Two Lines Shayari

R

Rockstar Rocky

में नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो तेरी ख़वीशो के लिए सौ बार टूट जाऊ!!
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
तुझको देखा फिर उसको ना देखा
चांद कहता रहा...मैं चांद हूं, मैं चांद हूं
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
उनकी एक मुस्कराहट ने
हमारे होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे
की वो फिर मुस्कुरा दिए
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
उन के रुख पर हया की सुर्खी का,
एक पैगाम आने वाला है,
बस वो घबराये बस वो शरमाये,
अब मेरा नाम आने वाला है।
 
Well-known member
VECTOR
2,152
8,506
175
वो थका हुआ मेरी बाहों में
जरा सो गया था तो क्या हुआ,
अभी मैंने देखा है चाँद भी
किसी शाख-ए-गुल पे झुका हुआ।
 

Top