Fantasy FIRE HUMANS adventure fantasy

Well-known member
1,167
1,335
143
6 first day part 3 of war
East Kingdome की सेना मैदान में खड़ी है और अगले आदेश का इंतजार कर रही है ।

मैदान में शांति का माहौल है ।

South kingdom के सैनिक तो मानो गायब ही हो गए हैं।

और सूरज भी जाने वाला है।

General Othello : सोच रहा है ।

South kingdom को क्या हुआ है वह अपना सुरक्षा भी नहीं कर रहे हैं।

कुछ गड़बड़ तो जरूर है।

General Othello : सेना को आदेश देता है कि अगले आदेश तक सतर्क रहें ।

और खुद जाकर King Ron से बात करने जाता है ।

General Othello : General Othello king को सारी जानकारी देता है। और पूछता है आगे हमें क्या करना चाहिए।

King Ron : General Othello तुम्हे क्या लगता है हमें क्या करना चाहिए ।

General Othello : हमारी सेना इस समय काफी थक चुकी है और उसे आराम की बहुत जरूरत है ।

मगर दूसरी तरफ South Kingdom अपना सुरक्षा भी नहीं कर रहा है ।

इसका मतलब वह कोई चाल चल रहा है।

या फिर से कोई जाल बिछाया होगा।

और रात का समय भी होने वाला है।

अगर हम अभी हमला शुरू करते हैं तो इस के संभावना ज्यादा है। कि हम जाल में फंस सकते हैं।

इसीलिए हमें रुक कर सुबह हमला करना चाहिए।

King Ron : ठीक है सुरक्षा कवच और सुरक्षा के सारे बातों पर ध्यान जरूर देना ।

General Othello : ठीक है।

General Othello : सैनिकों को आदेश देता है कि हम आज रात में इसी जगह रुकेंगे और तुम लोग आराम कर सकते हो।

और जादूगर को आदेश देता है ।

एक ताकतवर सुरक्षा कवच बनाने के लिए।

कमांडो को आदेश देता है सुरक्षा के सारे इंतजाम पर नजर रखने के लिए।

रात हो गई है सारे सैनिक आराम कर रहे हैं।

तभी अचानक से आसमान से आग के गोलों की बारिश होना शुरू हो जाती है।

चारों तरफ धुआं फैल जाता है और आग फैल जाती है और कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता है।

दूसरी तरफ South kingdom में ।

king Po han : अरे मेरा निकम्मा General कहां मर गया था।

General Le don : King मैं जंग के मैदान के हालात जानने गया था।

Po Han : तो बता क्या चल रहा है वहां पर क्या हुआ सब मर गए।

General Le don : नहीं वह बहुत चालाक है उन्होंने अपनी सेना पहले ही हटा ली थी और फिर हमारे धमाकों से बच गए।

पर वो काफी थक चुके हैं। हम पर रात में हमला करने की गलती नहीं करेंगे ।

King Po Han : तू आराम करेगा।

जा उनके ऊपर हमला कर और एक एक को चुन चुन के मार डाल और और दुनिया को बता दे।

South kingdom पर हमला करने वाले का क्या अंजाम होता है ।

General Le don : king जैसा आप कहें ।

General Le don सोचता है।

कि मैंने पहले ही हमला करने का आदेश दे दिया है ठीक आधी रात को जब East kingdom की सेना सपने देख रही होगी ।

उसी वक्त उन पर आग के गोलों की बारिश होने लगेगी ।

जो हमारे जादूगर करेंगे। और उन्हें पता चलने से पहले ही वह सब मर जाएंगे।

यह सोचते हुए वह बहुत खुश होता है। खुशी के मारे उसके मुंह से हंसने की आवाज निकल आती है।

king Po Han : अबे अलसी General हंसना बंद कर और जल्दी जा।

General Le don : जैसा आप कहें king

दूसरी तरफ जंग के मैदान में।

सारे आग के गोले East kingdom की सेना के ऊपर गिर चुके हैं ।

मगर सुरक्षा कवच को कुछ भी नहीं हुआ और सारे सैनिक सुरक्षा कवच के अंदर सुरक्षित हैं।

General Othello : सभी सिपाहियों से शांत रहने को कहता है ।

और जादूगर से सुरक्षा कवच को और मजबूत बनाने को कहता है।

जादूगर अपना सारा जादू लगाकर सुरक्षा कवच को मजबूत कर देते हैं ।

अचानक तभी सुरक्षा कवच पर पत्थरों की बारिश होने लगती है जादूगर पूरी ताकत से सुरक्षा कवच को बचाने में लगे हुए हैं

पूरी रात भर सुरक्षा कवच पर हमले होते रहते हैं।

सुबह होने से 1 घंटे पहले सुरक्षा कवच टूटने लगता है। सारे जादूगरों की जादू लगभग खत्म हो गया है और वह एक-एक करके बेहोश होने लगते हैं ।

कवच किसी भी पल टूटने वाला है।

तभी King Ron William अपनी Mana power इस्तेमाल करके सुरक्षा कवच को मजबूत कर देता है। और General से कहता है। हम सुबह की पहली किरण के साथ हमला करेंगे।

सैनिकों को तैयार होने को कह दो।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
7 second day of War
East kingdome की सेना सुरक्षा कवच के अंदर पूरी तरह तैयार हो चुकी है हमला करने के लिए।

धमाके रुक जाते हैं और धूल के बादल हट जाती है।

सुरक्षा कवच के बहार Soult kingdom की विशाल सेना खड़ी है और इंतजार कर रही है सुरक्षा कवच के हटने का ताकि वो हमला कर सकें East kingdom की सेना के पर।

king Ron सुरक्षा कवच के पीछे का रास्ता खुलता है।

East kingdome के 5 Comander अपनी अपनी सैनिक टुकड़ियों को लेकर पीछे के दरवाजे से निकल कर सामने की तरफ South kingdom की सेना पर हमला करते हैं।

East kingdome की Dragons सेना को control करते हैं

5 commander of Dragon Army

1 Comander Darcy

2 Comander Ruizen

3 Comander Ranco

4 Comander Benzo

5 Comander minyan

commanders Dragons सेना के साथ हमला कर देते हैं।

और लगातार आग के गोलो से हमले शुरू कर देते हैं।

धमाकों के कारण मैदान में धूल के कण हवा में मिल जाते हैं ।

जिसके कारण कुछ भी दिखाई नहीं देता है।

इसी का फायदा उठाते हुए King Ron William सुरक्षा कवच हटा देता है।

रक्षा कवच हटते ही East kingdom की सेना धूल के बादलों में से निकलते हुए South kingdom सेना कि ऊपर हमला कर देती है।

जब धूल के बादल हटते हैं।

पंख वाले घोड़ी पर सवार Subaru Carnel अपना सबसे ताकतवर हमलो में से एक हमला fires sword lightmeaning speed fire flash नाम का हमला करता है।

इसके कारण South kingdom के सारे जादूगर मारे जाते हैं।

Subaru Carnel ने यह हमला सिर्फ जादूगरों को मारने के लिए किया था ।

General Othello Carnel अपनी सेना के साथ South kingdom सैनिकों को मारते हुए जा रहे हैं।

South kingdom विशाल और ताकतवर सेना जिसको सबसे जिसको विश्व की सबसे विशाल ताकतवर सेनाओं में से एक कहा जाता है ।

वह भी कुछ भी नहीं है East kingdom का king Ron William और East kingdom सैनिकों के हौसले के आगे।

कुछ ही देर में South kingdom की सेना को हराकर South kingdom के शहर Zen City किले के पास पहुंच जाती है ।

दूसरी तरफ

जब यह बात king Po Han को पता चलती है ।

king Po Han : मेरे कामचोर General तू यहां बैठा है।

वहां East kingdom सेना Zen City के किले तक पहुंच गई है। तू तो कह रहा था।

यह सब तेरे हिसाब से चल रहा है।

अब बता तेरा मतलब यह था।

King Ron William South kingdom पर कब्जा कर ले।

मैं तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा।

General Le don : माफ कीजिए king Po Han मेरा अंदाजा गलत निकला मैंने सोचा था ।

East kingdom के

20,000 सैनिक, 4000 ड्रैगन सवार सैनिकों,

600 जादूगरों और

500 अग्नि शक्ति के माहिर Comander को हमारे 40000 सैनिक , 2000 जादूगर और 800 Comander आसानी से हरा देंगे।

पर मैं गलत था।

वह बहुत ताकतवर हैं।

मेरी गलती थी उन्हें कम समझने की अब ऐसा नहीं होगा।

मैं East kingdom को Zen City पर कब्जा नहीं करने दूंगा।

King एक और मौका चाहिए।

king Po Han : ठीक है ।

अब इस बार गलती मत करना और जाकर दिखा देना South kingdom की असली ताकत क्या है।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
8 third day of War ( capture of zen City )
जंग का तीसरा दिन हो चुका है ।

East kingdome की सेना Zen City के किले के सामने खड़ी है।

Zen City का किला एक बहुत विशाल किला है ।

इस किले के अंदर गरीब और अमीर लोग रहा करते हैं।

पर गरीब लोग नौकरों की तरह रहते है ।

जो ज्यादातर अमीरों के नौकर हुआ करते है।

उनकी कोई इज्जत नहीं करता है ।

उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जाता है ।

अमीर लोग उन्हें अपने पैरों की जूती समझते है ।

जैसा चाहे वैसा सुलूक करते है ।

zen City एक बहुत खूबसूरत शहर है ।

जो एक सुरक्षित किले के रूप में बना है ।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है ।

शहर की चारों तरफ बड़ी-बड़ी दीवारे है।

और सिर्फ दो दरवाजे है।

दोनों ही दरवाजे बहुत महत्वपूर्ण है।

एक दरवाजा राजधानी की तरफ है।

और एक दरवाजा बाहरी इलाके की तरफ है।

कोई दूसरे देश का नागरिक अगर South kingdom की राजधानी जाना चाहे तो उसे Zen City होकर जाना पढ़ता है।

क्योंकि सिर्फ एक ही रास्ता है राजधानी जाने का Zen City के बाहरी दरवाजे से जाकर दूसरे दरवाजे से निकलना।

असल में Zen City एक दीवार है । जो राजधानी की सुरक्षा करती है।

Zen City हर तरह की सुख सुविधाएं है। वहां दुकानी है।

बड़ी-बड़ी इमारतें है ।

हर तरह का सामान मिलता है ।

Zen City South kingdom सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है ।

General Le don इस बार कोई गलती नहीं होने दे सकता था।

इसीलिए वह खुद सेना की कमांड संभालता है।

ताकि इस बार कोई गलती ना हो।

general Le don खुद zen City में आ गया है।

चारों दीवारों को सुरक्षा घेरा बढ़ा देता है।

बाहरी गेट की तरफ जादूगरों की एक विशाल सेना दीवार पर खड़ी कर देता है।

और उनसे कहता है कुछ भी हो जाए East kingdom की सेना का एक भी सैनिक अंदर ना आ पाए।

बाकी सेना को गेट के पीछे तैयार रहने को कहता है।

गेट के सामने की तरफ हजारों तोपों को लगा देता है।

ताकि East kingdom की सेना को अंदर ना आने दिया जा सके।

दूसरी तरफ

East kingdom की सेना हमला कर देती है।

जादूगरों द्वारा आसमान से पत्थर गिराने पर भी दरवाजा नहीं टूटता ता है।

Dragons का हमला भी कुछ काम नहीं करता है।

और South kingdom के जादूगर आसमान से पत्थर गिरने लगते हैं Dragons के ऊपर और सैनिक तोपों से Dragons पर निशाना लगाने लगते हैं।

जिसके कारण Dragons किले के दरवाजे के पार नहीं जा पाते है।

East kingdome के सारे हमले सफल नहीं हो पाते है।

तभी General Othello Carnel अपना स्पेशल हमला करता है।

double Axe cross.

और दरवाजे के दो टुकड़े हो जाते हैं।

मगर अचानक से दरवाजे के अंदर से विशाल सेना बाहर आती है।

और हमला कर देती है।

मगर East kingdom के सैनिक भी तैयार हैं।

दोनों सेनाओं में जमकर युद्ध शुरू हो जाता है।

South kingdome की सेना बहुत बड़ी है।

यही कारण East kingdom की सेना कमजोर पड़ने लगती है।

और गेट के अंदर नहीं जा पाती है।

King Ron William अपना हाथ आसमान की तरफ उठाता है।

जोर से चीखता है।

volcano Dragon जल्दी मेरे पास आओ.

East kingdom में West की तरफ एक टापू है।

जहां बहुत सारे volcano Dragon पाए जाते हैं।

उनमें से कुछ volcano के अंदर Dragons हजारों साल से सो रहे है।

कहा जाता है।

सिर्फ वही fire human उन Dragon's को Command दे सकता है।

जो उनसे भी ज्यादा शक्तिशाली हो।

volcano में रहने वाले Dragons को Volcano Dragon कहते हैं

King Ron William ने 10 साल पहले एक Volcano Dragon's को अपना साथी बना लिया था।

king Ron William उसी Dragon को बुला रहा है।

तभी अचानक से आसमान में बिजली कड़कने लगती है।

और देखने पर ऐसा लगता है।

जैसी कोई बहुत बड़ी सी चीज आ रही है।

South Kingdom के जादूगर उस चीज पर आग के गोलों से हमला करते हैं।

और आसमान से बिजली भी गिर आते हैं।

मगर वह चीज आगे बढ़ती रहती है ।

वह एक विशाल Dragon है।

वह Dragon सीधा जाकर king Ron William के पास जाता है।King Ron William फौरन उस पर छलांग लगा देता है और उसकी पीठ पर चढ़ जाता है।

Dragon की पीठ पर बैठकर उड़कर दीवारों के पास जाता है।

वहां की सारी तोपों पर आग के गोलों से हमला कर देता है।

जिसके कारण सारी तोपें बर्बाद हो जाती है।

तभी South kingdom का Comander do ma सारी जादूगर का जादू एक कर के एक बहुत ताकतवर हमला करता है।

यह हमला बहुत ताकतवर है।

king Ron William हमले से बचने की कोशिश करते हैं।

मगर हमला इतना तेज होता है।

वह बच नहीं पाते है।

यह हमला DRAGON'S के पंख पर लगा है।

Dragon गिरने लगता है ।

तभी king Ron William अपना recover magic इस्तेमाल करता है और Dragon के पंख की चोट को ठीक कर देता है।

Dragon फौरन अपने पंखों को फैला के सीधी आसमान में जाता है।

king Ron William और volcano Dragon दोनों अपनी ताकत को मिलाकर एक हमला करते हैं ।

Volcano fire flash .

यह हमला सीधा जाकर Comander Do ma पर लगता है।

Do ma उस आग में जलकर राख हो जाता है।

general Le don यह देखकर कांप उठता है ।

उसे उस वक्त सिर्फ अपनी मौत दिखाई देती है।

वह वहां से डर कर भाग जाता है।

General Othello और Subaru और बाकी Comander अपने स्पेशल अटैक करते हैं।

जिसके कारण South kingdom की सेना कमजोर पड़ जाती है ।

General Le don को भागता हुआ देखकर South kingdom की सेना समर्पण कर देती है।

East kingdom Zen City पर कब्जा कर लेता है।

अब अगला लक्ष्य है।

capital of South kingdom..
 
Well-known member
1,167
1,335
143
9 THE THREE BATTLEFIELD GENERAL
East kingdom ने Zen City पर कब्जा कर लिया है।

East kingdom के सैनिक आराम कर रहे है।

उन्होंने किले के चारों तरफ घेराबंदी कर ली है।

जादूगरों ने सुरक्षा कवच लगा दिए हैं।

King Ron William के आदेश के अनुसार।

East kingdom की सेना South kingdom के Capital पर अभी हमला नहीं करेगी।

East kingdom की सेना काफी थक चुकी है।

जंग में काफी सैनिकों की मौत हो चुकी है और काफी घायल है।

यही कारण है कि king Ron William ने अभी हमला करने का आदेश नहीं दिया है।

मगर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।

क्योंकि उन्हें लगता है।

king Po Han शांत नहीं बैठेगा Zen City को खोकर। वह जरूर हमला करेगा।

दूसरी तरफ king Po Han के महल में।

कुछ सैनिक किसी को पकड़ कर ला रहे हैं।

उसका सिर झुका हुआ है।

उसके चेहरे से खून की बूंदें गिर रही है जैसी उसे किसी ने बहुत बेरहमी से मारा हो।

सैनिक उसे खचेड़ ते हुए ला रहे है।

सैनिक उसे पेश करते है।

king Po Han के सामने।

यह कोई और नहीं है।

यह तो General Le don है।

सैनिक King Po Han से कहते है।

जैसा आपने आदेश दिया था।

हम General Le don को पकड़ लाए हैं ।

king Po Han General Le don के बाल पकड़कर उसका मुंह ऊपर की तरफ उठाता है।

कहा था ना तुझे इस बार हारना नहीं है ।

तो तू कैसे हार गया।

तूने South kingdom का नाम मिट्टी में मिला दिया।

मैं तुझे नहीं छोडूंगा।

और इतना काफी नहीं था।

की मुंह छुपा कर भाग रहा है।

king Po Han बाल से उठाकर उसे फेंक देता है और उसके मुंह पर लाते मारने लगता है।

General Le don का चेहरा खून से लाल हो चुका है।

उसे इतनी चोट लगी है कि वह मुंह से आवाज भी नहीं निकाल पा रहा है।

King Po Han अपनी तलवार निकालता है। और General Le don की जुबान काट देता है।

king Po Han : तेरे मुंह में आवाज नहीं तो तुझे जुबान की भी जरूरत नहीं है।

तू दुश्मन के खिलाफ तलवार नहीं उठा सकता है । तो तुझे हाथों की भी जरूरत नहीं है।

और उसके दोनों हाथों को काटता है।

और कहता है।

अगर तू दुश्मन के सामने खड़ा भी नहीं हो सकता है। तो तुझे पैरों की भी जरूरत नहीं है।

और उसके पैर भी काट देता है।

General Le don को दर्द के मारे उसके मुंह से चीख निकलती जा रही है।

लेकिन King Po Han को उसकी चीखो का कोई असर नहीं हो रहा है यही दर्शाता है। king Po ha की क्रूरता को।

king Po Han जोर जोर से हंसने लगता है और अपनी तलवार उठाता है General Le don का गला काट देता है।

king Po Han और जोर जोर से हंसने लगता है।

तभी सैनिकों के पीछे से एक आवाज आती है।

My Lord आपने मुझे बुलाया था।

King Po Han : Leemo मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रहा था।

आखिर तुम आ ही गए।

मेरे Battlefield General Leemo.

South kingdom की तीन बहुत बड़ी Army

South kingdom की सबसे बड़ी सेना को Control करता था General Le don ।

South kingdom की दूसरी सबसे बड़ी और सबसे ताकतवर सेना को Control करता है।Battlefield General Leemo .

Leemo हर समय अपनी सेना के साथ रहता था । उनके साथ युद्ध करता था। उन्हें ताकतवर बनाने का हर प्रयास करता था।

उनसे कड़ी मेहनत करवाता था । ताकि वह सबसे ताकतवर बने।

यही वजह थी ।

Leemo की सेना South kingdom की सबसे बड़ी सेना नहीं थी मगर South kingdom की सबसे ताकतवर सेना थी।

Leemo South kingdom का दूसरा सबसे ताकतवर इंसान है।

Leemo हमेशा से चाहता था एक विशाल युद्ध ताकि सब को दिखा सके और इस्तेमाल कर सकें अपनी पूरी ताकत का जो वह छोटे-मोटे युद्ध में नहीं कर सकता है।

king Po Han : Leemo तुम्हारी ख्वाहिश थी ।

एक लाजवाब युद्ध करने की।

लगता है वह समय आ गया है।

East kingdom ने हमारी City Zen City पर कब्जा कर लिया है। और अब South kingdom की सेना Capital पर हमला करने आ रही है।

उसे सबक सिखाना अब तुम्हारा काम है।

Leemo : आप फिकर मत कीजिए।

मैं East Kingdom की सेना की अच्छी खातिर करूंगा।

उन्हें कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

King Po Han : फिक्र मत करो।

तुम्हें अकेले खातिर करने की कोई जरूरत नहीं है।

General Mepeo भी अपनी सेना के साथ उनका स्वागत करेगा।

और हां Feehaa भी तो आ रहा है।

Leemo घबराते हुए पूछता है ।

General Feehaa भी आ रहे हैं।

King Po Han : जब उसे पता चला King Ron William अपनी सेना लेकर आ रहा है।

तो उसने मुझसे कहा वह भी इस युद्ध में शामिल होना चाहता है। पर मैंने उसे रोका क्योंकि उसका काम बहुत जरूरी था।

लेकिन उसने कहा था मैं अपना काम जल्दी ही पूरा कर लूंगा।

मुझे यकीन नहीं था।

कि वह विरोधियों को इतनी जल्दी संभाल लेगा।

General Feehaa South kingdom का ऐसा जर्नल है जिसके पास South kingdom कि सेना नहीं है।

फिर भी उसे GENERAL कहा जाता है।

Feehaa के पास एक ऐसी ताकत है।

जब भी वह किसी को मारता है।

उसके द्वारा मारी जाने वाली हर चीज उसकी गुलाम बन जाती है। एक जिंदा लाश जो उसका हर हुकुम मानती है।

Feehaa ने इतने लोगों को मारा है।

और उन सब को अपना गुलाम बना लिया है।

वही जिंदा मुर्दों की सेना को Feehaa Control करता है।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
10 BATTLEFIELD GENERAL ( GENERAL MEPEO)
3 साल पहले ।

जब MEPEO General नहीं बना था।

Mepeo बचपन से ही बहुत होशियार था।

Mepeo के पास जबरदस्त Mana power थी।

Mepeo के अंदर बचपन से ही Fire power बहुत थी।

Mepeo बचपन से ही हर परीक्षा में अव्वल था।

Mepeo बचपन से ही तलवार चलाना सीखता था।

Mepeo हमेशा से ही सेना में जाना चाहता था।

इसी कारण South kingdom की सेना में शामिल हुआ था।

South kingdom सेना में शामिल होने के कुछ समय बाद ही अपनी अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम की वजह से Mepeo को General Le don ने अपनी सेना का नया Comander नियुक्त किया था।

Commander बनने के बाद भी उसका परिश्रम कम नहीं हुआ उसने कड़ी मेहनत की और कमांडो में सर्वश्रेष्ठ दर्जा प्राप्त किया।

King Po Han ने उसे स्वयं सर्वश्रेष्ठ सैनिक की उपाधि दी।

एक समय ऐसा आया जब Mepeo को King Po Han सुरक्षा कि जिम्मेदारी दी।

king Po Han को Zemo City लेकर जाना था और सुरक्षित वापस ले कर आना था।

उस समय उग्रवादियों का हमला सैनिकों पर हो रहा था।

उग्रवादी King Po Han को मारना चाहते थे।

Commander mepeo शाही सिपाहियों की एक सेना टुकड़ी को अपने साथ लेकर king Po Han के साथ Zemo City के लिए रवाना हुआ।

और सुरक्षित king Po Han को Zemo City पहुंचाया।

Zemo City में king Po Han ने अपनी मूर्ति का उद्घाटन किया।

Mepeo जब King Po Han को लेकर वापस आ रहा था तब रास्ते में उग्रवादियों ने हमला कर दिया।

उग्रवादियों की संख्या बहुत थी।

मगर Mepeo ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर कर एक अच्छा प्रमाण दिया।

सैनिकों के साथ मिलकर सारे उग्रवादियों को मार भगाया मगर अचानक से कुछ उग्रवादी Dragons पर सवार होकर आए और हमला शुरू कर दिया।

जैसे तैसे Mepeo अपनी बुद्धिमत्ता और अपनी सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम दिखाया और अपनी mana power का इस्तेमाल किया और उन Dragons को मार डाला और king Po Han को सुरक्षित वापस महल ले आया।

king Po Han ने खुश होकर Mepeo से कहा बताओ तुम्हें क्या चाहिए।

MEPEO : मैं देश की सेवा करना चाहता हूं ।

इसीलिए मैं चाहता हूं कि आप मुझे Dragons सवार सैनिको की सेना बनाने का आदेश दे।

और मुझे उस सेना का General बनाएं।

King Po Han : ठीक है मैं तुम्हें आदेश देता हूं।

आदेश मिलते ही Mepeo एक सैनिक टुकड़ी लेकर South kingdom के जंगलों की ओर निकल पड़ा वहां जाकर उसने Dragons को पकड़ना शुरू करा और उन्हें train किया ।

3 साल तक Dragons और सैनिकों को कठोर training दी और एक मजबूत सेना का निर्माण किया।

जिस सेना का MEPEO GENERAL बना ।

वर्तमान समय में।

Mepeo : अब वह समय आ गया है । जिस समय का मैं इंतजार कर रहा था । जिसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। अब वक्त है ।

South kingdom की Dragons सेना क्या क्या कर सकती है।

यही सोचते हुए Mepeo king Po Han के सामने उपस्थित होता है ।

King Po Han के सामने There Battlefield General उपस्थित हैं ।

King Po Han कहता है अब मैं सब तुम पर छोड़ता हूं ।

तुम्हारा काम है। King Ron William और उसकी सेना को हराना और king Ron को बताना South kingdom पर हमला करने वालों का क्या अंजाम होता है।

दूसरी तरफ।

zen City के किले में।

King Ron William ने East kingdom से और सेना बुलाई है।

ताकि वह सेना Zen City पर कब्जा बनाए रखें।

King Ron William बाकी सेना को लेकर South Kingdom के capital हमला करने जाता है।

अगले 2 दिन में East kingdom से सेना आ जाएगी।

2 दिन बीत जाते हैं।

East kingdom कि बाकी सेना आ गई है।

और घायल सिपाही भी ठीक हो गए हैं।

King Ron William : सैनिकों को आदेश देता है।

हमारा लक्ष्य King Po Han को मारकर South kingdom को आजाद करना है ।

king Ron William अपने सैनिकों को लेकर चल देता है।

Zen City के गेट से निकलने के बाद रास्ते में सिर्फ खेत ही खेत दिखाई दे रहे हैं।

CAPITAL से कुछ दूरी पर King Ron William अपनी सेना को रोकने का आदेश देता है।

सामने South kingdom कि दो बहुत बड़ी सेना खड़ी है।

और उन सेनाओं के पीछे King Po Han giant elephant पर बैठा है।दोनों ही सेना के बीच में एक बहुत दूरी है ।

एक सेना ताकतवर सैनिकों की सेना लग रही है।

वह सब ताकतवर कवच पहने हुये है।

यह सेना का General Leemo है।

और दूसरी तरफ।

दूसरी सेना में ताकतवर और शक्तिशाली Dragons भरे पड़े हैं।

और दोनों ही सेनाओं के बीच खाली पड़ी जगह में एक Fire human एक तलवार लेकर खड़ा है।

यह Fire human General Feehaa है।

King Ron William को पता था।

इस बार South kingdom अपनी पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेगा । इसीलिए King Ron William भी अपनी पूरी ताकत के साथ तैयार है।

king Po Han से युद्ध करने के लिए।
 
Well-known member
1,167
1,335
143
11 PREPARATIONS FOR THE FINAL WAR
South kingdom की सेनाएं और East kingdom की सेना एक दूसरे के सामने खड़ी है।

बिल्कुल सन्नाटे का माहौल था।

मैदान पर इतना सन्नाटा था की हवाओं की आवाज भी सुनाई दे रही थी।

दोनों तरफ के सैनिक पूरे जोश और जुनून के साथ खड़े थे।

South kingdom की सेना को 3 General Lead कर रहे थे। और तीनों सेनाओं के पीछे fire elephant पर king Po Han बैठ था

कुछ समय पहले।

King Ron William ने South kingdom की सेना को दूर से देख लिया है।

King Ron William : Othello ऐसा लगता है। South kingdom की सेना कुछ दूरी पर हमारा इंतजार कर रही है।

लगता है वह युद्ध की पूरी तैयारी कर चुके हैं।

General Othello पता करो उनके पास कैसी सेना है।

लगभग कितने सैनिक होंगे।

मुझे देखने से ऐसा लगता है जैसे उनके पास सैनिकों के अलावा भी और भी खतरनाक ताकतवर

dragons सवार सैनिक या वैसा ही कुछ है।

General Othello फौरन Comander Ruizen को आदेश देता है ।

Ruizen जाओ और जाकर पता लगाकर आओ उनके पास किस तरह के हथियार और कितनी सेना है ।

उनकी सेना में किस तरह के सैनिक हैं।

और उन सैनिकों को Control कौन कर रहा है।

Comander Ruizen को अदृश्य होने का जादू आता है

और five Comander of Dragons Army में से एक है।

Commander Ruizen फौरन अपने Dragon पर बैठकर Invisible Magic का इस्तेमाल करके गायब हो जाता है।

गायब होकर South kingdom की सेना की जानकारी लेकर आता है ।

Commander Ruizen king Ron को बताता है।

South kingdom के पास दो विशाल सेना हैं।

एक सेना में 70,000 से भी ज्यादा सिपाही है।

और सब के सब ताकतवर कवच पहने हुए हैं।

वह सभी सैनिक बहुत ताकतवर सैनिकों जैसे लगते हैं।

और दूसरी सेना में 15,000 Dragons और Dragons सवार हैं ।

मगर एक चौंकाने वाली बात है।

दोनों सेनाओं के आगे उनका जनरल खड़ा हैं।

मगर दोनों सेनाओं के बीच में एक बहुत ज्यादा जगह खाली पड़ी है।

वहां एक FIRE HUMAN खड़ा हुआ है।

मैं उसकी शक्ल तो नहीं देख पाया मगर उसके अंदर की Fire power को मैंने महसूस किया वह कोई आम Fire Power नहीं है और वह बहुत ज्यादा है।

जैसी एक पूरी Army की Fire power उसके पास है।

एक ऐसा Fire power जो बहुत dark है।

मैंने उसके अंदर से ऐसी पावर को निकलते देखा है।

मुझे वह कोई आम Fire human नहीं लग रहा था।

King Ron William : General Othello तुम्हें क्या लगता है वह दो General कौन है और वह Fire human कौन हो सकता है।

General Othello : king सूत्रों के अनुसार पता चला है ।

South kingdom के पास 200000 से ज्यादा सिपाही है।

और 3 General है।

General Le don लगभग 150000 सिपाहियों को Lead करता है।

दूसरा General Leemo यह लगभग 50000 से भी ज्यादा सिपाहियों को Lead करता है।

और तीसरा General Feehaa के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह कितने सिपाहियों को Lead करता है।

इसकी भी कोई जानकारी नहीं है

South kingdom में भी किसी ने भी कभी भी General Feehaa की सेना को कभी नहीं देखा है।

South kingdom एक अफवाह फैली हुई है। की

General Feehaa जिसको अपनी तलवार से मारता है। वह जिंदा मुर्दा बन जाता है और General Feehaa का गुलाम बन जाता है। उसने इतने सारे सिपाहियों , जानवरों और पता नहीं किस-किस को मारा है। वह सारे मरे हुए लोग ही उसकी सेना है।King Ron William : क्या यह हो सकता है कि बीच में खड़ा fire human General Feehaa हो।

हम कोई risk नहीं लेंगे।

General Othello Carnel अपनी सेना को तीन हिस्सों में बांट दो। एक हिस्से को तुम Lead करोगे। दूसरी सेना को Subaru Carnel करेगा और तीसरी सेना को मैं lead करूंगा।

East kingdom की सेना को तीन हिस्सों में बांट दिया गया।

Dragons Army को Subaru Carnel lead करेगा।

सैनिकों और कुछ जादूगरों की सेना को General Othello Carnel कंट्रोल करेगे।

सबसे ताकतवर सैनिकों और सबसे ताकतवर Dragons Rider, dragons और सबसे ताकतवर जादूगरो जिस में Comander Ruizen और Comander Bonzo शामिल है। और इस Army को king Ron William Lead करेगा।

East kingdom कि तीनों सेना युद्ध के लिए तैयार है। और वह South kingdom की सेना के सामने पहुंच चुकी है।

वर्तमान समय

East kingdom कि तीनों सेना South kingdom की तीनों सेनाओं के सामने खड़ी है।
 

Top