा पहले demon जीवन साथी के रूप में मुझे चुनो।
आलोक ने ऐसा ही किया तब रतना ने कहा अगर पहले छू लेते तो वही मर जाते।
इससे पहले वो और कुछ कहती आलोक ने उसको अपने सीने से लगा लिया

images-1-2-2-3




और रतना क्या कहती इसके पहले की लाइफ की गलती अब वो नही कर सकती थी। वो इस पल को जी लेना चाहती थी।
ऐसा ही हुआ । लेकिन टाइम बहुत हो गया और आलोक कंट्रोल खोए उसके पहले रतना ने उसको वापिस body में फेक दिया।
और कहा बस।
अब tumri पावर पर ध्यान दे।
मैं सभी यादों को तुमारे दिमाग में डाल रही हूं इसलिए एक बड़े झटके के लिए तैयार हो जाइए।", रतना ने कहा।
अचानक, आलोक को एक भारी सिरदर्द महसूस हुआ क्योंकि सारी यादें उसके सिर में वापस आ गईं।
आलोक पागलों की तरह सास लेते हुए पसीना बहाने लगा। उसने अपने शरीर की जाँच करना शुरू कर दिया कि क्या उसे उसकी चेन है उसके पास, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
उसके दिमाग में अब बस एक ही ख्याल था। बदला।
", प्लीज शांत हो जाओ, अभी उनके खिलाफ लड़ने के लिए उतने मजबूत नहीं हो।
आलोक अब उदास हो कर लेट गया।
जो देख कर रतना से रहा नी गया।
आलोक ने अपने और रतना के बीच लगभग एक परिचित बंधन महसूस किया।
रतना ने कहा आप के बाहर की लाइफ में मेरा अलावा भी बहुत लड़की आएंगी।। अब तो खुश हो जाओ।
वो शीतल याद है।
आप मुझे मजबूत बनाने में मदद करने के करेंगे?" आलोक ने कहा।
हां। क्यों नही।
फिर रतना ने कहा आप मेरी शक्तियों के वारिस होंगे और अगले demon lord बनेंगे।
मैंने तुम्हारी पॉवर्स को एक वीडियो गेम सिस्टम की तरह डिज़ाइन किया। अभी, अगर मैं आपको अपनी सारी पावर दे दूं, तो तुम विस्फोट कर जाओगे। इसलिए, मेरी अधिक पावर्स को अनलॉक करने के लिए आपको सिस्टम को और अधिक अनलॉक करना होगा।
"मैं इस system का उपयोग कैसे करूं?" आलोक ने पूछा।
"बस एक मेनू के बारे में सोचो और यह आपके सामने दिखाई देगा।" रतना ने कहा।
आलोक ने फिर सोचा मेनू।
अचानक उसके सामने एक बड़ा नीला मेनू आ गया। वहाँ उसने देखा कि उसके पास कुछ विकल्प हैं।
-------------------------------------
Stats and skill
Quest
Crafting
-------------------------------------
फिर आलोक ने अपने मन में सोचा stats and skill
-------------------------------------
Stats:
-------------------------------------
नाम: आलोक
जाति: मानव
Level 1
XP अगले level तक 0/100
पावर level: 800
Hp: 100/100
Demon energy: 20/20
Demon energy regenerate: 10 demon energy/hour
Strength: 20
Intelligence: 20
Agility: 20
Endurance (संयम): 20
Mind: 10
Change करने के लिए उपलब्ध अंक: 6
-------------------------------------
Skill:
-------------------------------------
Sense [level 1]
User की 5 sense को बढ़ाता है
-------------------------------------
Imspect [level 1]
User को किसी भी व्यक्ति या वस्तु का जांच करने की अनुमति देता है और नॉर्मल information उपलब्ध होगी।
-------------------------------------
Demon Slash [level 1]
User की तलवार में demon energy को केंद्रित करता है और अपार शक्ति के साथ एक मजबूत नीचे की ओर attack करता है।
पावर: 1.5xa सामान्य स्लैश
लागत: 12 demon energy
-------------------------------------
Demon flash [स्तर 1]
यूजर के पैर में demon energy को केंद्रित करता है और उपयोगकर्ता को अत्यधिक गति से प्रदर्शन करने की अनुमति देता है।
प्रभाव: गति 1.5 x . बढ़ जाती है
रेंज: 1 मीटर
लागत: 8 demon energy
-------------------------------------
तुम जानते हो कि तुम्हारे पास change करने के लिए 6 निःशुल्क अंक हैं। मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि प्रत्येक स्टेट क्या करता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप इसे स्वयं समझ लें।
मुझे यह चेक करने की जरूरत है कि क्या आप मेरी पूरी शक्ति को विरासत में लेने के योग्य हैं। या नही ।
और परेशान मत होना नही होगे तो मैं आपको उस काबिल बना दूंगी।
आलोक ने पॉइंट्स को strength में 2 अंक, abigilty में 2 अंक और endurance में 2 अंक लगाने का फैसला किया।
इसी के साथ उसकी पावर 860 हो गई ।
60 डायरेक्ट बड़ गई।
रतना ने बोला तुमको daily quests पूरा करने पर 3 पॉइंट्स मिलेंगे।
उसे अपनी असली पावर को छिपाने के लिए अपनी घड़ी पर नंबर बदलने का तरीका खोजने की जरूरत थी।
अचानक, उनके विचारों को रतना ने रोक कर दिया।
और कहा
यदि अपनी शक्तियों को छिपाना एक समस्या है, तो अपने अंदर की demon energy को दबाने का प्रयास करें।
आलोक ने ऐसा ही किया और अपनी पावर को छिपा दिया सबसे और 800 ही रहने दिया।।
यह तरीका future में bahot मदद करेगा।
अब आलोक ने सास लिया और सोचा जिन जिन ने मेरे साथ बुरा किया उनको उनको मैं नही छोडूंगा।
< Alert>
<New searching >
बदला लेना
-------------------------------------
Detail:
नमन और उसके समूह से जो कुछ उन्होंने तुम्हारे साथ किया उसका बदला ले लो।
पूरा करने की शर्तें:
0/6 छात्र अपमानित
0/6 छात्र मारे गए
समय सीमा: कोई नहीं
पुरस्कार:
न्यू skill अनलॉक
+10000 xp
+50 state point
-------------------------------------
<क्या आप इस quest को स्वीकार करेंगे? >
<हां> <नहीं>
 
A open mind girl(bhabhi) with pure heart
99
165
45
Update 6

एक सफेद कमरे में आलोक ने धीरे से अपनी आँखें खोलीं। कमरे में पर्दे थे जो उसे बाकी कमरे से अलग करते थे। वह दोनों तरफ मेडिकल टूल से घिरे बिस्तर पर लेटा हुआ था। कमरा किसी अस्पताल जैसा लग रहा था। आलोक केवल यह मान सकता था कि वह स्कूल नर्स के ऑफिस में है। उसकी यादें अभी भी धुंधली थीं कि क्या हुआ और वह इस हालत में कैसे आ गया कैसे उसके लौड़े लगे। ऐसा लग रहा था कि वह अब घायल नहीं हैं, लेकिन उसके शरीर में अभी भी इतनी बुरी तरह दर्द हो रहा था कि वह मुश्किल से चल पाएगा।
अचानक, उसने एक नरम और वही प्यारी सी आवाज आई। हमरे आलोक ने उसको पहचान नही पाया की लास्ट टाइम यही वाइस आ रही थी
"चलो कम से कम तुम जाग तो गए। अब आप 5 घंटे से सो रहे थे।" में तुमरा वेट कर रही थी। की कब तुम उठोगे।
आलोक चौंक गया। उसने अपने चारों ओर देखा, लेकिन उसे एक भी लड़की दिखाई नहीं दिया।
"हा हा हा! मैं तुमारी नई demon system हूं। मैं अब आपका एक हिस्सा हूं। यह केवल logical है कि आप मुझे नहीं देख सकते हैं।"
"तुम कौन हो?", आलोक ने कठोरता से पूछा।
"मैं रतना, पहली demon लॉर्ड हूं। मरने से पहले, मैंने demons की भावी पीढ़ियों की मदद करने के लिए अपनी soul को आपके उस चेन में बंद कर दिया था।", रतना ने कहा।
(अब system को रतना कहा जाएगा)
"तुम demon लॉर्ड हो!? और, तुम मेरे हार में बंद थी?" आलोक ने चौंक कर कहा।
"क्या तुमने ध्यान नहीं दिया कि जब तुमहारे पास वो चेन थी, तो तुम हमेशा गुस्सा या उदास हुआ बिना शांत व्यवहार करते थे। यहां तक कि जब तुम्हारे साथ सबसे बुरी, सबसे अपमानजनक चीजें हुईं, तो आपने कभी शिकायत या कुछ भी नहीं किया। वर्ना तुम बहुत गुस्सा हो जाते और मार पीट करने लगते।
और तुम्हारे पास तो पावर भी नही थी इसलिए तुम मार नी पाते और तुमको कुछ हो जाता तो में भी मार जाती इसलिए मैने तुमको बचा लिया।
आलोक उसकी प्यारी वाइस सुन रहा था।
और कहा हां एक पत्नी की तरह🤣 उसका इतना कहना था की अब रतना भी चुप हो गई।
और मन में सोची ये मादरचोद मुझे भी नर्वस कर रहा है।
इसके पहले उसकी लाइफ में कोई लड़का नही रहा।
तो ऐसी फीलिंग्स पर वो चुप हो गई।
फिर आलोक बोला में तुमको देख सकते हूं?? और किस कर सकता हूं?
हां लेकिन में नही बतूंगी की कैसे वर्ना तुम चले आओगेगे।
अब फालतू की बात बंद करो पहले तुम पावरफुल बनो।
हालाँकि अभी के आलोक को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहता था, उसे लगा कि वह बिना किसी सवाल के अपने सिर की आवाज पर भरोसा कर सकता है। शायद इसलिए कि वह अब खुद उसका हिस्सा बन गई थी।
"जब आपका चेन टूट गई, तो उसके साथ मुहर भी टूट गई।
और में आपके साथ आ गई। और आपको ही चुन लिया।
हर demon को अपना जीवन साथी चुनना पड़ता है उस टाइम मैंने नहीं चुना था इसलिए तुमको चुन लिया।
क्योंकि तुम बहुत सीधा थे और कोई भी तुमको चुटिया काट कर चला जाता है।
अब आलोक की गांड़ फट गई।
उसने कहा की क्या मेरी जीवन साथी और वो भी मेरा अंदर मतलब मैं अब अपनी जीवन साथी को देख और छू भी नी सकता।
रतना हस्ते हुए बोली अरे मैन ऐसा कब कहा तुम छू भी सकते हो फील भी कर सकते हो लेकिन अभी मैं नही करने दूंगी।
रूको में तुमको अपने से मिलवाती हूं फिर जब मुझे लगेगा तब तुमसे मिल लुंगी और बार तो हमेशा करुंगी।
आलोक ने कहा हां वो तो ठीक है लेकिन तुम बहुत बोलती हो।
उसके बाद उसके सामने सब कुछ blank हो गया और उसके सामने एक लड़की खड़ी थी।
जो रतना थी।। White dress में सुंदर सी।
सुंदर तो आलोक भी था दोनो एक दूसरे को देख रहे थे।
आलोक के मन में कई सवाल थे वो सोचा सवाल जवाब का तो टाइम मिलता रहेगा।
इस सोच पर रतना हस दी आलोक उसके पास गया और demon की तरह उसका टच किया लेकिन रतना ने उसको रोक दिया और कहा पहले demon जीवन साथी के रूप में मुझे चुनो।
आलोक ने ऐसा ही किया तब रतना ने कहा अगर पहले छू लेते तो वही मर जाते।
इससे पहले वो और कुछ कहती आलोक ने उसको अपने सीने से लगा लिया

images-1-2-2-3




और रतना क्या कहती इसके पहले की लाइफ की गलती अब वो नही कर सकती थी। वो इस पल को जी लेना चाहती थी।
ऐसा ही हुआ । लेकिन टाइम बहुत हो गया और आलोक कंट्रोल खोए उसके पहले रतना ने उसको वापिस body में फेक दिया।
और कहा बस।
अब tumri पावर पर ध्यान दे।
मैं सभी यादों को तुमारे दिमाग में डाल रही हूं इसलिए एक बड़े झटके के लिए तैयार हो जाइए।", रतना ने कहा।
अचानक, आलोक को एक भारी सिरदर्द महसूस हुआ क्योंकि सारी यादें उसके सिर में वापस आ गईं।
आलोक पागलों की तरह सास लेते हुए पसीना बहाने लगा। उसने अपने शरीर की जाँच करना शुरू कर दिया कि क्या उसे उसकी चेन है उसके पास, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
उसके दिमाग में अब बस एक ही ख्याल था। बदला।
", प्लीज शांत हो जाओ, अभी उनके खिलाफ लड़ने के लिए उतने मजबूत नहीं हो।
आलोक अब उदास हो कर लेट गया।
जो देख कर रतना से रहा नी गया।
आलोक ने अपने और रतना के बीच लगभग एक परिचित बंधन महसूस किया।
रतना ने कहा आप के बाहर की लाइफ में मेरा अलावा भी बहुत लड़की आएंगी।। अब तो खुश हो जाओ।
वो शीतल याद है।
आप मुझे मजबूत बनाने में मदद करने के करेंगे?" आलोक ने कहा।
हां। क्यों नही।
फिर रतना ने कहा आप मेरी शक्तियों के वारिस होंगे और अगले demon lord बनेंगे।
मैंने तुम्हारी पॉवर्स को एक वीडियो गेम सिस्टम की तरह डिज़ाइन किया। अभी, अगर मैं आपको अपनी सारी पावर दे दूं, तो तुम विस्फोट कर जाओगे। इसलिए, मेरी अधिक पावर्स को अनलॉक करने के लिए आपको सिस्टम को और अधिक अनलॉक करना होगा।
"मैं इस system का उपयोग कैसे करूं?" आलोक ने पूछा।
"बस एक मेनू के बारे में सोचो और यह आपके सामने दिखाई देगा।" रतना ने कहा।
आलोक ने फिर सोचा मेनू।
अचानक उसके सामने एक बड़ा नीला मेनू आ गया। वहाँ उसने देखा कि उसके पास कुछ विकल्प हैं।
-------------------------------------
Stats and skill
Quest
Crafting
-------------------------------------
फिर आलोक ने अपने मन में सोचा stats and skill
-------------------------------------
Stats:
-------------------------------------
नाम: आलोक
जाति: मानव
Level 1
XP अगले level तक 0/100
पावर level: 800
Hp: 100/100
Demon energy: 20/20
Demon energy regenerate: 10 demon energy/hour
Strength: 20
Intelligence: 20
Agility: 20
Endurance (संयम): 20
Mind: 10
Change करने के लिए उपलब्ध अंक: 6
-------------------------------------
Skill:
-------------------------------------
Sense [level 1]
User की 5 sense को बढ़ाता है
-------------------------------------
Imspect [level 1]
User को किसी भी व्यक्ति या वस्तु का जांच करने की अनुमति देता है और नॉर्मल information उपलब्ध होगी।
-------------------------------------
Demon Slash [level 1]
User की तलवार में demon energy को केंद्रित करता है और अपार शक्ति के साथ एक मजबूत नीचे की ओर attack करता है।
पावर: 1.5xa सामान्य स्लैश
लागत: 12 demon energy
-------------------------------------
Demon flash [स्तर 1]
यूजर के पैर में demon energy को केंद्रित करता है और उपयोगकर्ता को अत्यधिक गति से प्रदर्शन करने की अनुमति देता है।
प्रभाव: गति 1.5 x . बढ़ जाती है
रेंज: 1 मीटर
लागत: 8 demon energy
-------------------------------------
तुम जानते हो कि तुम्हारे पास change करने के लिए 6 निःशुल्क अंक हैं। मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि प्रत्येक स्टेट क्या करता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप इसे स्वयं समझ लें।
मुझे यह चेक करने की जरूरत है कि क्या आप मेरी पूरी शक्ति को विरासत में लेने के योग्य हैं। या नही ।
और परेशान मत होना नही होगे तो मैं आपको उस काबिल बना दूंगी।
आलोक ने पॉइंट्स को strength में 2 अंक, abigilty में 2 अंक और endurance में 2 अंक लगाने का फैसला किया।
इसी के साथ उसकी पावर 860 हो गई ।
60 डायरेक्ट बड़ गई।
रतना ने बोला तुमको daily quests पूरा करने पर 3 पॉइंट्स मिलेंगे।
उसे अपनी असली पावर को छिपाने के लिए अपनी घड़ी पर नंबर बदलने का तरीका खोजने की जरूरत थी।
अचानक, उनके विचारों को रतना ने रोक कर दिया।
और कहा
यदि अपनी शक्तियों को छिपाना एक समस्या है, तो अपने अंदर की demon energy को दबाने का प्रयास करें।
आलोक ने ऐसा ही किया और अपनी पावर को छिपा दिया सबसे और 800 ही रहने दिया।।
यह तरीका future में bahot मदद करेगा।
अब आलोक ने सास लिया और सोचा जिन जिन ने मेरे साथ बुरा किया उनको उनको मैं नही छोडूंगा।
< Alert>
<New searching >
बदला लेना
-------------------------------------
Detail:
नमन और उसके समूह से जो कुछ उन्होंने तुम्हारे साथ किया उसका बदला ले लो।
पूरा करने की शर्तें:
0/6 छात्र अपमानित
0/6 छात्र मारे गए
समय सीमा: कोई नहीं
पुरस्कार:
न्यू skill अनलॉक
+10000 xp
+50 state point
-------------------------------------
<क्या आप इस quest को स्वीकार करेंगे? >
<हां> <नहीं>
Ek no update 🥰
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
Update 7

एक बार भी बिना सोचे समझे, आलोक ने हंसते हुए इस quest को स्वीकार कर लिया।

न केवल वह रतना की बदौलत अपना बदला बहुत तेजी से ले पाएगा, बल्कि ऐसा करने के लिए उसे बहुत पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह एक सपने के सच होने जैसा था।

रतना ने अब बोला ये टाइम काफी अच्छा है। और मौका भी है daily quests पूरा कर लो।


उसके बाद उसके कुछ नॉर्मल quest पूरा करने में 1 hour लग गया।

जब वो quest पूरा कर के कमरे में वापिस आया तो देखा एक नर्स उसको घूर रही है। जैसे वो कोई मुर्दा हो।


लेकिन फिर नर्स ने आलोक से कहा जाओ नहा कर आओ फिर कुछ बात करनी है।

आलोक वैसे ही किया।

और नहा कर जब वो कपड़े पहन कर आया। बड़ा सुंदर लग रहा था। एक बार को तो नर्स भी उसको देखने लगी।

फिर उसने बोला जब तुम मेरा पास आया तो तुम मौत के मुंह में थे। और लौड़े लगने वाले थे। लेकिन अभी तुम एक दम ठीक हो। क्या ये अजूबा है।


आलोक उसकी बातो को ध्यान नही दिया बिलकुल वो तो नर्स को देख रहा था।

सफेद कोट और चश्मा पहने और सुंदर सी स्माइल के साथ

आलोक ने कहा आप बहुत प्यारी दिख रही है।

फिर उसने वो सब कुछ आलोक को बताया जो कुछ हुआ था। और फिर आलोक को एक आम बिना पावर का लड़का समझ कर दया आ गई। की उसके साथ इतना बुरा किसने किया।

लेकिन आलोक ने बहाना बना दिया की उसको कुछ नी याद वर्ना ये बीच में आ जाती।

आलोक पर दया खा कर उसने उसको huge करने के लिया आगे आई।

और huge किया और आलोक के लिया ये फर्स्ट टाइम था क्युकी रतना ने उसको गांड़ पर लात मार कर भगा दिया था।

उसने वही उसको पकड़ कर किस किया जो उसकी लाइफ का फर्स्ट किस था।।

और नर्स भी कुछ कर पाती उसके पहले आलोक ने हाथ पकड़ लिया और कमर से चिपका लिया।।



images-1-2-2-4

लेकिन तभी नर्स को किसी और को आने की आहट हुई तो उसने ⚡ electric पावर use की और आलोक पीछे की और गिर पड़ा।

नर्स ज्यादा उमर की नही थी । और आलोक को घूर रही थी।

और तब से सीनियर नर्स आई और कहा क्या हुआ।

नर्स मन में अरे लौड़ी मेरी लेने वाला था तू कह रही क्या हुआ।

नर्स ने कहा इसको कुछ नी याद। ये बिना ability का है।

अब इसको जाने को बोलो नैना।

उस नर्स ने कहा।

इनका नाम नैना है। आलोक ने कहा।

और फिर आलोक को भगा दिया गया और वो भाई भी चल दिया।

रतना ने कहा ये जी ये तो आधी पट गई है। इसलिए कुछ नी हुआ वर्ना गांड़ में बॉस डाल दिया जाता।

रतना ने कहा कर को आशिकी रात होने दो फिर बताती हूं अच्छा से।

अभी एक काम करो quest completed होने पर 3 पॉइंट मिले थे उसको क्या करना है।

आलोक ने सोच विचार करने के बाद उसको endurance और strenth और agility में add कर दिया और इसी के साथ अलर्ट आया

<now power 890>
Level: 1
Power Level: 890

Strength: 23

Agility: 23

Endurance: 23

Intelligence: 20

Mind: 10


******************

फिर वो लेट नही होना चाहता था इसलिए उसने क्लास में जाने का फैसला किया।

वो क्लास में गया तो क्लास में काफी बचा थे लेकिन तभी उसको एक जानी पहचानी आवाज आई।

आलोक ! अरे आलोक! यहां आओ जगह है।

आलोक ने कहा मेरा साथ जितना भी बुरा हुआ में उसको बदला लूंगा और शुरुवात इसी से होगी।


इतना कह कर वो उसकी तरफ चल दिया।।
 
185
285
63
Update 6

एक सफेद कमरे में आलोक ने धीरे से अपनी आँखें खोलीं। कमरे में पर्दे थे जो उसे बाकी कमरे से अलग करते थे। वह दोनों तरफ मेडिकल टूल से घिरे बिस्तर पर लेटा हुआ था। कमरा किसी अस्पताल जैसा लग रहा था। आलोक केवल यह मान सकता था कि वह स्कूल नर्स के ऑफिस में है। उसकी यादें अभी भी धुंधली थीं कि क्या हुआ और वह इस हालत में कैसे आ गया कैसे उसके लौड़े लगे। ऐसा लग रहा था कि वह अब घायल नहीं हैं, लेकिन उसके शरीर में अभी भी इतनी बुरी तरह दर्द हो रहा था कि वह मुश्किल से चल पाएगा।
अचानक, उसने एक नरम और वही प्यारी सी आवाज आई। हमरे आलोक ने उसको पहचान नही पाया की लास्ट टाइम यही वाइस आ रही थी
"चलो कम से कम तुम जाग तो गए। अब आप 5 घंटे से सो रहे थे।" में तुमरा वेट कर रही थी। की कब तुम उठोगे।
आलोक चौंक गया। उसने अपने चारों ओर देखा, लेकिन उसे एक भी लड़की दिखाई नहीं दिया।
"हा हा हा! मैं तुमारी नई demon system हूं। मैं अब आपका एक हिस्सा हूं। यह केवल logical है कि आप मुझे नहीं देख सकते हैं।"
"तुम कौन हो?", आलोक ने कठोरता से पूछा।
"मैं रतना, पहली demon लॉर्ड हूं। मरने से पहले, मैंने demons की भावी पीढ़ियों की मदद करने के लिए अपनी soul को आपके उस चेन में बंद कर दिया था।", रतना ने कहा।
(अब system को रतना कहा जाएगा)
"तुम demon लॉर्ड हो!? और, तुम मेरे हार में बंद थी?" आलोक ने चौंक कर कहा।
"क्या तुमने ध्यान नहीं दिया कि जब तुमहारे पास वो चेन थी, तो तुम हमेशा गुस्सा या उदास हुआ बिना शांत व्यवहार करते थे। यहां तक कि जब तुम्हारे साथ सबसे बुरी, सबसे अपमानजनक चीजें हुईं, तो आपने कभी शिकायत या कुछ भी नहीं किया। वर्ना तुम बहुत गुस्सा हो जाते और मार पीट करने लगते।
और तुम्हारे पास तो पावर भी नही थी इसलिए तुम मार नी पाते और तुमको कुछ हो जाता तो में भी मार जाती इसलिए मैने तुमको बचा लिया।
आलोक उसकी प्यारी वाइस सुन रहा था।
और कहा हां एक पत्नी की तरह🤣 उसका इतना कहना था की अब रतना भी चुप हो गई।
और मन में सोची ये मादरचोद मुझे भी नर्वस कर रहा है।
इसके पहले उसकी लाइफ में कोई लड़का नही रहा।
तो ऐसी फीलिंग्स पर वो चुप हो गई।
फिर आलोक बोला में तुमको देख सकते हूं?? और किस कर सकता हूं?
हां लेकिन में नही बतूंगी की कैसे वर्ना तुम चले आओगेगे।
अब फालतू की बात बंद करो पहले तुम पावरफुल बनो।
हालाँकि अभी के आलोक को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहता था, उसे लगा कि वह बिना किसी सवाल के अपने सिर की आवाज पर भरोसा कर सकता है। शायद इसलिए कि वह अब खुद उसका हिस्सा बन गई थी।
"जब आपका चेन टूट गई, तो उसके साथ मुहर भी टूट गई।
और में आपके साथ आ गई। और आपको ही चुन लिया।
हर demon को अपना जीवन साथी चुनना पड़ता है उस टाइम मैंने नहीं चुना था इसलिए तुमको चुन लिया।
क्योंकि तुम बहुत सीधा थे और कोई भी तुमको चुटिया काट कर चला जाता है।
अब आलोक की गांड़ फट गई।
उसने कहा की क्या मेरी जीवन साथी और वो भी मेरा अंदर मतलब मैं अब अपनी जीवन साथी को देख और छू भी नी सकता।
रतना हस्ते हुए बोली अरे मैन ऐसा कब कहा तुम छू भी सकते हो फील भी कर सकते हो लेकिन अभी मैं नही करने दूंगी।
रूको में तुमको अपने से मिलवाती हूं फिर जब मुझे लगेगा तब तुमसे मिल लुंगी और बार तो हमेशा करुंगी।
आलोक ने कहा हां वो तो ठीक है लेकिन तुम बहुत बोलती हो।
उसके बाद उसके सामने सब कुछ blank हो गया और उसके सामने एक लड़की खड़ी थी।
जो रतना थी।। White dress में सुंदर सी।
सुंदर तो आलोक भी था दोनो एक दूसरे को देख रहे थे।
आलोक के मन में कई सवाल थे वो सोचा सवाल जवाब का तो टाइम मिलता रहेगा।
इस सोच पर रतना हस दी आलोक उसके पास गया और demon की तरह उसका टच किया लेकिन रतना ने उसको रोक दिया और कहा पहले demon जीवन साथी के रूप में मुझे चुनो।
आलोक ने ऐसा ही किया तब रतना ने कहा अगर पहले छू लेते तो वही मर जाते।
इससे पहले वो और कुछ कहती आलोक ने उसको अपने सीने से लगा लिया

images-1-2-2-3




और रतना क्या कहती इसके पहले की लाइफ की गलती अब वो नही कर सकती थी। वो इस पल को जी लेना चाहती थी।
ऐसा ही हुआ । लेकिन टाइम बहुत हो गया और आलोक कंट्रोल खोए उसके पहले रतना ने उसको वापिस body में फेक दिया।
और कहा बस।
अब tumri पावर पर ध्यान दे।
मैं सभी यादों को तुमारे दिमाग में डाल रही हूं इसलिए एक बड़े झटके के लिए तैयार हो जाइए।", रतना ने कहा।
अचानक, आलोक को एक भारी सिरदर्द महसूस हुआ क्योंकि सारी यादें उसके सिर में वापस आ गईं।
आलोक पागलों की तरह सास लेते हुए पसीना बहाने लगा। उसने अपने शरीर की जाँच करना शुरू कर दिया कि क्या उसे उसकी चेन है उसके पास, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
उसके दिमाग में अब बस एक ही ख्याल था। बदला।
", प्लीज शांत हो जाओ, अभी उनके खिलाफ लड़ने के लिए उतने मजबूत नहीं हो।
आलोक अब उदास हो कर लेट गया।
जो देख कर रतना से रहा नी गया।
आलोक ने अपने और रतना के बीच लगभग एक परिचित बंधन महसूस किया।
रतना ने कहा आप के बाहर की लाइफ में मेरा अलावा भी बहुत लड़की आएंगी।। अब तो खुश हो जाओ।
वो शीतल याद है।
आप मुझे मजबूत बनाने में मदद करने के करेंगे?" आलोक ने कहा।
हां। क्यों नही।
फिर रतना ने कहा आप मेरी शक्तियों के वारिस होंगे और अगले demon lord बनेंगे।
मैंने तुम्हारी पॉवर्स को एक वीडियो गेम सिस्टम की तरह डिज़ाइन किया। अभी, अगर मैं आपको अपनी सारी पावर दे दूं, तो तुम विस्फोट कर जाओगे। इसलिए, मेरी अधिक पावर्स को अनलॉक करने के लिए आपको सिस्टम को और अधिक अनलॉक करना होगा।
"मैं इस system का उपयोग कैसे करूं?" आलोक ने पूछा।
"बस एक मेनू के बारे में सोचो और यह आपके सामने दिखाई देगा।" रतना ने कहा।
आलोक ने फिर सोचा मेनू।
अचानक उसके सामने एक बड़ा नीला मेनू आ गया। वहाँ उसने देखा कि उसके पास कुछ विकल्प हैं।
-------------------------------------
Stats and skill
Quest
Crafting
-------------------------------------
फिर आलोक ने अपने मन में सोचा stats and skill
-------------------------------------
Stats:
-------------------------------------
नाम: आलोक
जाति: मानव
Level 1
XP अगले level तक 0/100
पावर level: 800
Hp: 100/100
Demon energy: 20/20
Demon energy regenerate: 10 demon energy/hour
Strength: 20
Intelligence: 20
Agility: 20
Endurance (संयम): 20
Mind: 10
Change करने के लिए उपलब्ध अंक: 6
-------------------------------------
Skill:
-------------------------------------
Sense [level 1]
User की 5 sense को बढ़ाता है
-------------------------------------
Imspect [level 1]
User को किसी भी व्यक्ति या वस्तु का जांच करने की अनुमति देता है और नॉर्मल information उपलब्ध होगी।
-------------------------------------
Demon Slash [level 1]
User की तलवार में demon energy को केंद्रित करता है और अपार शक्ति के साथ एक मजबूत नीचे की ओर attack करता है।
पावर: 1.5xa सामान्य स्लैश
लागत: 12 demon energy
-------------------------------------
Demon flash [स्तर 1]
यूजर के पैर में demon energy को केंद्रित करता है और उपयोगकर्ता को अत्यधिक गति से प्रदर्शन करने की अनुमति देता है।
प्रभाव: गति 1.5 x . बढ़ जाती है
रेंज: 1 मीटर
लागत: 8 demon energy
-------------------------------------
तुम जानते हो कि तुम्हारे पास change करने के लिए 6 निःशुल्क अंक हैं। मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि प्रत्येक स्टेट क्या करता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप इसे स्वयं समझ लें।
मुझे यह चेक करने की जरूरत है कि क्या आप मेरी पूरी शक्ति को विरासत में लेने के योग्य हैं। या नही ।
और परेशान मत होना नही होगे तो मैं आपको उस काबिल बना दूंगी।
आलोक ने पॉइंट्स को strength में 2 अंक, abigilty में 2 अंक और endurance में 2 अंक लगाने का फैसला किया।
इसी के साथ उसकी पावर 860 हो गई ।
60 डायरेक्ट बड़ गई।
रतना ने बोला तुमको daily quests पूरा करने पर 3 पॉइंट्स मिलेंगे।
उसे अपनी असली पावर को छिपाने के लिए अपनी घड़ी पर नंबर बदलने का तरीका खोजने की जरूरत थी।
अचानक, उनके विचारों को रतना ने रोक कर दिया।
और कहा
यदि अपनी शक्तियों को छिपाना एक समस्या है, तो अपने अंदर की demon energy को दबाने का प्रयास करें।
आलोक ने ऐसा ही किया और अपनी पावर को छिपा दिया सबसे और 800 ही रहने दिया।।
यह तरीका future में bahot मदद करेगा।
अब आलोक ने सास लिया और सोचा जिन जिन ने मेरे साथ बुरा किया उनको उनको मैं नही छोडूंगा।
< Alert>
<New searching >
बदला लेना
-------------------------------------
Detail:
नमन और उसके समूह से जो कुछ उन्होंने तुम्हारे साथ किया उसका बदला ले लो।
पूरा करने की शर्तें:
0/6 छात्र अपमानित
0/6 छात्र मारे गए
समय सीमा: कोई नहीं
पुरस्कार:
न्यू skill अनलॉक
+10000 xp
+50 state point
-------------------------------------
<क्या आप इस quest को स्वीकार करेंगे? >
<हां> <नहीं>

यहां अपडेट पुराने सभी अपडेटो से रोचक रहा कुछ तथ्य सामने आया जिससे जान पड़ता है कहानी किस और जानें वाला है और आगे आने वाले अपडेटों में बहुत से रोचक मोड़ आने वाला हैं।

रतना जो आलोक के चेन में अपना बसेरा बना रखा था अब वो बहार आ गई और आलोक के जिस्म में प्रवेष कर गई और रतना की बातो से जान पड़ता है आगे की कहानी में पुनर्जन्म का किस्सा भी सामने आने वाला हैं। रतना ने एक demon लॉर्ड है और आलोक से जुड़ी हुई है जो अगला डेमन लार्ड बनने वाला हैं लेकिन उससे पहले आलोक को कड़ी मेहनत करना होगा।
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
Update 8
आलोक उस लड़के की तरफ जा रहा था। और ये कोई और नही अनिकते था।

में उस तक जा ही रहा था की रतना ने वापिस बोला अरे अब उधर मत जाओ अभी तुम इतना पावरफुल नही हो।

और अगर किसी प्रोब्लम मैं फसे तो मुझे ही सब सही करना पड़ेगा। और में ये नही चाहती ।

ठीक है लेकिन तू फिर किस देगी।

आलोक ने कहा लो जी अब आप शर्मा भी गई।

फिर वो वहा जा कर अकेले बैठ गया।

क्युकी एक कमजोर का कोई दोस्त नही होता।

लेकिन इसके पहले की वो क्लास करता उसकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो रो रही थी।


आलोक ने चुपके से उनको देखने लगा।


ये थी डॉक्टर नैना।
जो किसी को कुछ कह रही थी।

प्लीज मेरे भाई ऐसा मत करो मेरे छोटे भाई।

कैसे भाई मैने तुम्हारे आगे भीख मांगी थी। लेकिन नही तुमने ऐसा नही किया नही दिया मुझे electric पावर की बुक।

नही अगर मैं तुमको वो बुक दे देती तो तुम

इसके पहले की वो कुछ कहती आर्मी ने उसको गिरफ्तार कर लिया।


रतना ने कहा ये क्या रण्डी रोना हो रहा था।
आलोक मैं भी तुम्हारे साथ ही गांड़ मारा रहा हूं🤣🤣🤣

चलो फिर पता करते है।

और वो लड़का क्लास में गया और आलोक उसके बगल में बैठ गया।


क्लास के टाइम पर उसने सोमू से पता किया की मैटर क्या है। Electric बुक का लालच दे कर फिर उसने जो बताया मेरी गांड़ हिल गई।


उसने बताया कि उसने अपनी cousin नैना को फसाया। उसको आर्मी चीफ की केयर के लिया रखा गया था। लेकिन मेरी abilty poison है तो मैने उसको ड्रिंक में जहर दे दिया। और अब उसको कल मौत दे दी जाएगी।




मेरी गुस्सा मैं आंख लाल हो गई की कोई अपनी सिस्टर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।

तभी कुछ notification आई

<take the revenge>

सोमू को जितनी बुरी मौत मार सकते है उतनी बुरी मौत मारो । वो रोए गिडगिड़ाए

ये task 6 hour में पूरा करे।

क्या आप ये quest accept करेंगे।

Yes or no

आलोक ने सोचा जबकि रतना ने कहा हां।

फिर notfication आई ।

Quest accepted।

आलोक ने सोमू को कहा ठीक है मिलते है फिर आज एक घंटे बाद पास में एक नदी उसके किनारे।



आलोक सीधा क्लास से निकल कर जा रहा था । की उसको काजल मिल गई।

काजल ने उसको देखा और कहा तू अभी तक जिंदा है।

आलोक ने कहा मुझे नैना से मिलना है।

रतना ने कहा शुरू हो गई तेरी लौंडियाबाजी।

काजल तेरे को समझ नही आता क्या तूने मुझे समझ क्या रखा है।

लेकिन तभी आलोक ने काजल को पकड़ कर अपने से करीब जोड़ लिया।

और अब काजल की सास तेज हो गई।

मैंने तुमको जो समझा है वो तुमको रूम पर बता दिया है।

और उसके इतना करीब पा कर उसकी आंख बंद हो गई और दोनों के होठ मिल गए।


kiss-couch


और फिर दोनो को अलग होना पड़ा।

काजल का दिमाग काम करना बंद कर दिया लेकिन उसने किसी तरह नैना से मिलवा दिया।

आलोक ने नैना को बोला टेंशन मत लेना मैं अपनी किसी भी प्रेमिका को मरने नही दूंगा।

और सीधा निकल गया नदी के किनारे ।

जहा सोमू वेट कर रहा था ।

रतना ने मन में सोचा एक बार आप इसको मार लो फिर देखो आप की 2 skill आपका वेट करेंगी।

उसने ये खुशी से कहा।

सोमू ने कहा ये मजेदार होगा है ना।

आलोक ने कहा हां ये मजेदार होगा लौड़े।



आलोक ने इतना ही कहा की सोमू को पता चल गया की आलोक ने उसको यहां लड़ने के लिया बुलाया है।

और अब दोनो फाइट की postion में आ गए।

एक तरफ सोमू ने अपने चारो तरफ poison फ़ैला दिया जो देख कर किसी को डरा दे।






3b1a88a7c2b721c5a6e3948065da2399
आलोक ने अब रतना को बोला जान सुनो ना

रतना ने कहा अब मुझे याद कर रहे हो।

वैसे मैंने आपको बताया नही जब तक मैं नही चाऊंगी तब तक आपका लौड़ा खड़ा नही होगा।(रात होने दो फिर तुमको बताती हूं हर किसी को किस करना है ना तुमको करवाती हूं)

आलोक ने कहा अरे मेरी मां चूदी पड़ी है। एक मिनट क्या कहा तुमने.....

मिलता है next update main
 
Wake Up To Reality
792
3,602
125
Update 9
उसका इतना ही कहना था की एक बार आलोक भी घबरा गया।

देखो प्लीज ऐसा मत करो । तुम मेरी पत्नी हो ना।

हां तो इसका मतलब ये तो नही है ना की तुम हर किसी के ऊपर चढ़ जाओगे।

तुम्हारे ऊपर चढ़ सकता हूं। फिर आलोक ने बोला ।

सोमू उसको देख रहा था कब से फिर वो बोला तुम्हारा दिमाग का स्क्रू ढीला है क्या खुद से कोन बात करता है बे।


फिर उसने अपनी first skill use की

Poison spider leg

वो आलोक की तरफ इतनी तेजी से बड़ी की एक बार को लग जाती और लगते ही काम तमाम हो जाता।

आलोक ने अपनी skill <demon flash > use की

और Just उसके पीछे चला गया।


और इसके पहले की वो कुछ समझ पाता की उसने अपना hidden weapon निकल कर उसके ऊपर लगा दिया।


जिससे वो बेहोश हो गया।

रतना ने कहा बच गए तुम अगर ये 1000 से ज्यादा पावर का होता तो तुम्हारा अंतिम संस्कार कर देता।


आलोक अरे मेरी हॉट हॉट वाइफ के होते हुए कोई मुझे छू भी नहीं सकता।


रतना ने फिर कहा चाहे जितना मस्का लगा लो कुछ भी नही करने दूंगी।और खिल खिलका के हस पड़ी।


उसकी उस हसी पर तो एक पल को आलोक वही खड़ा हो गया।


और फिर उसने सोचा इसका काम तमाम कर दूं पहले ।

फिर उसने उसको एक high class रस्सी से बांध दिया।

पास के नदी पर ले गया।

और पानी के कुछ बूंद उसके फेस पर मारी।

सोमू होश में आते ही छटपटाने लगा।

नही नही

आलोक में कहा अबे गंदे के लन्ड मूत थोड़ी रहा हूं चुप कर।

आलोक ने उसका चहरा पकड़ कर पास के दिवाल पर ले गया।

और तब तक मारा जब तक वह पहचाने योग नही हो गया।


उसने उसके दात और नाखून सब तोड़ दिया। फिर सोमू रो रहा था। दया की भीख मांग रहा था। सोमू के लगभग सभी दांत निकल गए थे, उसकी नाक टूट गई थी और उसके चेहरे पर कई कट और चोट के निशान से खून बह रहा था।
कोई ये नही बता सकता था की ये सोमू है। भले ही आप उसके सबसे करीबी रिश्तेदार हों।


उसके बाद उसने उस जहर का anidot लिया।
जो सोमू ने दे दिया इस झुटी उम्मीद से की क्या पता।
उसको जिंदा छोड़ दिया जाए।


बाद में उसको आलोक ने छोड़ने का डिसीजन ने रहा था।

की तभी रतना वापिस से बोली और इतनी डरवानी वाली आवाज थी सोमू का वही पेशाब निकल गया ।


आलोक सोचा अगर मैं कुछ बोलूंगा तो यू बिना मतलब मुझे भी पेलेगी और छूने भी नी देगी वो अलग ।

तुमको छोड़ दिया जाएगा पहले अपने सारे पाप को बोलो

और उसने कहा मैने जादा गलत काम नी किया ।

बस अपनी मां को मारा क्युकी उसने हमसे मुझे डाटा और यह तक की जब मैंने उसने पावर बुक और orb लेना की कोशिश की तो उन्होंने मुझे हर बार मना कर दिया।

रतना ने गुस्सा मैं कहा झूठे तूने अपनी मां को मारा क्युकी उन्होंने तेरा साथ सोने से मना किया।

इतना ही कहना था की आलोक के हाथ अपना आप उसकी तलवार पर गया जो जंग लगी हुई थी।

लेकिन तभी उसमें से लाल लाल energy आने लगी और और उसके कमर के नीचा का हिस्सा ही काट दिया।


और उसके शरीर से खून बहने लगा।

जो अपनी मां का सगा ना हुआ वो किसी और का क्या होगा । वो मर चुका था लेकिन रतना नही रुकी।
और उसके garden को अलग कर दिया।

आलोक ने अब फटी गांड़ को ठीक किया और डरते हुआ बोला जान वैसे वो मर गया।

फिर तलवार वापिस ठीक हो गई और रतना अब चुप हो गई।


तभी आलोक के system पर नोटिफिकेशन आई।

<Alert>

<Quest has completed>

<10 level up>

<You have reached the stage of evolution>

Yes or no

रतना जान ये क्या है।

तुमको पावरफुल बनाना है।

आलोक ने कहा हां
तो आपको ये करना पड़ेगा ।

फिर उसने कहा yes
 

Top