Discussion Sayari (love,hate,sad,happy)

Maurya ji
1,057
1,094
143
मुझे मुर्दा समझकर रोले,
अब अगर मै ज़िंदI हूँ,
तो तेरे लिए नहीं हूँ।
 
Maurya ji
1,057
1,094
143
तू भी चुप है मैं भी चुप हूँ ये कैसी तन्हाई है
तू भी चुप है मैं भी चुप हूँ ये कैसी तन्हाई है
तेरे साथ तेरी याद आई क्या तू सचमुच आई है

शायद वो दिन पहला दिन था पलकें बोझल होने का
मुझ को देखते ही जब उस की अंगड़ाई शर्माई है

उस दिन पहली बार हुआ था मुझ को रिफ़ाक़त का एहसास
जब उस के मल्बूस की ख़ुश्बू घर पहुँचाने आई है

हुस्न से अर्ज़-ए-शौक़ न करना हुस्न को ज़क पहुँचाना है
हम ने अर्ज़-ए-शौक़ न कर के हुस्न को ज़क पहुँचाई है

हम को और तो कुछ नहीं सूझा अलबत्ता उस के दिल में
सोज़-ए-रक़ाबत पैदा कर के उस की नींद उड़ाई है

हम दोनों मिल कर भी दिलों की तन्हाई में भटकेंगे
पागल कुछ तो सोच ये तूने कैसी शक्ल बनाई है

इश्क़-ए-पेचाँ की संदल पर जाने किस दिन बेल चढ़े
क्यारी में पानी ठहरा है दीवारों पर काई है

हुस्न के जाने कितने चेहरे हुस्न के जाने कितने नाम
इश्क़ का पेशा हुस्न-परस्ती इश्क़ बड़ा हरजाई है

आज बहुत दिन बाद मैं अपने कमरे तक आ निकला था
ज्यों ही दरवाज़ा खोला है उस की ख़ुश्बू आई है

एक तो इतना हब्स है फिर मैं साँसें रोके बैठा हूँ

वीरानी ने झाड़ू दे के घर में धूल उड़ाई है
 
Well-known member
1,895
5,094
145
Ye aapke liye...
attiuttam....

वह नहीं जानता कि वह केवल प्यार के लिए तरसती है
उसे लोगों द्वारा दी गई प्रसिद्धि की कोई लालसा नहीं है
 

Top