- 2,557
- 5,867
- 143
कहाँ कहाँ से लाती हैं आप ऐसे अल्फाजों को संजो के।।समझे क्या हो नादनो, मनिशा कोई भोली ना है, बस इतना जानो ..
वो है साँपो की रानी ,कांटा मांगे ना पानी
सागर से मोती छिन ले, दीपक से ज्योति छिन ले
पत्थर से आग लगा दे, साये से रात चुरा ले
दिल में हलचल कर दे, बातों से किसको को भी पागल बना दे![]()
अच्छा है बहुतई अच्छा है।