New Love Shayari

S

Sahil21

कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…​
 
S

Sahil21

तेरे इश्क में कुछ इस तरह
मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली
और मै तेरे नाम हो जाऊं..​
 
S

Sahil21

सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!!​
 
S

Sahil21

इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं,
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है ।❤️
 
S

Sahil21

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।​
 
S

Sahil21

love-shayari-15-985x1024.jpg

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!! 😘
 
Last edited by a moderator:
S

Sahil21

मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️
 
S

Sahil21

न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी… 🌹
 
S

Sahil21

कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ के सहारे कैसे बताऊं !
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहां से लाऊं !!​
 
S

Sahil21

जाने क्या ढूंढ़ती है मेरे मुस्कुराहट तुझ में,
जो तू हंसता है तो ये कमबख्त मेरे होठों पे आ बैठती है !!​
 

Top