Fantasy FIRE HUMANS adventure fantasy

Well-known member
1,167
1,335
143
..यह कहानी एक ऐसी दुनिया पर आधारित है। जो हमारी दुनिया के जैसी है।
इस कहानी में उस दुनिया के इतिहास को बताया गया है। वह इतिहास जो मिट चुका है।
जब इंसानों का जन्म नहीं हुआ था। उस समय दुनिया पर FIRE HUMANS राज करते थे। एक समय ऐसा आया। दुनिया पर ऐसे राजा राज करने लगे। जो बहुत जालिम थे। वह अपनी जनता पर अत्याचार करते थे।
उस समय दुनिया पर अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराधों का भंडार था।
उस समय एक योद्धा ने जालिम राजाओं से युद्ध किया था।
यह कहानी आधारित है उस योद्धा और उसके साथियों के मेहनत और कठोर परिश्रम करके दुनिया को जालिम राजाओं से आजाद कराया और शांति की स्थापना की।
 
Last edited:
Well-known member
1,167
1,335
143
Chapter 1
History
बहुत बहुत समय पहले लगभग इंसान के जन्म से पहले दुनिया पर राज करते थे।

अग्नि मनुष्य जिन का राजा शैतान था।

जो किसी से नहीं डरता था।

बहुत ताकतवर था।

ईश्वर का हर आदेश का पालन करता था ।

बहुत वफादार था ।

एक दिन अचानक ईश्वर ने एक हुकुम दिया जिसके वजह से शैतान को दुनिया छोड़कर जाना पड़ा ।

और शैतान दुनिया में काफी समय तक वापस नहीं आया ।

एक दिन अचानक एक खबर आई की ईश्वर की नाफरमानी करने पर ईश्वर ने शैतान को सजा दी थी ।

Fire humans अब समझ चुके थे।

शैतान वापस नहीं आने वाला है।

दुनिया के राजा की गद्दी खाली पड़ी थी।

Fire humans के बीच बातचीत होने लगी कि अगला राजा कौन बनेगा ।

बातचीत बहस में बदलती गई और देखते देखते अलग-अलग Fire humans के अलग-अलग clans बनने लगे।

सारे clan चाहते थे कि उनका चुना हुआ ही राजा बने ।

लेकिन आपसी सहमति से बात नहीं बन पाई।

सारे clan आपस में ही लड़ने लगे।

एक विशाल युद्ध शुरू हो गया।

जंग जो अग्नि मानवों ने एक दूसरे के ही साथ शुरू कर दी एक ऐसी जंग जो न कभी किसी ने देखी होगी ना सुनी होगी ना सोची होगी उस जब मैं बहुत बहुत युद्ध हुए लोगों की मौतें हुई लाशों के अनगिनत संख्या सिर्फ और सिर्फ खून और लाशें ही लाशें दिख रही थी ।

यह जंग सिर्फ इसलिए हुई। सिर्फ राजा बने के लिए हुई। कि आप कौन बनेगा अग्नि मानव का राजा । कई साल बीत गए और जंग चलती गई। फिर भी कोई फैसला नहीं हो पाया और फिर कई सालों बाद जंग से हुआ नुकसान और और अनगिनत लोगों की मौत को देखते हुए ।

सब ने मिलकर एक फैसला किया ।

अब कोई युद्ध नहीं होगा ।

जिसके पास जितना हिस्सा है उस हिस्से का वह राजा होगा । इसी वजह से दुनिया में पांच राज्यों का जन्म हुआ । पूर्व राज्य, पश्चिम राज्य, दक्षिण राज्य , उत्तर राज्य और और पांचवा राज्य सबसे ताकतवर अग्नि राज्य,

अनिल राज्य का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा था।

कई साल बीत गए।

पूरब राज्य का राजा king po han एक बहुत शक्तिशाली राजा था जिसकी एक विशाल सेना थी।

जो किसी भी दुश्मन को धूल चटा सकती थी ।

कोई भी अन्य राज्य तो उस पर हमला करने की सोच भी नहीं सकता था।

पर इसके बावजूद भी पूर्वी राज्य हमेशा दुश्मनों का निशाना बनता रहता था ।

क्योंकि राज्य में पैसे बहुत सारा था।

सोना चांदी की तादात हीरे जेवरात की तादाद बहुत ही ज्यादा थी।

जिस वजह से आसपास के देश उस पर हमला करने की फिराक में रहते थे।

पर पश्चिम राज्य की सेना और राजा के होते हुए उस पर हुकूमत करना या उस पर कब्जा करना आसान न था ।

क्योंकि पश्चिम राज को हराना असंभव था।

king Po Han अपनी राज्य की जनता के प्रति बहुत जालिम था।
वह अपनी मजे के लिए कभी-कभी गरीब जनता का शिकार भी करता था वह अपने राज्य के गरीब लोगों को जानवरों से भी बदतर समझता था ।

कभी कभी अपने शौक के लिए गरीब लोगों के हाथ मैं हथकड़ियां लगवा कर एक बड़ी मैदान में छुड़वा देता था और खुद घोड़े पर बैठकर तलवार लेकर उनकी गर्दन को काटने की कोशिश करता था ।

King Po अपनी जिंदगी में खुद कभी युद्ध नहीं किया उसको संभल कर तलवार चलाना भी नहीं आता था ।

पर उसकी सेना जो बहुत ताकतवर थी।

वह हर किसी भी विरोधी को खत्म करने में काबिल थी ।

जब दूसरे राज्य उसको समझाते थे ।

जनता के साथ इतना बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए।

King Po को कोई फर्क नहीं पड़ता था।

बाकी राज्य King Po Han से जंग नहीं करना चाहते थे।

इसीलिए उसकी बातों में हां में हां मिलाया करते थे।

वह जानते थे कि वह युद्ध नहीं जीत सकते है ।

दूसरी तरफ जब पूर्वी राज्य के राजा Ron William को पता चलता है की South kingdom के राजा Po Han इतना जालिम और क्रूर है।

तो वह South kingdom जनता का दुख बर्दाश्त ना कर सका उसकी आंखों से समुंदर की तरह आंसू बहने लगे तो उसने फैसला किया कि वह South kingdom की जनता को उसके क्रूर राजा से आजादी दिलाएगा ।

उसने अपने सेनापति को आदेश दिया ।

सेना को तैयार कर दिया जाए हम युद्ध करेंगे South kingdom के राजा के साथ तभी दरबार में एक सिपाही आता है और कहता है।

महाराज राजकुमार आ चुके हैं।

राजा पूछता है ।

वह कहां है।

सिपाही कहता है ।

वह दरबार में आ रहे हैं।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
Chapter 2
HERO'S ENTRY
दरबार में कोई आ रहा है ।

शाही पोशाक पहना हुआ है ।

उसके हाथ में एक स्कैली नाम की तलवार है . दरबार में आते ही कहता है ।

पिताजी मे वापस आ गया।

वो कोई और नहीं ईस्ट राज का राजकुमार जेम्स विलियम हैं।

उसकी सुंदरता को देखकर दरबार के सभी दरबारी मन मोहित हो जाते हैं।

राजकुमार पहली बार अग्नि राज्य गए थे।

वहां के प्रधानमंत्री ने खुद उनका स्वागत किया था।

और अब वह 30 दिन के बाद वहां से लौट के वापस आए है। उनके चेहरे की चमक देख कर ऐसा लग रहा था।

जैसे वो अपने काम में कामयाब हो गए है।

तभी राजकुमार कहते है। पिताजी मैं अपने काम में सफल रहा हूं जैसा मैं चाहता था।

वैसा ही हुआ था और तेजी से भागते हुए राजा की तरफ जाता है ।

सीधा जाकर राजा की गोदी में बैठ जाता है।

राजकुमार अभी सिर्फ 5 साल के हैं और उनकी इच्छा थी।

दुनिया के सबसे बढ़िया पार्क में घूमने की अग्नि राज्य की राजधानी में स्थित है।

तभी एक दरबारी कहता है।

राजाजी अग्नि राज्य के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध है ।

अगर हम अग्नि राज्य से मदद मांगे तो अग्नि राज्य हमारी जरूर मदद करेगा और वो एक बहुत शक्तिशाली देश है।

पांच राज्यों में से सबसे शक्तिशाली राज्य जिसकी शक्ति की सीमाओं का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है ।

तो हम शायद बिना जंग किए ही अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं।

तभी राजा जवाब देता है ।

यह बात तो सच है अग्नि राज्य से हमारे बहुत अच्छे संबंध है।

मगर वह कभी भी South kingdom से जंग में हमारी कभी मदद नहीं करेगा।

क्योंकि अग्नि राज्य का राजा एक स्वार्थी राजा है।

उसके लिए सिर्फ उसकी प्रजा ही सब कुछ है।

किसी दूसरे देश से जंग नहीं करना चाहता है।

जब तक उसके राज्य पर कोई हमला ना करता है ।

या जब तक उसे कोई चुनौती ना दे।

इसलिए हम अग्नि राज्य से मदद नहीं मांगेंगे और खुद ही साउथ राज्य को हारआएं गे।

माना साउथ राज्य के पास विशाल सेना है मगर हमारी सेना में जादूगर और ताकतवर सैनिक भरे पड़े है और हमारे जनरल खुद अकेले ही हजार सिपाहियों को हराने की क्षमता रखते हैं । और वह बहुत अच्छी रणनीति बनाते है।

इसीलिए हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।

जैसे ही जंग की तैयारी हो जाएगी हम जंग शुरु कर देंगे।

राजा जंग की सारी जिम्मेदारी जनरल को सौंप देता है और जल्दी तैयारी करने को कहता है।

30 दिन के बाद।

जनरल राजा को बताता है।

राजाजी सारी तैयारी कर ली गई है ।

आपका आदेश मिलते ही हम जंग शुरू कर सकते हैं।

राजा पूछता है

हमारे पास कितने सिपाही हैं।

जनरल हमारे पास 20,000 सैनिक है और 4000 ड्रैगन सवार सैनिक हैं

600 जादूगर हैं

500 अग्नि शक्ति के माहिर कमांडर है ।

राजा पूछता है।

साउथ राज्य के पास क्या है।

जनरल सूत्रों से पता चला है।

उनके पास 50000 सिपाही है और बाकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

हो सकता है पूरी सेना 100000 से भी ज्यादा हो

लेकिन ज्यादातर किसान और आम नागरिक है।

राजा ठीक है हमें जंग शुरू कर देनी चाहिए हम कल ही हमले के लिए निकलेंगे।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
Chapter 3
THE WAR
South Kingdome के राजा Po Han को पता चलता है की EAST KINGDOME के राजा एक बहुत बड़ी सेना लेकर युद्ध के लिए आ रहा है।

Po Han हंस कर कहते हैं। क्या जमाना आ गया है। गधा शेर को हराने के लिए सेना लेकर आ रहा है और हंसने लगता है।

दरबार में बैठे सारे दरबारी भी हंसने लगते हैं।

King Po Han उसी वक्त जनरल को आदेश देता है।

जनरल Le Don बैठे क्या हो general जंग की तैयारी करो ।

हम बताएंगे उस King Williams को एक चूहा कभी शेर का शिकार नहीं कर सकता है।

General Le don कहता है।

King East kingdome की सेना हमारी सेना के मुकाबले बहुत छोटी सी है। मगर हमें पता चला है। कि उनकी सेना बहुत ताकतवर सैनिकों और Dragons और खतरनाक हथियारों से भरी पड़ी है ।

वह दुनिया की सबसे ताकतवर तीसरी सेना है।

King Po Han कहता है।

तो क्या हुआ हमारी सेना भी दुनिया में दूसरे नंबर पर आती है। हमने अच्छे-अच्छे को धूल चटा दी है। तो वह किस खेत की मूली है। हम उसकी अकल ठिकाने लगा देंगे। हम दुनिया को बता देंगे?

हमें चुनौती देने वाले का क्या अंजाम होता है।

हम King William को ऐसी मौत देंगे?

जो सदियों तक याद करी जाएगी और जोर जोर से हंसने लगता है।

दूसरी तरफ King Ron William अपनी सेना लेकर निकल चुका है।

वह General Othello से कहता है।

हम कहां से हमला शुरू करेंगे।

General Othello कहता है।

King हम पेहले South Kingdom कि Zen City पर हमला कर के उसे अपने कब्जे में लेंगे और फिर सीधा Capital पर हमला करेंगे।

King Ron William पूछता है।

हमें Zen City पहुंचने में कितना समय लगेगा?

General Othello :हमें सिर्फ 5 दिन लगेंगे।

दूसरी तरफ Pon Han महल में।

जनरल Le Don King Po Han को बताता है।

King East kingdome की सेना को पहुंचने में 5 दिन का समय लगेगा और हमने उनकी सारी सेना की जानकारी भी निकाल ली है ।

उनके पास कौन-कौन से हथियार है।

सारी जानकारी इस प्रकार है।

उनके पास 20,000 सैनिक है और 4000 ड्रैगन सवार सैनिक हैं।

600 जादूगर हैं।

500 अग्नि शक्ति के माहिर कमांडर है।

King Po Han कहता है।

बस इतनी सेना लेकर King Ron William आ रहा है?

General Le don : बस इतनी ही सेना लेकर आ रहा है।

राजा कहता है।

बस इतने से सैनिक लेकर वह सोचता है?

वह हमें हरा सकता है?

क्या वो पागल है?

General Le don : नहीं।

General Le don : King पता चला है?

King William बहुत ही अक्लमंद King है।

वह कुछ सोचकर ही हमला करने आ रहा है।

King Po Han: ठीक है।

अगर तुम कहते हो कि वह बहुत अक्लमंद है।

तो एक ऐसी रणनीति तैयार करो जो उसके हर हमले को बेकार करने में कामयाब हो। हमें हर हाल में जीतना है।

5 दिन पूरे हो चुके हैं।

दोनों सेनाएं युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। दोनों सेना एक दूसरे के आमने सामने आकर खड़ी हो गई है।

जंग शुरू होने ही वाली है।

चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है।

देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है?

जैसे तूफान के आने से पहले सन्नाटा हो।

तभी राजा Williams जनरल Othello Carnel को आदेश देता है।

शुरू करो
 
Well-known member
1,167
1,335
143
4 1st day of War
King Ron के आदेश अनुसार

General Othello Carnel हमला शुरू करता है।

dragons अपनी आग से हमला करना शुरू कर देते हैं।

देखते ही देखते एक भयानक आग का समुंदर सा बन जाता है। उस समुंदर में South kingdom की सारी सेना डूब जाती है ,हजारों सैनिक मारे जाती है और हजारों की संख्या में घायल होती है।

यह बात King Po han को पता लगती है।

उसके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है।

वह बहुत घबरा जाता है।

वह कहता है?

ऐसा कैसे हो सकता है।

हमारी सेना बहुत ही विशाल है।

हमारी सेना के 4000 सैनिक से ज्यादा पहले हमले में घायल हो गए और मारे गए और तो East kingdome कि सेना को कुछ भी असर नहीं हुआ है।

मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है।

जैसी हमारी विशाल सेना उनके लिए मक्खियों का झुंड है।

King Po Han : अब मैं क्या करूं।

अगर इसी तरह चलता रहा तो शायद हम हार सकती हैं।

General तूने तो कहा था।

हम आसानी से जीत जाएंगे। यह क्या हो रहा है।

कुछ कर नहीं तो मैं तेरी गर्दन काट के कुत्तों को खिला दूंगा।

General Le don माफ करना King मुझसे कुछ गलती हो गई। मैंने East kingdome की सेना को कम समझने की गलती कि थी।

मुझे माफ कर दीजिए।

मगर King अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी ।

मैं जल्दी ही कुछ करता करूंगा।

commander Do Ma कहां है।

Do Ma : General आपने मुझे बुलाया।

General : Do Ma जल्दी जादूगरों की एक टुकड़ी लेकर जाओ और Dragons पर जवाबी हमला करो।

East kingdome को दिखा दो।

South kingdome की सेना ईट का जवाब पत्थर से देने की ताकत रखती है।

जाओ।

Do Ma ठीक है।

मैं अभी जाता हूं ।

Do Ma जंग मैदान में 4000 जादूगरों को लेकर जाता है।

Do Ma के आदेश पर 4000 जादूगर एक साथ मिलकर अपने जादू से एक बड़ा विशाल हवा का एक बवंडर बना देते है।

हवा के बने हुए विशाल बवंडर के कारण dagons को बहुत चोट लगती है और Dragons कमजोर हो जाती हैं। वह अब हमला करने के काबिल नहीं रहते है।

यह देख कर general Othello Dragons को पीछे हटने का आदेश देते हैं।

और पैदल और गुड़ सवारों सिपाहियों को हमला करने का आदेश देते हैं।

General का आदेश मिलते ही पैदल, घुड़सवार हमला शुरू कर देते है , गाजर मूली की तरह South kingdom की सेना को काटते हुए मात्र आधे घंटे में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर लेते है और तेजी से महल की तरफ बढ़ने लगते हैं।

यह बात king po han को पता चलती है।

Po Han घबरा जाता है ।

Po Han : अरे मेरा निकम्मा General कहां मर गया है।

general: King

PO HAN: क्या जी King तू अपना काम कर तेरा काम है?

मेरी रक्षा करना और इस kingdom पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना। मगर तू यहां बैठा है। बताओ क्या करेगा।

king Ron मुझे मारने आ रहा है।

कुछ कर।

वरना वह मुझे मार देगा।

जल्दी भेज।

और सेना भेज।

वरना वह मुझे मारने के लिए यहां आ जाएगा।

General: King बिल्कुल भी मत घबराइए।

हम आसानी से जंग जीत जायेंगे ।

Po Han: तू बताएगा।

मैं कैसे ना घबराओ East kingdome कि सेना हमारी सेना को मारते हुए महल की तरफ आ रही है ।

भला मैं कैसे ना घबराओ।

general: King यह मेरी बनाई हुई रणनीति है।

वह समझ रहे हैं?

हम बहुत कमजोर है और हमारी सेना को बहुत आसानी से मारते हुए हमारी तरफ आ रहे है। मगर उन्हे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है?

जो सैनिकों को वह मार रहे है?

तो सिर्फ किसान हैं।

जो सिर्फ सेना के कपड़े और कुछ बेकार हथियार लेकर उनके सामने खड़े हैं।

general Le don : हंसते हुए कहता है।

वह पागल समझ रहे है?

हम उनसे हार रहे हैं।

वह नहीं जानते हमने तो अभी जंग शुरु भी नहीं की है।

तभी दूसरी तरफ जंग के मैदान पर अचानक से धमाके होने लगते है , और उन धमाकों की वजह से दोनों देशों की सेनाएं बहुत घायल हो जाती है , हजारों सैनिक मारे जाते है और हजारों घायल हो जाते है।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
5 first day part 2 of war
जंग के मैदान में।

अचानक से धमाके होना शुरू हो जाती हैं और धमाकों के कारण चारों धूल के बादल फैल जाता है।

कुछ समय बाद धूल उड़ जाती है और जंग का मैदान साफ साफ दिखाई देता है।

जंग का मैदान देखने से प्रतीत होता है जैसे लाशों के ढेर में कुछ लोग जीने की कोशिश कर रहें हैं उनकी हालत भी बहुत गंभीर है और हजारों सिपाही मारे जा चुके हैं और यह बहुत दुखदाई है कि दोनों ही सेनाओं के सिपाहियों को बहुत नुकसान हुआ है जिसमें बहुत सारे सिपाहियों की मौत हो गई है।

तभी दूसरी तरफ king Po Han के महल में।

general Le Don हंसते हुआ कहता है।

कि मैंने पहले ही जंग के मैदान में विस्फोटक लगा रखे थे जो फट चुके होंगे और उनके फटने से East kingdom's के सपने भी फट गए होंगे।

इस वक्त तो वह अपनी सैनिकों की लाशों को देखते हुए आंसू बहा रहे होगे वह समझ गए होंगे कि हमें हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

यह बात सुनकर king Po Han बहुत जोर-जोर से हंसने लगता है और कहता है वाह मेरे General मुझे तुझसे यही उम्मीद थी ।

बता तुझे क्या चाहिए आज मैं इतना खुश हूं कि तू जो कहेगा मैं वह तुझे वह दे दूंगा।

General - मुझे कुछ नहीं चाहिए

वहीं दूसरी तरफ जंग के मैदान में।

लाशों के ढेर पड़े हुये थे।

General Othello Carnel कहता हैं।

South kingdome का king इतना नीचे गिर सकता है सैनिकों को मरवा सकता है।

यह तो अच्छा हुआ कि king Ron William ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था इसीलिए मैंने सेना को पीछे हटने का आदेश दे दिया था और जादूगरओ से कहकर एक परछाई बनवा ली थी जो बिल्कुल सैनिकों की तरह ही दिख रही थी ।

यह बात मेरे समझ में भी नहीं आई कि South kingdom कि सेना कैसे गायब हो गई ।

उन्होंने यह कैसे किया होगा।

तभी king Ron कहता है ।

General वह South kingdom सेना नहीं थी ।

General - क्या king पर ऐसा कैसे हो सकता है

king- यह पूरा मेरा प्लान था जब मैंने तुम्हें बताया कि यह कोई साजिश लगती है या कोई जाल लगता है

तभी तुम्हारे जाने के बाद comander subaru तुम्हें ढूंढ रहा था तुम ना मिलने पर उसने मुझे बताया जंग के मैदान में जो दुश्मन राज्य के सैनिक हैं वहां के सैनिक नहीं है बल्कि आम गरीब जनता है जो संभलकर युद्ध करना भी नहीं जानती है। और उसने बताया कि उसे लगता है कि यह South kingdom कोई जाल है ।

उसी वक्त समझ गया था ।

South kingdome का king जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है और इस बार वह अपनी जनता को ही मरवाने वाला है ।

तभी मैंने और subaru ने अपनी सारी शक्ति का इस्तेमाल करके south kingdom की सारी सेना को यहां से South kingdom की पहाड़ी जंगल में भेज दिया।

इस में बहुत mana power की जरूरत थी जिसके कारण मैं काफी कमजोर हो गया हूं । मगर फिक्र की कोई बात नहीं मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा।

और हां Subaru बहुत कमजोर हो गया है वह अभी आराम कर रहा है मगर हमें यह बात का ध्यान रखना होगा कि अब तो अब शुरू होगी वह अपनी असली सेनाओं को लेकर अभी हम पर हमला करेंगे हमें तैयार रहना होगा।

Subaru Carnel East kingdome का सबसे ताकतवर और शक्तिशाली comander और General Othello का बेटा दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक और EAST KINGDOME मैं king Ron के बाद सबसे ताकतवर शख्स है

SUBARU CARNEL
 
Well-known member
1,167
1,335
143
Yar ye samaj nahi ata kiya likha he
This story is based in such a world. Which is like our world.
The history of that world is told in this story. The history that has been erased.
When humans were not born. At that time FIRE HUMANS used to rule the world. Once upon a time it came. Such kings started ruling the world. who were very cruel. He used to torture his people.
At that time the world was a storehouse of tyranny, corruption and crimes.
At that time a warrior had fought with the bloodthirsty kings.
This story is based on the hard work and hard work of that warrior and his companions, liberated the world from the cruel kings and established peace.
 

Top