शायरी और गजल™

Reading
395
677
93
वो नही मिला तो मलाल क्या, जो गुज़र गया सो गुज़र गया

उसे याद करके ना दिल दुखा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
 
Reading
395
677
93
उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे

मुझे रोक रोक पूछा तिरा हम-सफ़र कहाँ है
 
Will Change With Time
Super-Moderator
25,318
19,148
143
जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो,
खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो,
जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे,

कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो..!!
 
Will Change With Time
Super-Moderator
25,318
19,148
143
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,

जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है..!!
 
Will Change With Time
Super-Moderator
25,318
19,148
143
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,

उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ..!!
 
Will Change With Time
Super-Moderator
25,318
19,148
143
अपने गमो की तू नुमाइश न कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर,
जो है कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,

तू उसे बदलने की आजमाइश न कर..!!
 

Top