Fantasy Mayavi dunia (एक जादू भारी दुनिया की कहानी)(complete)

245
282
28
अग्नि , रुद्रा , वोरे और उसके साथी ईश्वक़्त आग के दारिय के सामने खड़े थे , उस दरिया का नाम सिर्फ़ आग का दरिया नहीं था वो सच मच में आग का दरिया था , उस दरिया में पानी के बदले आग बह रही थी लावा के जेशे गर्म आग

रुद्रा ईश्वक़्त बहुत परेशान था की वो आगे केशे जाए और वहीं अग्नि भी सोच रहा था की वो क्या करे जिस से सभी सही सलामत आग के दारिय को पार करलेन , कुछ देर बाद अग्नि के दिमाग में कुछ आता है और वो सबसे कहता है

अग्नि – तुम सभी पीछे हाथ जाओ सभी आग के दारिय के सामने से हटज्ाओ और याद रखना जब में तुमको कहूँ के आगे बढ़ने को तो फौरन तरफ जाना , फिर सभी हाँ में सर हिलाते हैं

फिर अग्नि अपनी आँखों को कुछ देर के लिए बंद करता है और अपने दोनों हाथों को आग के दारिय के तरफ करके खोल देता है फिर अग्नि अपने आँखों को खोलता है , और जब अग्नि अपने आँखों को खोलता है तो अग्नि का एक अलग ही चेहरा सबके सामने आता है एक शा चेहरा जिसे देख किसी के भी हाथ पर काँपने लगे जिसे देख किसी के भी दिल की धड़कन जोरों से धड़कने लगे

ये चेहरा अग्नि का नहीं किसी एक बेरहम शैतान का लग रहा था जिसके चेहरे पे कठोरता , दरिंदगी , हैवानियत , शैतानियत सब कुछ देखा जा सकता था , अग्नि के आँखें पूरी तरह से बदल चुकी थी उसके आँखों से आग के लपटें निकल रही थी , अग्नि के आँखों से इसे वक्त अँगारे बरस रहे थे , ईश्वक़्त अग्नि के आँखों में आग का बवंडर देखा जा सकता था

अग्नि को इसे रूप में देख वहाँ मौजूद सभी रुद्रा , वोरे और उसके साथी सभी के दिल में डर बैठ चुका था और सबके दिल के धड़कन ईश्वक़्त बहुत तेजिसे दौड़ रहे थे

फिर अग्नि आग के दरिया के तरफ तरफ जाता है और कुछ कदम उसके अंदर घुस जाता है और फिर अग्नि अपने दोनों हाथों को ऊपर उठता है और आग के दारिय के तरफ करके इशारा करता है जिस से उस आग के दारिय में हलचल होने लगती है और उस आग के दारिय में उथल पुथल मचने लगती है

कुछ देर इसे ही चलने के बाद वो आग का दरिया धीरे धीरे शांत होता है और फिर देखते ही देखते वो आग का दरिया दो हिस्सों में बात जाता है यानि की उस आग के दारिय के बीच से होते हुए एक राष्टा निकलता है जो सीधे आग के दारिय के उस पार लेजता है

ये सब नज़ारा देख वहाँ मौजूद रुद्रा वोरे और उसके साथी अपने अपने मुंह फाड़े कभी अग्नि के तरफ देख रहे थे तो कभी उस आग के दारिय के तरफ जहाँ पे ईश्वक़्त उस आग के दारिय के बीच से एक राष्टा बन चुका था , ये सब इसे ही मुंह फाड़े देख ही रहे थे की तभी उन्न सबके कानों में अग्नि की कठोरता से भारी आवाज़ पड़ती है

अग्नि – तुम सब इसे क्या देख रहे हो जल्दी से जल्दी इसे राषते से होते हुए इसे आग के दारिय को पार करो , फिर रुद्रा वोरे और उसके साथी सभी तेजिसे उस रास्ते से होते हुए उस आग के दारिय को पार करने लगते हैं , कुछ ही समय में सभी दरिया के उस तरफ पहुँच जाते हैं और जैसे ही वो सब दरिया के उस तरफ पहुंकते हैं वो राष्टा जिस से वो सब यहाँ तक पहुँचे थे वो राष्टा बंद हो जाता है और वो राष्टा फिर से उस आग के दारिय के संग मिल जाता है

ये देख रुद्रा परेशान हो जाता है और साथ में वोरे और उसके साथी भी उन्न सबको ये चिंता सटा रही थी की अग्नि केशे इसे आग के दारिय को पर करके आएगा और ये सब यही सोच रहे थे की तभी उनके सामने से अग्नि उस आग के दारिय के अंदर से बाहर निकलता है अग्नि के आँखों से अभी भी आग की लपटें निकल रही थी और ये देख रुद्रा को याद आ जाता है अग्नि का कहा हुआ वो बात जो अग्नि ने मायवी दीवार को पार करने से पहले कही थी

” रुद्रा परेशानी सिर्फ़ तेरी है क्योंकि मुझे उस आग के दारिय से कुछ भी नहीं होगा क्योंकि तू जनता है में खुद ही आग का बवंडर हूँ तो वो आग का दरिया मेरा क्या बिगड़ लेगा ” ये बात याद आते ही रुद्रा के चेहरे पे एक मुस्कान आ जाती है और इधर आग के दारिय से बाहर निकालने के बाद अग्नि ईश्वक़्त अपने आँखों को बंद करके खड़ा था और जब वो अपनी आँखें खोलता है तो उसके आँखें फिरसे नॉर्मल होचुकी थी और अग्नि के चेहरे से वो हैवानियत और शैतानियत गायब होचुकी थी और अग्नि को नॉर्मल होता देख रुद्रा उसके पास जाता है और अग्नि के कंधे पे हाथ रख के कहता है

रुद्रा – अग्नि यार वो सब क्या था यार , तेरा इतना खतरनाक रूप ?

अग्नि – रुद्रा ये मेरा एक शा रूप है जिसे में कभी भी सामने लाना नहीं चाहता था इसे रूप के सामने आते ही में पूरी तरह से एक बेरहम शैतान में बदल जाता हूँ , मेरे अंदर मौजुट बची खुची अचाई भी मेरा साथ चोद देती है , उस वक्त अगर कोई मुझे ललकारे तो में बेकाबू हो जाता हूँ में अपने आप पे कंट्रोल खो देता हूँ और और उस शॅक्स को मरने से पहले एक पल भी नहीं सोचता हूँ , इसलिए मुझे अपने इसे शैतानी रूप से नफरत है , में अपने आप से यही दुआ करता हूँ की मेरे सामने ऐशी नौबत कभी ना आए जिस से मुझे इसे रूपमे फिरसे आना पड़े

ये दोनों बातें कार रहे थे की तभी इन्हें वोरे बीच में टोकता है और आगे बढ़ने को कहता है और फिर सभी एक बार फिरसे आगे बढ़ने लगते हैं वहाँ से चलने के बाद करीबन एक घंटे बाद ये सब डर्कलॉर्ड के महेल के पास पहुँच जाते हैं और उसके महेल में घुस जाते हैं


महेल में घुसने में इनको परेशानी नहीं होती है क्योंकि ये सब डर्कलॉर्ड के सिपाहियों के कपड़े में थे फिर कुछ देर अंदर चलने के बाद अग्नि वोरे को रोकता है और पूछता है

अग्नि – वोरे ये बताओ की क्या तुम चुड़ैल मोहिनी के गुलाम मोना को जानते हो?

वोरे – हाँ मलिक जनता हूँ , मोना एक अच्छी और नएक्दील औरत है जिसे चुड़ैल मोहिनी ने सालों से ज़बरदस्ती अपना गुलाम बना रखा है लेकिन आप मोना के बारे में क्यों पूछ रहे हैं

रुद्रा – वो इसलिए क्योंकि मोना कोई और नहीं मेरी मां हैं जिन्हें उस चुड़ैल ने अपना गुलाम बना रखा है , क्या तुम हमें बता सकते हो की वो चुड़ैल कहाँ पे होगी और मेरी मां भी

वोरे – हाँ रुद्रा भाई जरूर बता सकता हूँ , भाई वो चुड़ैल मोहिनी महेल के पूर्व(ईस्ट) दिशा में रहती है

अग्नि – और डर्कलॉर्ड ने जादूगर जोरबार को कहाँ रखा है?

वोरे – मलिक डर्कलॉर्ड ने जादूगर जोरबार को उतार(नॉर्थ) दिशा में मौजूद अपने कैद खाने में रखा है काफिई तगड़े बंदों बस्त के अंदर

अग्नि – अच्छा तो ऐशी बात है , रुद्रा हमारे पास वक्त बहुत कम है इसलिए तुम वोरे और उसके साथियों के साथ चुड़ैल मोहिनी के तरफ जाओगे और अपनी मां को बचाओगे और में वोरे के एक साथी के साथ कैद खाने के तरफ जाऊंगा जोरबार को बचाने के लिए हम सब वापिस इसी जगह पे मिलेंगे

रुद्रा – शायद तुम ठीक कह रहे हो रुद्रा , ठीक है यही करते हैं

अग्नि – तो ठीक है रुद्रा अपना ख्याल रखना और उस चुड़ैल के खिलाफ अपनी ज़हेरिलिी तलवार को अच्छे से इस्तेमाल करना समझे और वोरे तुम रुद्रा का साथ देना

वोरे – ठीक है मलिक आप चिंता मत कीजिए

फिर रुद्रा वोरे और उसके कुछ साथियों के साथ निकल पड़ता है महेल के पूर्व दिशा में चुड़ैल मोहिनी के तरफ और इधर अग्नि वोरे के एक साथी के साथ निकल पड़ता है महेल के उतार दिशा के तरफ मौजूद कैद खाने के तरफ जादूगर जोरबार को बचाने के लिए अग्नि ईश्वक़्त डर्कलॉर्ड के महेल के अंदर उतार दिशा में आगे तरफ रहा था और वोरे का एक साथी अग्नि को आगे का राष्टा दिखता हुआ चल रहा था कुछ देर बाद दोनों कैद खाने तक पहुँच जाते हैं , कैद खाने के बाहर बहुत सारे सिपाही मौजूद थे जो कैद खाने में पहरे डरी कर रहे थे वोरे का वो साथी उनको दूसरे देखलेता है और अग्नि से सचेत रहने के लिए कहता है

जब ये दोनों कैद खाने में घुसने को होते हैं तो वहाँ मौजूद सिपाही इन दोनों को रोकते हुए पूछते हैं कहाँ जा रहे हो अंदर जाना सबको मना है ये महाराज डर्कलॉर्ड का हुकुम है

ये सुन अग्नि आगे बढ़ता है और अपने सर को ढकने वाला कपड़ा हटा देता है जिस से अग्नि का चेहरा उन्न सिपाहियों के सामने आ जाता है और अग्नि को देख वो सिपाही गुस्से में कहते हैं

सिपाही – कौन हो तुम और तुम्हारे यहाँ पे आने की हिम्मत केशे हुई , ये बोलकर सभी सिपाही अग्नि के तरफ बढ़ने लगते हैं उसे पकड़ने के लिए लेकिन इसे से पहले की वो सारे सिपाही अग्नि को पकड़े

अग्नि अपना हाथ ऊपर उठता है और उन्न सभी सिपाहियों के तरफ करदेता है जिस से वो सभी सिपाही वहीं जम जाते हैं उन्न में से कोई भी एक तिनका भी हिल नहीं पता है , ये सब अग्नि ने थे ग्रॅविटी फोर्स शक्ति के मदद से किया था

वो सभी सिपाही ईश्वक़्त एक जगह पे खड़े थे वो जितना भी हिलने की कोशिश करते नाकाम रहते क्योंकि उनका पर जम्म चुका था पर जमने के बावजूद वो सब अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे ये देख अग्नि अपने मान में सोचता है की अब मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है मुझे इन सबसे जल्दी से निपटना होगा

फिर अग्नि अपने हाथों का डाइरेक्षन चेंज कर देता है और अपने हाथों को ऊपर उठाने लगता है और अग्नि के हाथों के साथ साथ वो सभी सिपाही भी हवा में उठने लगते हैं फिर अग्नि बहुत तेजिसे अपने हाथों को एक तरफ चटक देता है जिस से वो सभी सिपाही भी जाकर आस पास के दीवारों से बहुत जोरों से टकरा जाते हैं और बेहोश होजते हैं

ये देख अग्नि के साथ आया हुआ वोरे का साथी डर जाता है और कहता है – मलिक ये आप ने क्या किया आप ने इन सबको मर दिया फिर अग्नि उस से कहता है

अग्नि – देखो मुझे पता है की ये तुम्हारे क्लांत के हैं और तुम्हारे भाई जेशे हैं इसे लिए मैंने इन्हें मारा नहीं सिर्फ़ बेहोश किया है और कुछ देर में इन सबको होश भी आजाएगा इसलिए हमें जल्दी से जल्दी अपना काम खत्म करना होगा , चलो यहाँ से

फिर अग्नि और वोरे का वो साथी आगे तरफ जाते हैं कैद खाने के अंदरूनी हिस्सों के तरफ जहाँ पे जादूगर जोरबार कैद था
 
245
282
28
इधर रुद्रा भी वोरे और उसके साथियों के साथ आगे तरफ रहा था महेल के अंदर पूर्व दिशा में और कुछ देर चलने के बाद रुद्रा और वोरे और उसके साथी महेल के एक इसे इलाके में आजाते हैं जहाँ पे अंधेरा फैला हुआ था

रोशनी के नाम पे उस इलाके में दूर दूर पे एक छोटी से मसलें जल रही थी और ये नज़ारा रुद्रा को अजीब लगता है और वो वोरे के तरफ मुड़ता है और उस से पूछता है

रुद्रा – वोरे आख़िर ये सब क्या है महेल का इसे इलाके में इतना अंधेरा क्यों है बाकी के इलाक़ों के मुकाबले

वोरे – रुद्रा भाई वो इसलिए क्योंकि ये इलाका मोहिनी का है और उसे अंधेरे से प्यार है बस आप तैयार होजाए हम मोहिनी के कमरे के पास पहुँच ने वाले हैं

फिर रुद्रा और वोरे और उसके साथी आगे बदहजते हैं और कुछ ही पल चले होज्ने की वोरे रुद्रा को रोकता है और एक कमरे के तरफ इशारा करके कहता है रुद्रा भाई वो रहा मोहिनी का कमरा

रुद्रा – तो ये है उस चुड़ैल मोहिनी का कमरा

वोरे – हाँ रुद्रा भाई यही है वो कमरा , फिर सभी मोहिनी के कमरे के करीब जाते हैं और फिर वोरे मोहिनी के कमरे के खिड़की के पर्दे को थोड़ा सा हल्के से सरकता है फिर रुद्रा और वोरे चुपके से मोहिनी के कमरे में झाँकने लगते हैं

ईश्वक़्त मोहिनी के कमरे में अंधेरा फैला हुआ था रोशनी के नाम पे सिर्फ़ एक छोटि से मसाल जाली हुई थी लेकिन वो मसाल भी बहुत धीमे से जल रहा था लेकिन उस धीमे से जलती हुई मसाल से थोड़ा बहुत कमरे को देखा जा सकता था

और उसी धीमे रोशनी से ये पता चलता था की उस कमरे के खतिए(बेड) के ऊपर कोई सोरहा था शायद ये मोहिनी थी और वो बहुत जोरों से खरते मरते हुए सोराही थी , वोरे अपनी नज़र चारों तरफ दौड़ता है और रुद्रा के कान में चुपके से कहता है

वोरे – रुद्रा भाई लगता है मोहिनी सोराही है लेकिन फिर भी आप को होशियार रहना होगा और वो देखिए (एक तरफ इशारा करते हुए) रुद्रा भाई आप जो वो टेबल के ऊपर रखी हुई पिंजरा देख रहे हैं ना और उस उस पिंजरे में जो चिड़िया है वही आप की मां मोना है

रुद्रा ये सुन चौक्क जाता है और बड़ी बड़ी आँखें करके वोरे के तरफ देखने लगता है जेशे यकीन नहीं हो रहा हो फिर र्डूरा वोरे से पूछता है पर ये केशे हो सकता है

वोरे – भाई यही सच है जब वो चुड़ैल जागती रहती है तो वो मोना को अपने नौकरों की तरफ काम करवाती है और जब वो चुड़ैल सोने जाती है तो वो मोना को चिड़िया बनकर उस पिंजरे में बंद करदेटी है

रुद्रा – आज के बाद शा कभी नहीं होगा क्योंकि आज के बाद वो चुड़ैल जिंदा ही नहीं रहेगी किसको अपना गुलाम बनाने के लिए , ये बोलकर रुद्रा खिड़की के पास से उठने लगता है की तभी वोरे रुद्रा का हाथ पकड़कर बिता देता है

वोरे – भाई अभी मेरी बात खत्म नहीं हुई है और वो देखिए उस दीवार की तरफ (इशारा करते हुए) भाई आप को उस दीवार पे लटकी हुई वो चड्डी दिखाई डर रही है ना

रुद्रा – हाँ , लगता है किसी जादूगर की चड्डी है वो

वोरे – भाई आप का अंदाज़ा बिलकुल सही है वो चड्डी किसी और का नहीं जादूगर जोरबार का है आप को वो चड्डी वापस लानी होगी चुड़ैल को मरने के बाद , जब जादूगर जोरबार को बंदी बनाया गया तब इसे चड्डी को चुड़ैल मोहिनी ने अपने पास रख लिया इसे चड्डी के बिना जादूगर जोरबार भी बेबस है

रुद्रा – अच्छा ये बताओ की उस चुड़ैल की चड्डी कहाँ होगी तकिी में पहले उसे अपने कब्जे में ले लंड तकिी वो अगर जगह गयी तो कुछ कर ना पाए

वोरे – भाई वो मोहिनी अपने जादुई चड्डी को हमेशा अपने पास ही रखती है एक पल के लिए भी दूर नहीं करती है

रुद्रा – कोई बात नहीं वोरे वो चुड़ैल अभी सोराही है अभी जाता हूँ उसके कमरे में चुपके से और जाकर उसके सीने में अपना ये ज़हेरिली तलवार उतार दूँगा उसके सीने में

ये बोलकर रुद्रा वहाँ से उठता है और अपने जेब से एक फूल को निकलकर अपने शर्ट पे लगा देता है ये वही फूल था जो उसके मां मोना ने उसके पैदा होते ही रुद्रा के टोकरी में रख के रुद्रा को इंसानी दुनिया में भिजवा दिया था , इसे फूल का नाम स्न्ड्रोप था और जो भी इसे फूल को अपने पास रखता था ये फूल उसकी किस्मत जागती थी उसे हमेशा कामयाबी दिलाती थी रुद्रा इसे फूल को अपने शर्ट पे लगाकर अपने आप से कहता है – अब मुझे अपनी मां को आज़ाद करने से कोई भी रोक नहीं सकता है

और फिर रुद्रा चुपके से हल्के हल्के से मोहिनी के कमरे में घुस जाता है और दबे पांव मोहिनी के बिस्तर के तरफ बढ़ने लगता है और ठीक मोहिनी के बिस्तर के पास पहुँच के मोहिनी को देखने लगता है

मोहिनी दिखने में एक खूबसूरत औरत थी , बहुत ही आकर्षक शरीर था और लंबे लंबे बाल थे और उसके बदन से एक अजीब से खुशबू आ रही थी जो किसी को भी उसका दीवाना बनडे लेकिन उसकी ये खुशबू रुद्रा के ऊपर कोई असर नहीं कर रही थी क्योंकि रुद्रा ने अपने शर्ट में किस्मत जगाने वाली फूल को लगा रखा था

रुद्रा इन सभी बातों को पीछे छोड़कर मोहिनी के नज़दीक बढ़ता है और अपने कमर से अपने ज़हेरिली तलवार को निकालने लगता है और ठीक उसी वक्त अचानक कहीं से एक जोरदार प्रहार उसके सीने में पड़ती है और रुद्रा हवा में उड़ता हुआ बहुत जोरों से जा टकराता है दीवार से और फिर रुद्रा नीचे ज़मीन पे गिरजता है

रुद्रा सीने के बाल जा टकराया था दीवार से इसे लिए उसे बहुत दर्द होता है और फिर भी रुद्रा हिम्मत करके उठने लगता है और सामने देखता है जब रुद्रा सामने देखता है तो चौक्क जाता है क्योंकि सामने बिस्तर पे चुड़ैल मोहिनी बैठी हुई थी और खजाने वाली निगाहों से रुद्रा को देख रही थी और रुद्रा पे वो खतरनाक वार भी मोहिनी ने ही किया था


मोहिनी – तुम्हें क्या लगा बेवकूफ्फ इंसान में सो रही हूँ , नहीं में सोने की नाटक कर रही थी बेवकूफ्फ इंसान , मैंने तो तुम्हारी इंसानी बदन की खुशबू बहुत दूर से सूंघ लिया था और तुम्हारे यहाँ आने की इंतजार कर रही थी तकिी तुम्हें मारकर तुम्हें कहा सकूँ

तुमने सोचा होगा की में तो अपने बिस्तर पे सोराही हूँगी इसलिए तुम मेरे कमरे में घुसोगे और बड़ी आसानी से मुझे मर डालोगे लेकिन शायद तुम्हें पता नहीं बेवकूफ्फ इंसान की तुम किस से टकराए हो , में मोहिनी हूँ मोहिनी , और मेरे जाल से बच पाना मुश्किल ही नहीं नमुनकीन है , ये बोलकर मोहिनी बहुत ज़ोर से हस्सने लगती है अग्नि ईश्वक़्त वोरे के एक साथी के साथ कैद खाने के अंदर घुस चुका था और आंद्रूणई हिस्सों के तरफ ही तरफ रहा था की तभी उन्हें एक बहुत बड़ा सा दरवाजा दिखाई देता है

वोरे का साथी – मलिक यही है वो दरवाजा जिसके पीछे जादूगर जोरबार को डर्कलॉर्ड ने एक पिंजरे में बंदी बनकर रखा हुआ है , ये सुनकर अग्नि वोरे के साथी को थोड़ा सा पीछे हटने को कहता है और फिर अग्नि आगे बढ़के दरवाजे के सामने खड़ा हो जाता है और अपने दोनों हाथ आगे करता है

देखते ही देखते अग्नि के हाथों के मुट्ठी चमकने लगती है नीले रंग की रोशनी से फिर अग्नि अपने हाथों को काश लेता है जिस से उसके शरीर से कुछ ऊर्जा निकलकर अग्नि के हाथों में आजाते हैं और फिर अग्नि उन्न उर्जाओं से दरवाजे पे वार करता है

अग्नि के वार से उस दरवाजे के चिथड़े उड़ जाते हैं और फिर अग्नि वोरे के उस साथी को वहीं रुकने को कहता है और खुद आगे तरफ जाता है और जब अग्नि अंदर घुसता है तो उसके सामने आता है चारों तरफ फैला हुआ आग ही आग

फिर अग्नि अपने आँखों को बंद करता है और ध्यान लगता है कुछ देर बाद जब अग्नि आँखें खोलता है तो अपने आप से कहता है – आग का सुरक्षा चकरा , अच्छा बंदोबस्त किया है डर्कलॉर्ड ने लेकिन वो नहीं जनता की ये आग का सुरक्षा चकरा मेरे सामने बेअसर है , ये बोलकर अग्नि आगे बढ़ता है और अपने हाथों को उस आग के सुरक्षा चकरा के तरफ करके इशारा करता है जिस से वो आग का सुरक्षा चकरा अपने आप बुझ जाती है

जब वो आग का सुरक्षा चकरा गायब होजती है तो अग्नि को एक पिंजरा दिखाई देता है और उस पिंजरे में कैद था एक शॅक्स जिसके कपड़ों पे खून के दाग ही दाग थे वो शॅक्स शायद सोरहा था , अग्नि उस पिंजरे के तरफ तरफ जाता है और उसके करीब पहुँच के उस शॅक्स को आवाज़ देता है

अग्नि – सुनिए सुनिए क्या आप ही जादूगर जोरबार हैं , अग्नि की आवाज़ सुनकर वो सोया हुआ शॅक्स जगह उठ था है और अग्नि के तरफ देखने लगता है और जब वो शॅक्स अग्नि को देखता है तब उसकी आँखें खुशी के मारे बारे होजते हैं और वो कहता है

जोरबार – मुझे पता था मुझे पूरी तरह से यकीन था की आप मुझे छुड़ाने के लिए एक ना एक दिन जरूर आएँगे मेरे सहजादे और मेरा यकीन सही साबित हुआ सहजादे आप आ गाए मुझे छुड़ाने के लिए , हाँ सहजादे में ही जादूगर जोरबार हूँ

ये सुन ने के बाद अग्नि उस पिंजरे के एक हिस्से को पकड़ता है और ज़ोर से खिच लेता है इसे से उस पिंजरे का एक हिस्सा उखाड़ जाता है और फिर अग्नि उस पिंजरे से जादूगर जोरबार को बाहर निकल लेता है , फिर अग्नि अपने एक हाथ को जादूगर जोरबार के सर के ऊपर रखता है और अपनी आँखें बंद कर लेता है कुछ ही सेकेंड’से के बाद अग्नि का हाथ जो ईश्वक़्त जोरबार के सर के ऊपर थे वो चमकने लगते हैं और देखते ही देखते जोरबार के जिस्म के ऊपर बने सभी घाओ और जखम गायब होने लगते हैं और साथ में जोरबार की दर्द भी कुछ देर बाद जब अग्नि आँखें खोलता है तब तक जोरबार के शरीर के सारे जखम गायब होचुके थे

अग्नि – जोरबार अब आप को केशा लग रहा है

जोरबार – (थोड़ा सा इधर उधर चलते हुए) पहले से बेहतर मेरे सहजादे , अब मुझे अच्छा लग रहा है में आप का शुक्र गुजर हूँ मेरे सहजादे की आप ने मुझे डर्कलॉर्ड के चंगुल से छुड़ाया

अग्नि – जोरबार ये मेरा फर्ज था आप को छुड़ाना और जोरबार हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है चलिए हमें यहाँ से निकलना होगा , फिर अग्नि जोरबार को अपने साथ लेकर बाहर निकल जाता है

************************************

इधर चुड़ैल मोहिनी ईश्वक़्त रुद्रा को खजाने वाली निगाहों से देख रही थी वहीं रुद्रा सोच रहा था की अब वो क्या करे की तभी उसे रों की सिखाई हुई बात याद आती है की चालक दुश्मन से चालाकी से लड़ने में ही समझदारी है इसलिए रुद्रा को अब पता था उसे क्या करना है इधर मोहिनी गुस्से में रुद्रा से कहती है

चुड़ैल मोहिनी – आ बेवकूफ्फ इंसान कौन है भी तू और यहाँ क्यों आया है तू , क्या तू मुझे मारना चाहता है (ये सब मोहिनी बहुत गुस्से में बोलती है)

रुद्रा – (थोड़ा सा मुस्कुराते हुए) नहीं नहीं मेरी जान में तो तुम्हें मरने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता और रही मेरी पहचान की तो , में एक इंसान हूँ जो इंसानी दुनिया से आया हूँ और तुम्हारा सबसे बड़ा दीवाना हूँ , ये सुनकर चुड़ैल मोहिनी का गुस्सा थोड़ा सा कम हो जाता है और वो थोड़े से नर्म स्वर में कहती है

चुड़ैल मोहिनी – तुम झूठ बोल रहे हो अभी भी वक्त है सच सच बोलो तुम कौन हो और यहाँ क्यों आए हो
 
245
282
28
रुद्रा – मेरी बातों पर यकीन करो मेरी जान में तुम्हारे लिए ही यहाँ आया हूँ , तुम्हारी खूबसूरती के किससे हमारी इंसानी दुनिया तक मशहूर हैं की जेहनुं में एक खूबसूरत और दिल को मो लेनेवाली जन्नत की पड़ी रहती है जिसका नाम मोहिनी है , और मेरी दिल्ली तमन्ना थी तुम्हारे जेशी जन्नत की पड़ी को अपना बनौन इसलिए में इंसानी दुनिया से लेकर यहाँ तक कितनी मुश्किलों का सामना करने के बाद यहाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारे लिए पहुँचा हूँ और तुम्हें हासिल करने के लिए में कुछ भी कर सकता हूँ मेरी जान , ये सुन ने के बाद चुड़ैल मोहिनी का सारा गुस्सा गायब हो जाता है और मोहिनी शरमाती हुई कहती है

चुड़ैल मोहिनी – क्या तुम सच बोल रहे हो , तो तुम सुबह के वक्त भी तो आसाकते थे मुझसे मिलने , इतनी रात को छूपते छिपाते क्यों आए

रुद्रा – क्य्ाआआआअ सुबह आता ,,,,, तो क्या वो तुम्हारा जल्लाद भाई मुझे आने देता , अरे जान वो तुम्हारा जल्लाद भाई मुझे कच्छा चभा जाता , ये सुन मोहिनी हस्सने लगती है और वो रुद्रा के करीब जाती है और चुटकी बजाती है जिस से मोहिनी के कमरे में रोशनी फैलजाति है , फिर मोहिनी रुद्रा को देखने लगती है और उसके गालों को सहलाने लगती है

चुड़ैल मोहिनी – मुझे भी तुम्हारे जेशे एक सच्चे दिल से चाहने वाले की जरूरत थी और शायद में तुम्हारा ही इंतजार कर रही थी , तुम मुझे धोका तो नहीं दोगे ना जान हमेशा इसी तरह मुझे प्यार करते रहोगे ना जान

रुद्रा – बेशक मेरी जान , में तुम्हारी कसम खाता हूँ में मरते दम तक तुम्हें ही मोहब्बत करता रहूँगा ये बोलकर रुद्रा मोहिनी को गले लगा लेता है और मोहिनी भी रुद्रा को गले लगा लेती है और पागलों की तरह रुद्रा को चूमने लगती है

और रुद्रा अपने मान में सोचता है की यही सही वक्त है वार करने का फिर रुद्रा धीरे से अपने कमर से अपनी ज़हेरिल्ली तलवार को निकालने लगता है और मोहिनी रुद्रा को अपने बिस्तर तक खींच के लेआतई है और बिस्तर के ऊपर रुद्रा को धकेल देती है और खुद मोहिनी रुद्रा के ऊपर कूद पड़ती है और रुद्रा के गालों को होठों को चेहरे को पागलों की तरह चूमने लगती है और रुद्रा भी चूमने लगता है की तभी अचानक मोहिनी के मुंह से एक दर्दनाक चीख निकल पड़ती है अहह

रुद्रा ने मोहिनी के पेट में ज़हेरिल्ली तलवार को घुसेड़ दिया था और मोहिनी को ये बात तब पता चली जब मोहिनी के पेट में वो तलवार घुशी , मोहिनी रुद्रा के ऊपर से लूड़कट्ी हुई बिस्तर के नीचे जा गिरती है और दर्द के मारे चिल्लाने लगती है
ईश्वक़्त चुड़ैल मोहिनी ज़मीन पे पड़ी दर्द के मारे चिल्ला रही थी रुद्रा ने बड़ी चालाकी से मोहिनी के पेट में ज़हेरिल्ली तलवार को घुसेड़ दिया था और इसी वजह से मोहिनी दर्द के मारे चिल्ला रही थी वहीं रुद्रा पास में ही खड़ा मोहिनी को देख रहा था

रुद्रा – क्या हुआ मोहिनी मेरी जान मजा आया ना मेरे मोहब्बत के इजहार करने के अंदाज से , अब बोल क्या बोल रही थी कुट्टी कामिनी कहीं की , क्या बोल रही थी मुझे कच्छा चभा जाएगी चल चभा के दिखा मुझे , अरे चभाना चोद मुझे चुन के दिखा साली चुड़ैल

चुड़ैल मोहिनी – कमीने धोकेबाज़ मुझे ना तुझपे भरोसा करना ही नहीं चाहिए था तुझे उसी वक्त मारकर खजाना चाहिए था

रुद्रा – तो अब कौन से बहुत देर हो गयी है मेरी जान , अब मुझे खालो मुझे कोई ऐतराज नहीं है

चुड़ैल मोहिनी – कुत्ते मेरा मज़ाक उड़ाता है , रुक्क एक बार मेरा घाव भर जाए फिर तुझे बताती हूँ

ये सुन रुद्रा सोचने लगता है की शायद ज़हेरिल्ली तलवार के एक वार से मोहिनी नहीं मरने वाली है लगता कुछ और वार करने पड़ेंगे मोहिनी को मरने के लिए , फिर रुद्रा आगे बढ़ता है और मोहिनी के पेट से वो ज़हेरिल्ली तलवार निकल लेता है और फिरसे वार करने के लिए आगे बढ़ता है

लेकिन इसे से पहले की रुद्रा ज़हेरिल्ली तलवार से मोहिनी के ऊपर दूसरा वार करे मोहिनी खिसकती हुई पीछे हॅट जाती है और खिसकती हुई कमरे के आखिरी चोर पे पहुँच जाती है और एक दीवार से सटके बैठ जाती है और इधर रुद्रा हाथ में तलवार लिए मोहिनी के तरफ बढ़ने लगता है

और ये देख मोहिनी रेंगती हुई उस कमरे के दीवार के ऊपर चलने लगती है और देखते ही देखते मोहिनी उस कमरे के उपरी दीवार पे जा लटकती है और इधर मोहिनी को इसे तरह दीवार पे उल्टा चढ़ता हुआ देख रुद्रा मुंह फाड़े मोहिनी के तरफ ही देख रहा था

फिर मोहिनी अपने हाथ को उठती है और अपने जादुई चड्डी के तरफ इशारा करती है और फिर मोहिनी की जादुई चड्डी उड़ती हुई उसके पास चली जाती है , जादुई चड्डी मोहिनी के हाथ में आते ही मोहिनी फौरन उस जादुई चड्डी के मदद से अपने घाव को भरने लगती है , मोहिनी कुछ ही मिनिट्स में अपनी जादुई चड्डी के मदद से रुद्रा के किए गये वार से जो घाव हुआ था उसे ठीक करदेटी है साथ में उस ज़हेर को भी अपने शरीर से निकल लेती है , और पूरी तरह से ठीक होने के बाद मोहिनी उस दीवार से नीचे कूड़ती है और ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगती है और ये देख रुद्रा के चेहरे पे जो जीिट की खुशी थी वो गायब होजती है


चुड़ैल मोहिनी – सच में तुम इंसान कितने बेवकूफ्फ होते हो ना , तुम इंसानो को उल्लू बनाना बहुत आसान होता है

रुद्रा – (गुस्से में) क्या मतलब है तुम्हारा , तुम कहना क्या चाहती हो

चुड़ैल मोहिनी – में ये कहना चाहती हूँ की जो कुछ देर पहले मैंने कहा था की मेरा घाव जल्दी भर जाएगा तुम्हारे उस वार से वो मैंने झूठ कहा था , तुम्हारे उस वार से मेरे शरीर में ज़हेर फैलता जा रहा था और ज़हेर को सबसे पहले अपने शरीर से फैलने से पहले रोकना जरूरी था इसे लिए सबसे पहले मेरे शरीर से उस ज़हेरिल्ली तलवार को निकलना जरूरी था और वो काम सिर्फ़ तुम ही कर सकते थे क्योंकि वो तलवार तुम्हीं ने मुझे घुसेड़ा था और इसलिए मैंने तुम्हें वो झूठ बोला की मेरा घाव जल्दी भर जाएगा और तुम बेवकूफ्फ इंसान मेरे बातों में आ गाए और मेरे शरीर से तलवार को निकल लिया और उसके बाद जो हुआ वो तो तुम खुद ही देख चुके हो , अब में बिलकुल ठीक हूँ और अब तुम्हें मुझसे कोई भी बच्चा नहीं सकता है

ये बोलकर चुड़ैल मोहिनी गुस्से में अपनी जादुई चड्डी को उठती है और रुद्रा के तरफ रुख करके वार करती है , फिर तो मोहिनी के जादुई चड्डी के अंदर से चाकू , खंजर , वाला , तीर , कुल्हाड़ी जेशे हथियार निकालने लगते हैं और रुद्रा के तरफ जाने लगते हैं और ये देख रुद्रा का भी दिमाग चकरा जाता है

रुद्रा को कुछ भी समझ में नहीं आ रही था की वो मोहिनी के इसे वार से केशे अपने आप को बचाए , रुद्रा यही सोच रहा था की तभी रुद्रा को राजकुमार विक्रांत की कही बात याद आ जाती है की चुड़ेलों के द्वारा किए गये वार से भी ज़हेरिल्ली तलवार उस शॅक्स को बच्चा शक्ति है और ये बात याद आते ही रुद्रा उस ज़हेरिल्ली तलवार को सामने करदेता है जिस से मोहिनी की जादुई चड्डी से किए गये वार यनेकिी चाकू , खंजर , कुल्हाड़ी , वाला , तीर ये सब आकर रुद्रा के ज़हेरिल्ली तलवार से टकराने लगते हैं और वो सब उस ज़हेरिल्ली तलवार से टकराते ही नीचे ज़मीन पे गिरजते हैं और गायब होजते हैं

और ये देख रुद्रा के चेहरे पे हँसी आ जाती है वहीं चुड़ैल मोहिनी के चेहरे पे और भी ज्यादा गुस्सा आने लगती है और रुद्रा के तरफ देख चुड़ैल मोहिनी दहड़ने लगती है चिल्लाने लगती है और फिरसे चुड़ैल मोहिनी अपनी जादुई चड्डी का रुख रुद्रा के तरफ कर देती है

चुड़ैल मोहिनी बहुत जोरों से दहाड़ती हुई अपनी जादुई चड्डी को उठती है और रुद्रा के तरफ उसका रुख मोड़ देती है और पूरे ताक़त के साथ जादुई चड्डी को रुद्रा के सामने झटक देती है फिर तो चुड़ैल मोहिनी के जादुई चड्डी के अंदर से एक तेज हवा का बवंडर निकलता है और रुद्रा के तरफ बढ़ने लगता है और जब रुद्रा अपने तरफ एक खतरनाक हवा के बवंडर को आता देखता है तो उसके चेहरे से हँसी गायब होजती है और रुद्रा फिरसे ज़हेरिल्ली तलवार को सामने करके खड़ा हो जाता है उस तेज हवा के बवंडर का सामना करने के लिए

वो हवा का बवंडर सीधा आकर रुद्रा से टकराता है लेकिन रुद्रा अपने हाथ में ज़हेरिल्ली तलवार लिए वहीं खड़ा रहता है उस जगह से एक पल के लिए भी नहीं हिलता है , कुछ देर बाद

वो हवा का बवंडर वक्त के गुजरते हुए पल्लों के साथ साथ और भी खतरनाक रूप लेरहा था और वहीं अब वो बवंडर रुद्रा को पीछे धकेल रहा था रुद्रा अब धीरे धीरे कमजोर पड़ रहा था उस खतरनाक हवा के बवंडर का सामना करना अब इतना भी आसान नहीं था

और ये सब देख रुद्रा सोचने लगता है की जल्द से जल्द कुछ ना कुछ करना ही होगा वरना ये खतरनाक हवा का बवंडर हर गुजरते हुए वक्त के साथ और भी ज्यादा खतरनाक होती जा रही है कहीं ये हवा का बवंडर उसे ही ना उडदे , और यही सोचते हुए रुद्रा के दिमाग में कुछ आता है

उसके बाद रुद्रा अचानक से पीछे हाथ जाता है और फिर तेजिसे हवा के बवंडर के ऊपर अपनी ज़हेरिल्ली तलवार से एक जोरदार वार करता है , ज़हेरिल्ली तलवार के इसे वार से हवा के बवंडर का रफ्तार कमजोर पादजता है और हवा के बवंडर को कमजोर पड़ता हुआ देख रुद्रा अपने तलवार से उस बवंडर के ऊपर वार पे वार करने लगता है और कुछ ही देर में रुद्रा उस हवा के बवंडर को पूरी तरह से खत्म करदेता है
 
245
282
28
और अपने दूसरे और खतरनाक वार को भी नाकाम होता हुआ देख मोहिनी तो जेशे पागल होजती है और वो चिल्लाने लगती है दहड़ने लगती है और उस की ये हालत देख रुद्रा ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगता है

रुद्रा – अरे अरे क्या हुआ मोहिनी मेरी जान लगता है की अपने सारे वार को नाकाम होता देख तुम पागल हगाई हो , ये बोलकर रुद्रा फिरसे मोहिनी के ऊपर हस्सने लगता है

चुड़ैल मोहिनी – बसस्स्स्स्स्स्स्स्सस्स बहुत हो गया लड़के अब और नहीं , अबकी बार मेरे इसे वार से तू कभी भी बच नहीं पाएगा , ले संभाल मेरे वार को

ये बोलकर मोहिनी फिरसे अपनी जादुई चड्डी को उथलेटी है और इधर रुद्रा भी अपनी ज़हेरिल्ली तलवार को अपने सामने करके खड़ा हो जाता है मोहिनी के अगले वार का सामना करने के लिए , और फिर मोहिनी अपनी जादुई चड्डी का रुख एक वार फिरसे रुद्रा के तरफ करदेटी है और फिर वार करती है

इसे वार मोहिनी जब अपनी जादुई चड्डी से वार करती है तो उसके जादुई चड्डी का रंग बदलके लाल रंग हो जाता है और चमकने लगता है और फिर मोहिनी के जादुई चड्डी के अंदर से लाल रंग का ऊर्जा निकालने लगता है और बहुत तेज रफ्तार के साथ रुद्रा के तरफ बढ़ने लगता है और सीधा जाकर रुद्रा के उस ज़हेरिल्ली तलवार से टक्रजता है

वो लाल रंग का ऊर्जा बहुत तेज रफ्तार के साथ जा टकराता है रुद्रा के तलवार से और जब लाल रंग का ऊर्जा और रुद्रा का ज़हेरिल्ली तलवार एक दूसरे से टकराते हैं तो कुछ सेकेंड’से के लिए उस कमरे में एक तेज रोशनी फैलजाति है जो की रुद्रा और मोहिनी के आँखों को कुछ देर के लिए ढूंडला करदेटी है और फिर वो लाल रंग का ऊर्जा पूरे ताक़त के साथ ज़हेरिल्ली तलवार और रुद्रा दोनों को पीछे धकेलने लगती है

और इधर चुड़ैल मोहिनी अपनी जादुई चड्डी को और ज़ोर से दबाने लगती है जिस से उस जादुई चड्डी से निकलते लाल रंग की ऊर्जा और भी खतरनाक रूप ले लेती है और बहुत ही खतरनाक रूप के साथ रुद्रा के तरफ बढ़ने लगती है और देखते ही देखते वहाँ उस कमरे में एक विस्पोट होता , बूंमम्ममममम

इसे विस्पोट के साथ ही रुद्रा हवा में उड़ते हुए जाता है और सीधे सामने के दीवार से जा टकराता है , उस कमरे के चारों तरफ ईश्वक़्त धुआँ ही धुआँ था कुछ देर बाद वो धुआँ साफ होने लगता है और इधर रुद्रा भी धीरे धीरे उस दीवार का सहारा लेते हुए खड़ा होने लगता है और जब उस कमरे से सारा का सारा धुआँ साफ हो जाता है तब रुद्रा की नज़र पड़ती है सामने पड़ी अपनी ज़हेरिल्ली तलवार पे जो अब किसी काम की नहीं रही गयी थी

मतलब की उस विस्पोट में उस लाल रंग के ऊर्जा ने रुद्रा के ज़हेरिल्ली तलवार के चिथड़े उड़ा दिए थे , ईश्वक़्त रुद्रा के सामने उसकी ज़हेरिल्ली तलवार टुकड़ों में पड़ी हुई थी और रुद्रा बसस्सस्स अपनी तलवार को देखे जा रही था और वहीं चुड़ैल मोहिनी ईश्वक़्त बहुत जोरों से हंस रही थी ईश्वक़्त रुद्रा के सामने उसकी ज़हेरिल्ली तलवार टुकड़ों में पड़ी हुई थी और रुद्रा बसस्सस्स अपनी तलवार को देखे जा रही था और वहीं चुड़ैल मोहिनी ईश्वक़्त बहुत जोरों से हंस रही थी

मोहिनी – क्या हुआ रे लड़के कुछ देर पहले तो तुझे बहुत हँसी आ रही थी अब क्या हो गया तुझे , लगता है तेरी तलवार के साथ साथ तेरी हिम्मत भी चखनाचूर हो गयी अब हंस ना मेरे ऊपर लड़के , ये बोलकर मोहिनी फिरसे ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगती है

रुद्रा मोहिनी के बात का कोई भी जवाब नहीं देता है रुद्रा मोहिनी को गुस्से भारी निगाहों से देखता रहता है और फिर रुद्रा खड़े होते हुए कहता है

रुद्रा – हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा , ये बोलकर रुद्रा चिल्लाते हुए मोहिनी के ऊपर झपटा मरता है लेकिन इसे से पहले की रुद्रा मोहिनी से टकराता मोहिनी फौरन अपनी जादुई चड्डी उठती है और रुद्रा के तरफ करके झटक देती है

इसे से मोहिनी के जादुई चड्डी से एक कड़कड़ाती हुई चमकदार बिजली निकलती है और सीधे जा टकराती है रुद्रा से और रुद्रा बिजली के झटके से जा टकराता है दीवार से

मोहिनी – सच में , मान ना पड़ेगा लड़के तेरे हिम्मत को , मौत के सामने खड़ा है फिर भी अभी तक हार नहीं मानी , लेकिन तू मुझे अच्छी तरह से नहीं जनता लड़के , में बारे बारे हिम्मतवलों की हिम्मत तोड़ने में माहिर हूँ और में पहले तेरे हिम्मत को तोड़ूँगी फिर तुझे मौत दूँगी

रुद्रा – सपने अच्छे देख लेती हो तुम मोहिनी लेकिन में तुम्हें ये बता देना चाहूँगा मोहिनी की मेरे हिम्मत को तोड़ना इतना भी आसान नहीं है जितना तुम समझती हो

ये बोलकर रुद्रा थोड़ा सा हल्के से मुस्करा देता है और रुद्रा के चेहरे पे हँसी देख मोहिनी फिरसे आग बाबूला होजती है और फिर से अपनी जादुई चड्डी को उठा लेती है

और उसके बाद तो मोहिनी रुद्रा के ऊपर क़हेर बरपणा शुरू करदेटी है कभी मोहिनी के जादुई चड्डी से ित और पठार निकलते तो कभी धज़ियाँ उडादेनी वाली हवा तो कभी कड़कड़ाती हुई जानलेवा बिजलियाँ और इन सभी हमलो का निशाना बन रहा था रुद्रा

कुछ ही देर में रुद्रा की हालत बहुत खराब होचुकी थी उसके शरीर से खून की मानो नदियाँ बह रही थी उसके पास अब ज्यादा ताक़त बची नहीं थी , फिर भी रुद्रा एक चट्टान की तरह मोहिनी के हर एक वार को झेल रहा था और ये सोच रहा था की केशे वो मोहिनी के इन जानलेवा हमलों को रोके और अपने आप को बचाए

और यही सोचते हुए उसे एक तरकीब सूझती है और वो मोहिनी से कहता है

रुद्रा – रुक जाओ रुक जाओ प्लीज़ रुक जाओ अब मुझसे सहा नहीं जाता प्लीज़ रुक जाओ में हार मान था हूँ प्लीज़ मुझे बक्ष दो मोहिनी मुझे मत मरो , रुद्रा की हार मान ते मोहिनी ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगती है और फिर मोहिनी हस्सती हुई रुद्रा के तरफ तरफ जाती है

रुद्रा ईश्वक़्त ज़मीन पे पड़ा हुआ था और खून से लथपथ था , मोहिनी चलते हुए उसके पास जा पहुँचती है और फिर मोहिनी रुद्रा के सीने के ऊपर पर रखकर रुद्रा को रोँदणे लगती है , इसे से रुद्रा के मुंह से दर्द भारी चीख निकालने लगती है

मोहिनी – क्यों लड़के क्या हुआ इतनी ही हिम्मत थी तुझमें , बातें तो बहुत बड़ी बड़ी करता था तो अब क्या हो गया बोलना आबे बोलना , ये बोलते हुए मोहिनी फिरसे रुद्रा के सीने को रोँदणे लगती है जिस से रुद्रा के मुंह से फिर से दर्द भारी चीख निकल पड़ती है

मोहिनी – तेरे हिम्मत और अकड़ को तोड़के मुझे बड़ा मजा आ रही है लड़के , ये बोलकर मोहीं ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगती है और इधर रुद्रा अपने मान में सोचता है की यही सही वक्त है

मोहिनी ईश्वक़्त अपने मुंह को ऊपर करके रुद्रा के सीने के ऊपर पर रखकर ज़ोर ज़ोर से हंस रही थी और रुद्रा मौके का फायदा उठाते हुए अपनी बची खुची ताक़त को इकट्ठा करता है और मोहिनी को अपने ऊपर से धकेल देता है और मोहिनी के हाथों से उसकी जादुई चड्डी को छीन लेता है


जब मोहिनी को रुद्रा की चल समझ में आती है तो वो फौरन रुद्रा के तरफ भागती है लेकिन मोहिनी रुद्रा के पास पहुँचने से पहले ही रुद्रा मोहिनी की जादुई चड्डी को हाथ में लेकर पूरी ताक़त से ज़मीन पे पटक देता है इसे से उस जगह पे एक विस्पोट होता है और मोहिनी की जादुई चड्डी टुकड़ो में बंतजाति है , ये देख मोहिनी के मुंह से एक दर्दनाक चीख निकल पड़ती है , नहिंन्ननननननननणणन्

मोहिनी के जादुई चड्डी के टूट ते ही रुद्रा राहत की सांस लेता है और फिर वो मोहिनी की अगले हमले के लिए तैयार हो जाता है , रुद्रा अच्छी तरह से जनता था की जब मोहिनी की जादुई चड्डी टूटेगी तब वो पागल होज़ायगी और बेहद खतरनाक भी लेकिन रुद्रा ने मोहिनी से निपटने की तैयारी पूरी तरह से कर लिया था फिर रुद्रा मोहिनी को छेड़ते हुए कहता है

रुद्रा – क्या हुआ मोहिनी मेरी जान लगता है तुम्हारी प्यारी और दुलहारी चड्डी टूट गयी अब तुम क्या करोगी , अब तो तुम मुझपर जादुई हमले भी नहीं कर सकती , ये सुन मोहिनी गुस्से से रुद्रा के तरफ देखती है ईश्वक़्त मोहिनी का चेहरा पूरी तरह से लाल होचुका था गुस्से के वजह से वो खजाने वाली निगाहों से रुद्रा के तरफ देखती है और फिर कहती है

मोहिनी – लड़के तूने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती किया है मेरे जादुई चड्डी को तोड़के , तुझे क्या लगता है की तू अब मेरे जादुई चड्डी के टूट जाने के कारण बच जाएगा , अगर तू यही सोचता है तो गलत सोचता है क्योंकि जादुई चड्डी के बिना भी में तुझसे ज्यादा ताकतवर हूँ , तू ये भूल मत की तू एक मामूली इंसान है और में एक खतरनाक चुड़ैल मुझमें तुझसे कहीं ज्यादा ताक़त है , और तूने मेरी चड्डी को तोड़के अपनी मौत को बुला लिया है अब में तुझे ऐशी मौत दूँगी की तेरा रूह भी कांप उठेगा लड़के

रुद्रा – अच्छा ऐशी बात है क्या , तो देर किस बात की मेरी जान आ जाओ फिर

ये सुन मोहिनी गुस्से में तेज रफ्तार के साथ आग बाबूला होकर रुद्रा के तरफ बढ़ती है और रुद्रा के गर्दन को पकड़कर ऊपर उठा लेती है और दूसरे दीवार के तरफ उछाल देती है और रुद्रा सीधे जा टकराता है सामने के दीवार से

ये सब इतनी जल्दी हुआ की रुद्रा को संभालने का मौका ही नहीं मिलता है फिर जबतक रुद्रा फिर से उठ के खड़ा हुआ तब तक मोहिनी फिरसे उसके पास पहुँच जाती है और मोहिनी फिरसे रुद्रा को उठाकर पटक देती है

इसे बार रुद्रा ज़मीन पे हाथ पटकते हुए तेजिसे खड़ा हो जाता है और मोहिनी बीी फौरन उसके पास पहुँच जाती है और रुद्रा के गर्दन को पकड़कर फिरसे ऊपर उठा लेती है लेकिन इसे से पहले की मोहिनी रुद्रा को ज़मीन पे पटके , रुद्रा फौरन मोहिनी के बालों को बहुत ज़ोर से पकड़ लेता है और खींच लेता है जिस से मोहिनी फौरन रुद्रा को चोद देती है

रुद्रा – तो ये बात सच है , मैंने बचपन में कहानी में सुना था की सभी चुड़ेलों की ताक़त उनके बालों(हेयर) में होती है लेकिन मुझे आज पता चल रहा है की ये बात सच है

मोहिनी – (चीखते हुए) है लड़के मेरे बालों को चोद दे वरना अच्छा नहीं होगा , जल्दी से चोद मेरे बालों को

रुद्रा – इसे केशे चोद दम जानेमन बहुत मुश्किल से तुम्हारी कमज़ोरी मेरे हाथ में आई है , अब तो में तुम्हें बिलकुल नहीं चोदने वाला , ये बोलकर रुद्रा हस्सने लगता है

मोहिनी – (अपने गुस्से को दबा कर मीठी आवाज़ में) तुम मुझसे प्यार करते हो ना जानूं प्लीज़ मेरे बालों को चोद दो ना मुझे बहुत तकलीफ हो रही है , में तुमसे वादा करती हूँ की में तुम्हें कोई भी तकलीफ नहीं पहुँच्ौँगी प्लेसीई चोद दो ना मेरे बालों को जानूं

रुद्रा – हाईईईईई हाईईईईई कितनी मीठी आवाज़ है तेरी जान , जी तो करता है तेरी बात अभी मान लंड लेकिन क्या करूँ तूने मुझे और मेरी मां को जितनी तकलीफ दिया है उसके लिए में तुझे कभी भी माफ नहीं कर सकता

मोहिनी – क्या मतलब है तुम्हारा मैंने तुम्हारी मां को कब तकलीफ पहुँचाई है और कौन है तुम्हारी मां

रुद्रा – तुमने मेरी मां को न जाने कितने सालों से अपना गुलाम बनकर रखा हुआ है , मुझे बचपन से लेकर आज तक कभी भी मां का प्यार नहीं मिला है और उसकी वजह तुम हो , तुमने इतने सालों में न जाने मेरी मां के ऊपर कितने जुल्म किए होंगे इसका हिसाब तो तुम्हें चुकाना ही पड़ेगा ना

मोहिनी – इसका मतलब की तुम मोना के बेटे हो
रुद्रा – हाँ सही कहा में मोना का ही बेटा हूँ और तुम्हें मारकर अपनी मां को छुड़ाने आया हूँ और अब तुम्हारा वक्त खत्म हुआ चुड़ैल मोहिनी , ये बोलकर रुद्रा अपने कमर के पीछे से एक खंजर निकल लेता है

मोहिनी – नहीं नहीं रुद्रा प्लीज़ मुझे मत मरो , में तुम्हारी मां को चोद दूँगी प्लीज़ मुझे मत मरो रुद्रा मुझे जाने दो

रुद्रा – नहीं कभी नहीं अगर मैंने तुम्हें आज जाने दिया तो न जाने तुम्हारे वजह से आगे और कितने मेरे जेशे रुद्रा पेड़ा होंगे जिनको अपनी मां से बिछुड़ने पड़े इसलिए तुम्हें में हरगिज़ नहीं चोद सकता अब तो तुम्हें मारणाा ही होगा मोहिनी , और ये मेरा आखिरी सलाम लेते जाओ चुड़ैल मोहिनी

ये बोलकर रुद्रा उस खंजर से मोहिनी की सारे के सारे बालों को काट देता है , मोहिनी के बालों के काटने के बाद मोहिनी के मुंह से एक दर्दनाक चीख निकल पड़ती है फिर देखते ही देखते मोहिनी की खूबसूरत चेहरा एक बदसूरत चेहरे में बदल जाता है

फिर देखते ही देखते मोहिनी का शरीर धीरे धीरे पतला होता जाता है और आख़िर में एक हड्डियों का ढाँचा बन जाता है और फिर वो हड्डियाँ देखते ही देखते ज़मीन में समा जाते हैं कुछ ही वक्त के अंदर मोहिनी का नामो निशान मिट जाता है

जब मोहिनी का नामो निशान इसे मायवी दुनिया से मिट जाता है तभी एक दिल दहले देने वाला धमाका होता है जिस से डर्कलॉर्ड का महेल और यहाँ तक की जहन्नुम भी उस धमाके के वजह से हिल जाता है

जब मोहिनी का नामो निशान इसे मायवी दुनिया से मिट जाता है तभी एक दिल दहला देने वाला धमाका होता है जिस से डर्कलॉर्ड का महेल और यहाँ तक की जहन्नुम भी उस धमाके के वजह से हिल जाता है

इसे धमाके की आवाज़ सुनकर रुद्रा दौड़ता हुआ उस कमरे के खिड़की के पास जाता है और खिड़की को खोल के बाहर देखने लगता है तब तक मोहिनी को मरता देख वोरे और उसके साथी भी कमरे के अंदर घुस चुके थे और रुद्रा के बगल में खड़े ईश्वक़्त खिड़की के बाहर देख रहे थे
 
245
282
28
मोहिनी के मरते ही उसके साथ साथ उसका काला जादू भी नॅस्ट होचुका था यानि की ये धमाका जो हुआ था वो था जहन्नुम के अंदर मौजूद मायवी दीवार के फटने की और साथ में आग के दरिया की सूखने की भी

मोहिनी के मरते ही उसका जहन्नुम में फैलाया हुआ मायाजाल भी नॅस्ट होचुका था ईश्वक़्त मायवी दीवार चखना चोद होकर चारों तरफ पड़ी हुई थी और आग का दरिया मेशे सारे आग गायब होचुके थे जेशे सुख गये हूँ और ईश्वक़्त आग का दरिया सिर्फ़ एक मैदान बनकर रही चुका था

रुद्रा , वोरे और उसके साथी सभी वहीं खड़े इसे नज़रे को देख ही रहे थे की तभी उस कमरे में कुछ गिरने की आवाज़ होती है , और उस आवाज़ को सुनकर सभी पीछे पलट के उस आवाज़ के तरफ देखने लगते हैं

ये आवाज़ थी एक चिड़िया के पिंजरे के नीचे ज़मीन पे गिरने की और वो पिंजरा ज़मीन पे पड़ा लूड़कता हुआ जा रही था और ये देख रुद्रा आगे बढ़ता है उस पिंजरे को उठाने के लिए की तभी उस पिंजरे में से एक तेज रोशनी निकलती है

उस रोशनी के वजह से कुछ पल के लिए सभी के आँखें ढूंडली होजती है लेकिन कुछ देर बाद सबको कुछ कुछ दिखाई देने लगता है और फिर सबको साफ साफ दिखाई देने लगता है , जब सब उस पिंजरे के तरफ देखते हैं तो पाते हैं की वो पिंजरा टूट चुका है और उस पिंजरे के सामने एक औरत खड़ी है , बहुत ही खूबसूरत औरत थी वो उनके आँखों से प्यार और ममता झलक रहा था

जब रुद्रा उस औरत के आँखों में देखता है तो देखता ही रहजता है और वोरे रुद्रा को खोया हुआ देख उसके पास जाता है और रुद्रा के कान में कहता है की रुद्रा भाई यही आप की मां मोना हैं ये सुन रुद्रा के आँखों से आस्यू बह जाते हैं

रुद्रा अपनी मां के तरफ बढ़ता है और जाकर उनके सामने खड़ा हो जाता है फिर रुद्रा अपने शर्ट के पॉकेट से उस स्न्ड्रोप के फूल को निकलता है और अपनी मां को दिखाने लगता है और जब रुद्रा की मां उस फूल को देखती हैं तो उनके भी आँखों से आस्यू बहने लगते हैं और वो रुद्रा के तरफ ही देखने लगती हैं फिर वो आगे बढ़ती हैं और रुद्रा के गालों को सहलाती हुई कहते हैं

रुद्रा’ आंटी (मोना) – तुम मेरे बेटे रुद्रा हो ना

रुद्रा – हाँ मां , में आप का बेटा रुद्रा ही हूँ

ये सुनते ही राजकुमारी मोना रुद्रा को गले लगा लेती हैं और रोने लगती हैं और रुद्रा भी रोने लगता है , दोनों मां बेटे कुछ देर तक इसे ही गले मिलकर रोते रहते हैं फिर रुद्रा अपनी मां के आँखों से आस्यू पूछता है और कहता है

रुद्रा – बसस्सस्स मां अब और नहीं जितना आप को दुख झेलना था आप ने झेल लिया अब और नहीं अब आप को में अपने साथ ले जाऊंगा और आप के आँखों में एक भी आस्यू आने नहीं दूँगा

रुद्रा’ आंटी (मोना) – मुझे माफ करदेना बेटा मेरी वजह से तुम्हें न जाने कितनी तकलीफ़फ़ों का सामना करना पड़ा होगा , और उस चुड़ैल ने तुम्हें बहुत चोट पहुँचाई है तुम्हारा तो बहुत खून बह रहा है बेटा

रुद्रा – मां ये चोटें और ये खून कुछ भी नहीं है आप के सामने , मां में आज बहुत खुश हूँ मुझे आप वापिश मिल गयीं अब में आप को कहीं जाने नहीं दूँगा , बचपन से लेकर आज तक में हमेशा मां के प्यार के लिए तरसता रहा और आज मुझे मेरी मां वापस मीलगई , आज में बहुत खुश हूँ मां और उसकी वजह आप हैं

दोनों मां बेटे एक दूसरे से मिलकर बहुत खुश थे और सबकुछ भूलके एक दूसरे में ही खो चुके थे की तभी वोरे उन्न दोनों को टोकता है और कहता है

वोरे – रुद्रा भाई अब हमें यहाँ ज्यादा देर नहीं रुकना चाहिए , हमें यहाँ से जल्द से जल्द निकलना होगा , और राजकुमारी मोना भी वोरे के बात का समर्थन करते हुए कहती हैं

रुद्रा’ आंटी (मोना) – हाँ बेटा ये सही बॉलरहे हैं चुड़ैल मोहिनी जरूर मारगाई है लेकिन उसका भाई डर्कलॉर्ड बहुत खतरनाक है और उसे हराना नमुनकीन है

रुद्रा – डर्कलॉर्ड को हराना मेरे दोस्त के लिए कोई बड़ी बात नहीं , मेरा दोस्त मेरा भाई डर्कलॉर्ड को बारे आसानी से हरा सकता है , अगर डर्कलॉर्ड इसे जहन्नुम का किंग है तो वहीं मेरा दोस्त शैतानी दुनिया का युवराज है और उसके सामने बारे बारे सूरमा ना टिक पाए तो ये डर्कलॉर्ड क्या चीज़ है

रुद्रा’ आंटी (मोना) – बेटा तुम किस दोस्त की बात कर रहे हो


रुद्रा – मां में अपने दोस्त अग्नि की बात कर रहा हूँ थे ईविल प्रिन्स

रुद्रा’ आंटी (मोना) – क्य्ाआआअ ईविल प्रिन्स अग्नि तुम्हारा दोस्त है , बेटा मैंने तो सुना है की ईविल प्रिन्स बहुत ही खतरनाक और बेरहम है

रुद्रा – नहीं मां आप ने जो कुछ सुना है वो सब गलत है , आज में अगर जिंदा हूँ और आप को उस चुड़ैल मोहिनी के कैद से छुड़ा पाया हूँ तो वो सब अग्नि के बदौलत अगर अग्नि मेरे साथ ना होता तो में यहाँ कभी भी पहुँच नहीं पता

फिर रुद्रा अपनी मां को अपनी पूरी कहानी सुनाने लगता है की केशे वो इसे मायवी दुनिया में आया और सुनहेरी से टकराया और फिर केशे उसके पीछे चुड़ैल दूसतीनी और उसकी सभी बहने पड़ी और फिर वो केशे रों से मिला और केशे रों ने उसकी मदद किया फिर केशे उसे पता चला की मोहिनी ने उसके मां को बंदी बनकर रखा हुआ है और फिर वो सफ़र पर दुबारा निकला सुनहेरी के संग और फिर केशे दूसतीनी फिरसे उनके पीछे पड़ी और केशे कुंवर विक्रांत ने उनकी जान बचाई और दूसतीनी के हाथों मारे गये और फिर अग्नि ने केशे उनकी मदद किया और अग्नि से उसकी दोस्ती और अग्नि की कहानी और आख़िर में केशे वो अग्नि के साथ यहाँ जहन्नुम में आया

ये सारी बातें सुनकर राजकुमारी मोना के आँखों में से आस्यू अचुके थे और अपनी मां के आँखों में आस्यू देख रुद्रा उन्हें पूछता है और कहता है मां आप फिरसे क्यों रो रही हैं

रुद्रा’ आंटी (मोना) – बेटा मेरे इन आस्यू की वजह बहुत से हैं

रुद्रा – में कुछ समझा नहीं मां , आप क्या कहना चाहती हैं

रुद्रा’ आंटी (मोना) – बेटा पहली वजह ये है की तुमने मुझे छुड़ाने के लिए न जाने कितनी तकलीफ झेली है और दूसरी वजह ये है की अब मेरे दोनों भाई इसे दुनिया में नहीं रहे

रुद्रा – आप के दोनों भाई इसे दुनिया में नहीं रहे ? , ये आप क्या कह रही हैं मां , कौन थे आप के दोनों भाई ?

रुद्रा’ आंटी (मोना) – बेटा मेरे दोनों भाई और तुम्हारे मामा कोई और नहीं गंडर के राजकुमार कुंवर विक्रांत और कुंवर यश थे

रुद्रा – क्य्ाआआआआआआआ (ये सुनते ही रुद्रा के मुंह से एक चीख निकल पड़ती है शॉक्ड के मारे)
अग्नि ईश्वक़्त जोरबार के साथ महेल के दरवाजे पे खड़ा था और उनके साथ वोरे का साथी था और वोरे के साथी ने इन कुछ ही वक्त में महेल में मौजूद बहुत से खूनी दरिंदे सिपाहियों को अपने साथ मिला लिया था और वो सब भी अग्नि का साथ देने को राजी हो गये थे

और ईश्वक़्त सभी मिलकर डर्कलॉर्ड के महेल के बाहर ही खड़े थे और सामने का नज़ारा देख रहे थे , उनके ही सामने अचानक मायवी दीवार एक दिल दहला देने वाली धमाके के साथ उड़ गयी थी और साथ में वो अनजाने लोगों को जलके रख करदेनी वाली आग का दरिया भी भाप बनकर आसहमन में कहीं गायब होचुकी थी

ये नज़ारा देख वहाँ मौजूद सभी आँखें और मुंह फाड़े बससस्स सामने देखे ही जा रहे थे वहीं अग्नि इन नजरों को देख समझ चुका था की रुद्रा ने चुड़ैल मोहिनी को मर दिया है जिसका नतीज़ा ये की मायवी दीवार और आग का दरिया तबाह और गायब होचुके हैं

अग्नि के चेहरे पे खुशी देख जादूगर जोरबार अग्नि के पास जाता है और अग्नि से पूछता है

जोरबार – क्या बात है मलिक आप इतने खुश नज़र अरहे हैं कहीं इन मायवी दीवार और आग के दारिय के तबाह और गायब होने के पीछे आप का हाथ तो नहीं?

अग्नि – नहीं जोरबार इसे काम में मेरा कोई भी हाथ नहीं है , ये तो रुद्रा का कारनामा है , उसने महेल में डर्कलॉर्ड की बहन मोहिनी को मार्डिया लगता है जिसका नातिया ये सब हो रहा है

जोरबार – मलिक ये रुद्रा कौन है?
 
245
282
28
अग्नि – जोरबार रुद्रा मेरा दोस्त है और किसी भी वक्त वो यहाँ हमारे पास पहुँचता ही होगा , अग्नि रुद्रा का नाम ले ही रहा था की तभी रुद्रा अपनी मां और वोरे और वोरे के साथियों के साथ वहाँ पहुँच जाता है

रुद्रा सीधे आकर अग्नि से गले मिलता है और कहता है , रुद्रा – अग्नि यार मैंने उस चुड़ैल मोहिनी को मर दिया और मैंने अपनी मां को भी छुड़ा लिया उस चुड़ैल के कैद से , फिर रुद्रा अग्नि को अपनी मां से मिलता है और अग्नि उन्हें नमस्ते करता है , और अग्नि को देख रुद्रा की मां सोच में पड़ जाती हैं की ये अग्नि तो एक 21 या 22 साल का बच्चा है ये केशे थे ईविल प्रिन्स हो सकता है जरूर कोई गलत फहमी होगी सबको

और तभी अग्नि की नज़र पड़ती है रुद्रा के शरीर के चोटों के ऊपर जो उसे मोहिनी से लढ़ते वक्त लगी थी और अग्नि रुद्रा के नज़दीक जाता है और रुद्रा के सर के ऊपर हाथ रख देता है और आँखें बंद करदेता है ये देख रुद्रा को कुछ अजीब सा लगता है और वो अग्नि से पूछने को होता ही है की ये क्या है की तभी अग्नि रुद्रा को बीच में टोकते हुए चुप रहने को कहता है

फिर रुद्रा चुप हो जाता है और वहाँ मौजूद सभी अग्नि के तरफ देखने लगते हैं रुद्रा की मां भी अग्नि को देखने लगती हैं उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा था की ये कम उमर का लड़का थे ईविल प्रिन्स हो सकता है , कुछ ही देर में अग्नि का वो हाथ जो अग्नि ने रुद्रा के सर पे रखा था वो हाथ अग्नि का चमकने लगता है और फिर देखते ही देखते रुद्रा के शरीर से सारे जख्म सारे घाव और सारे दर्द गायब होने लगते हैं

जब अग्नि अपनी आँख खोलता है तो पता है की रुद्रा अब बिलकुल ठीक था उस के शरीर पे एक भी घाव एक भी खरॉच नहीं था और फिर रुद्रा अग्नि को गले लगता है और उसका शुक्रिया अदा करता है लेकिन हमेशा की तरह अग्नि यही कहता है की दोस्ती में नो सॉरी और नो थॅंक्स , और ये सब देख रुद्रा के मां के आँखों में भी आस्यू आजाते हैं और वो रुद्रा और अग्नि के पास जाते हैं और

राजकुमारी मोना – बेटा अग्नि में नहीं जानती लोग जो तुम्हारे बारे में कहते हैं वो सच है या झूठ , मुझे इसे से कोई फर्क नहीं पड़ता की तुम थे ईविल प्रिन्स हो या फिर सिर्फ़ मेरे बेटे के दोस्त अग्नि लेकिन में तुम्हारी बहुत एहसान मंद हूँ बेटा तुमने मेरे बेटे की बहुत मदद किया और इसका साथ हर मुश्किल घड़ी में दिया अगर तुम मेरे बेटे के साथ ना होते तो शायद में भी आज यहाँ ना होती , तभी अग्नि उन्हें रोकते हुए कहता है

अग्नि – ये आप क्या कह रही हैं एक तरफ आप मुझे बेटा भी कहती हैं और दूसरे तरफ एहसान की बातें भी करती हैं क्या में आप के बेटा जशा नहीं हूँ , ये सुन रुद्रा की मां के आँखों में पानी आ जाता है और वो रोड़ेटी हैं और फिर वो जाकर रुद्रा और अग्नि दोनों को गले लगा लेती हैं

राजकुमारी मोना – बेटा में आज बहुत खुश हूँ , और में खुश इसलिए नहीं हूँ की आज सालों बाद मुझे आज़ादी मिली में खुश इसलिए हूँ की आज मुझे सालों बाद मुझे मेरे बचे मिले और वो भी दो दो , आज से मेरे एक बेटा नहीं दो दो बेटे हैं

अग्नि रुद्रा और राजकुमारी मोना तीनों ईश्वक़्त बहुत भभूक होचुके थे की तभी जादूगर जोरबार उनको बीच में टोकते हुए कहता है

जोरबार – मलिक मुझे लगता है अब हमें यहाँ से जल्द से जल्द निकलना चाहिए

अग्नि – इतनी जल्दी और वो भी बिना डर्कलॉर्ड से मिले , नहीं जोरबार में डर्कलॉर्ड से मिले बिना यहाँ से नहीं जाऊंगा

जोरबार – मलिक आप मेरी बात को समझने की कोशिश कीजिए , डर्कलॉर्ड कोई मामूली शैतान नहीं है वो बहुत खतरनाक है उसके पास बहुत से ताक़तें भी हैं और साथ में उसे जहन्नुम की सरपरस्ती भी हासिल है उसे जहन्नुम में हराना नमुनकीन है


राजकुमारी मोना – हाँ बेटे अग्नि ये सही कह रहे हैं डर्कलॉर्ड बहुत खतरनाक है उसे हराना नमुनकीन है उसके पास सुरक्षा कवच है जो उसे हर मूषिबट से बचाता है

अग्नि – जोरबार शायद आप भूल रहे हैं की में कौन हूँ और मेरी ताक़तों का कोई भी हद नहीं है और मां जीि (रुद्रा की मां को अग्नि मां जीि बुलाता है) आप बेवजह परेशान हो रही हैं मेरे पास भी मेरा सुरक्षा कवच है जो मुझे बड़ी बड़ी जान लेवा खतरनाक वार से बचाता है

जोरबार – मलिक जेशा आप जानते हैं की सम्राट का आधा दिल आप के पास है और बकिका आधा सम्राट के मुर्दा शरीर में है और मुझे बंदी बनकर रखने के पीछे भी यही मक्षद था डर्कलॉर्ड का , वो मेरे जरिए सम्राट के शरीर को हथियाना चाहता था तकिी सम्राट के मुर्दा शरीर से उसका दिल निकल सके और अपने अंदर समा सके लेकिन वो नाकाम रहा है आज तक इसे काम में और अगर आप उसके सामने गये तो वो आप के सीने में मौजूद सम्राट के दिल को हासिल करना चाहेगा अपनी ताक़तों को बढ़ने के लिए और मलिक आप ये भी मत भूलिए की उसके पास जो ताक़तें हैं वो भी सम्राट का ही दिया हुआ है यानि की आप दोनों के पास जो ताक़त हैं वो बराबर के हैं और एक समान हैं

अग्नि – (हल्का सा मुस्कुराते हुए) आप ने बिलकुल सही कहा जोरबार डर्कलॉर्ड कोई मामूली शैतान नहीं है और ये भी सही कहा की डर्कलॉर्ड की शक्तियाँ और मेरी सकतियाँ एक जेशी हैं और हम दोनों बराबर के योढ़ा हैं लेकिन शायद आप ये भूल रहे हैं जोरबार की में कौन हूँ , में ईविल प्रिन्स हूँ और मेरे पास कुछ ऐशी सकतियाँ हैं जिनका सामना डर्कलॉर्ड तो क्या खुद सम्राट भी ना कार्पाए

बससस्स बात यही खत्म आप सभी यहाँ से अभी निकालिए और जाते वक्त अपने साथ यहाँ इसे जहन्नुम में रहने वाले यहाँ के लोगों को भी यहाँ से बाहर लेजइए और में महेल के अंदर जा रहा हूँ उस धोकेबाज़ डर्कलॉर्ड से मिलने
अग्नि सबको जहन्नुम से बाहर निकल जाने का हुकुम सुनकर खुद डर्कलॉर्ड की महेल के अंदर घुस जाता है , अग्नि के महेल के अंदर जाने के बाद वोरे जादूगर जोरबार के पास जाता है और जोरबार को उसकी जादुई चड्डी देता है

जब रुद्रा अपने मां के साथ चुड़ैल मोहिनी के कमरे से बाहर निकल रहा था वोरे और उसके साथियों के साथ तब वोरे ने चुड़ैल मोहिनी के कमरे से जोरब्बर की जादुई चड्डी उथलिया था , और अब वो उस जादुई चड्डी को जादूगर जोरबार को दे रहा था

वोरे – ये लीजिए जादूगरों के जादूगर आप की जादुई चड्डी , आप की जादुई चड्डी चुड़ैल मोहिनी के कमरे में थी वहाँ से आते वक्त में इसे वहाँ से लेआा था

जोरबार – तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया नौजवान , तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है में अपनी जादुई चड्डी के बिना अधूरा था लेकिन तुम्हारे बदौलत अब मेरे पास मेरा जादुई चड्डी है

वोरे – अरे नहीं नहीं इसमें एहसान की कौनसिई बात ये तो मेरा काम था और हाँ मेरा नाम वोरे है , जोरबार और वोरे के बीच के बातों को रुद्रा बीच में आकर टोकता है

रुद्रा – जोरबार जीि अब हमें आगे बदहजाना चाहिए , अग्नि ने जो कहा था हमें वेषा करना चाहिए क्यों आप का क्या कहना है

जोरबार – अब में क्या कह सकता हूँ रुद्रा , मलिक ने जो हुकुम दिया है उसे मान ना मेरा फर्ज़ है
 
245
282
28
फिर सभी आगे तरफ जाते हैं सभी उस टूट चुके मायवी दीवार को पर करते हैं और अग्नि ने जेशा कहा था की जाते वक्त अपने साथ यहाँ रहने वाले लोगों को भी लेजना सभी इसे काम में लग जाते हैं , सभी खूनी दरिंदे जहन्नुम के लोगों को इकट्ठा करने लगते हैं कुछ देर में जहन्नुम में रहने वाले सभी लोग इकट्ठे होजते हैं

फिर रुद्रा सबकी तरफ देखता है , जहन्नुम के सभी लोगों में बहुत से औरतें बहुत से बुजुर्ग और बहुत से बचे शामिल थे , इन सबको देख रुद्रा जोरबार के नज़दीक जाता है और कहता है

रुद्रा – जोरबार जीि जहन्नुम के लोगों में तो बहुत से बुजुर्ग बहुत से औरतें और बहुत से बचे हैं जो की यहाँ से निकालने के राषते को इतनी आसानी से पार नहीं कर सकते क्योंकि हम ईश्वक़्त एक पहाड़ी के गहराई में हैं और यहाँ से निकलकर हमें उस पहाड़ी के नीचे उतरना पड़ेगा तभी हम जहन्नुम से पूरी तरह से सही सलामत निकल सकते हैं और मुझे नहीं लगता की इनमें से ज्यादातर लोग उस राषते को पार कर पाएँगे

जोरबार – हाँ रुद्रा में भी यही सोच रहा था मुझे भी नहीं लगता की इनमें से ज्यादातर लोग इसे खतरनाक रास्ते को पर करसकते हैं

रुद्रा – तब तो फिर आप को ही कुछ ना कुछ करना होगा जोरबार जी आख़िर कार आप एक जादूगर हैं और ये तो आप के लिए आसान होगा

उसके बाद जोरबार कुछ देर तक सोचता रहता है इधर जहन्नुम के वासींड़ा सभी जोरबार और रुद्रा के तरफ ही देख रहे थे की तभी जोरबार को कुछ सूझता है

जोरबार आगे बढ़ता है और जहन्नुम के एक दीवार के पास पहुँच जाता है और वहाँ पहुँच के अपने जादुई चड्डी को उठता है और जादुई चड्डी का रुख दीवार के तरफ करके कुछ मंत्र बोलने लगता है और फिर देखते ही देखते वहाँ पे उस जगह पे एक चमकदार रोशनी फैल जाती है जिस से सबकी आँखें कुछ देर के लिए ढूंडली होजती है और सब अपनी अपनी आँखें उस रोशनी के वजह से बंद करदेटे हैं फिर सब जब अपनी अपनी आँखें खोलते हैं तो पाते हैं की अब उस दीवार में एक सुरंग बन चुका था सभी ये देख हैरान होजते हैं फिर जादूगर जोरबार आगे बढ़ता है और उन्न सभी के सामने खड़े होकर कहता है

जोरबार – आप को डरने की कोई भी जरूरत नहीं क्योंकि ये सुरंग आप सभी को इसे जहन्नुम से सुरक्षित बाहर लेजाएगी इसलिए दारिय मत और सब एक एक करके मेरे पीछे चलिए

ये बोलकर जोरबार रुद्रा के तरफ देखता है और उसे इशारे से अपने पीछे आने को बोल देता है और फिर जोरबार उस सुरंग में घुस जाता है और जोरबार के पीछे पीछे रुद्रा अपनी मां को लेकर उस सुरंग में घुस जाता है फिर वोरे और उसके साथी और फिर सभी एक एक करके सुरंग में घुसने लगते हैं

सभी एक एक करके उस सुरंग में घुस जाते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं सबसे पहले जोरबार था और उसके पीछे रुद्रा और उसकी मां , करीबन एक घंटा चलने के बाद सभी उस सुरंग से बाहर निकल जाते हैं , बाहर निकलते ही सबको कोहरा दिखाई देता है और फिर सभी धीरे धीरे आगे बढ़ते जाते हैं और फिर कुछ देर बाद कोहरा भी गायब हो जाता है , जब कोहरा गायब हो जाता है तो सबको साफ साफ दिखने लगता है

ईश्वक़्त सभी उस जहन्नुम से बाहर निकल चुके थे और अग्नि के फौज थे डार्क ईविल फोर्स के सामने खड़े थे की तभी कोई दौड़ता हुआ आता है और रुद्रा के गले लगज़ता है ये कोई और नहीं सुनहेरी थी जो बेसब्री से रुद्रा का इंतजार लार रही थी

सुनहेरी – रुद्रा तुम ठीक तो हो ना , पता है रुद्रा मुझे बहुत घबराहट हो रही थी तुम्हें लेकर तुम्हें सही सलामत देख मेरे दिल को तसल्ली मिली रुद्रा

रुद्रा – हाँ हाँ सुनहेरी में ठीक हूँ और में कामयाब भी रहा अपने मक्षद में , मैंने उस चुड़ैल को मर्डिया और अपनी मां को भी आज़ाद करालिया है , सुनहेरी इनसे मिलो ये मेरी मां हैं

फिर रुद्रा सुनहेरी को अपनी मां से मिलता है और सुनहेरी भी रुद्रा की मां से मिलकर बहुत खुश होती है और रुद्रा की मां भी बहुत खुश होते हैं सुनहेरी से मिलकर

************************************************

इधर डर्कलॉर्ड के महेल के अंदर अग्नि दक्षिण(साउथ) दिशा में आगे तरफ रहा था डर्कलॉर्ड के दरबार के तरफ की तभी अचानक महेल के अंदर की सारी मस्सलें और सारी रोशनी बुझ जाती हैं चारों तरफ अंधेरा फैल जाता है

और फिर एक खतरनाक और कड़कदार हँसी की आवाज़ उस महेल के गलियारों में गूँजता है हाहहाहा हाहहाहा हाहहाहा हाहहाहा , और ये खतरनाक हँसी की आवाज़ डर्कलॉर्ड की थी , और फिर डर्कलॉर्ड की आवाज़ अग्नि के कान में पड़ती है

डर्कलॉर्ड – हम आप का स्वागत करते हैं थे ईविल प्रिन्स हमारे इसे छोटे से काली और अंधेरी महेल में , आशा करते हैं की आप इसे काली और आंधरे में भी हम तक पहुँच जाएँ , वो क्या है ना हमने आप के बारे में बहुत कुछ सुना है पर हम अब देखना चाहते हैं की हमने जो सुना है वो सब सच है या नहीं , इसलिए अब आप को इन आंधरों से होते हुए मुझतक पहुँच ना होगा -डर्कलॉर्ड – हम आप का स्वागत करते हैं थे ईविल प्रिन्स हमारे इसे छोटे से काली और अंधेरी महेल में , आशा करते हैं की आप इसे काली और आंधरे में भी हम तक पहुँच जाएँ , वो क्या है ना हमने आप के बारे में बहुत कुछ सुना है पर हम अब देखना चाहते हैं की हमने जो सुना है वो सब सच है या नहीं , इसलिए अब आप को इन आंधरों से होते हुए मुझतक पहुँच ना होगा – थे ईविल प्रिन्स अग्नि !


ये बोलने के बाद डर्कलॉर्ड चुप हो जाता है और तभी अग्नि के हस्सने की आवाज़ महेल में गूंजने लगती है कुछ देर ज़ोर ज़ोर से हस्सने के बाद अग्नि चुप होता है और डर्कलॉर्ड से कहता है बसस्सस्स इतनी से बात , में अभी इसे आंधरे को दूर करदेता हूँ

फिर अग्नि अपने दोनों हाथ को ऊपर उठता है और महेल के दीवारों के तरफ करदेता है और फिर देखते ही देखते अग्नि के हाथ से आग निकल के महेल के दीवार पे टाँगे हुए मसालों पे जा लगती है और मसालें जलने लगती है और महेल में फिरसे रोशनी लौट आती है

और रोशनी वापस लौट ते ही अग्नि के चेहरे पे एक मुश्कं आ जाती है और वो डर्कलॉर्ड से कहता है

अग्नि – क्यों डर्कलॉर्ड अब क्या कहना है तुम्हारा

डर्कलॉर्ड – मान ना पड़ेगा अग्नि तुम सच में ईविल प्रिन्स ही हो , मैंने तुम्हारे बारे में जो सुना था वो सच है , अब बस तुमसे आमना सामना होने का इंतजार है , में ईश्वक़्त दरबार में हूँ वहीं आ जाओ

फिर अग्नि अपने चेहरे पे मुश्कं लिए आगे बदहजता है डर्कलॉर्ड के महेल के दरबार के तरफ

****************************************

और इधर जहन्नुम के बाहर जंगल में ईश्वक़्त अग्नि की फौज और जादूगर जोरबार , रुद्रा , जब्बार , सुनहेरी , राजकुमारी मोना , वोरे & डोरे ये सब मिलकर कुछ बातें कार रहे थे की वो इसे जगह पे रुके या आगे तरफ जाए की तभी जादूगर जोरबार कहता है

जोरबार – देखो में समझ सकता हूँ की तुम लोग अग्नि के बारे में सोचकर परेशान हो और में भी उनके बारे में सोच के परेशान हूँ लेकिन ये वक्त अग्नि के बारे में सोचने का नहीं है ये वक्त है हम सबका यहाँ से दूर जानेका तकिी हमारी जान सलामत रहे क्योंकि उन्न दोनों की जंग बहुत खतरनाक होगी और अगर हम उनके पास रहे तो हम बेकार में ही उनके जंग में बली पड़ जाएँगे

रुद्रा – ये आप क्या कह रहे हैं जोरबार , अग्नि तो ईश्वक़्त डर्कलॉर्ड के महेल में हैं जहन्नुम के अंदर और अगर हम यहाँ रहे तो हमें केशे नुक्षण पहुँच सकता है

जोरबार – रुद्रा तुम उन्न दोनों को कोई आम योढ़ा ना समझो , वो दोनों ईश्वक़्त के सबसे ज्यादा पॉवेरफ़ुल्ल योढ़ा हैं उनके पास इतनी ताक़त है की अगर वो चाहें तो वो इसे धरती को तबाह तक कर सकते हैं अपने शक्तियों के जरिए और उन्न दोनों का एक दूसरे से भिड़ना मतलब कयामत का शुरू होना है

जब्बार – तो हमें क्या करना चाहिए जोरबार?

जोरबार – इसे से पहले की उन्न दोनों के बीच जंग शुरू हो हमें यहाँ से जल्द से जल्द निकलना पड़ेगा

फिर सभी उस जगह से निकल पड़ते हैं

***********************************

और इधर अग्नि चलते हुए डर्कलॉर्ड के महेल के दरबार तक पहुँच चुका था और चारों तरफ देख रहा था शायद वो डर्कलॉर्ड को ढूंढ. रहा था

और तभी अग्नि के कानों में डर्कलॉर्ड की आवाज़ पड़ती है लेकिन अग्नि को डर्कलॉर्ड कहीं भी दिखाई नहीं देता है

डर्कलॉर्ड – स्वागत है स्वागत है हमारे दरबार में आप का थे ईविल प्रिन्स अग्नि , हमें बहुत खुशी हुई आप से मिलकर , बहुत तमन्ना थी आप से मिलने की अग्नि और आज वो तमन्ना पूरा हो गया

अग्नि – अच्छा शा क्या तो एक काम करो डर्कलॉर्ड मेरे परॉन को धोके उस पानी को पिलो और भी आनंद मिलेगा तुम्हें और शा लगेगा जेशे तुमने जन्नत की शेयर कर लिया हो , ये बोलकर अग्नि डर्कलॉर्ड का मज़ाक उड़ते हुए उसपर हस्सने लगता है

डर्कलॉर्ड – अग्नि मेरा मज़ाक उड़ाना बंद कर नहीं तो अच्छा नहीं होगा

अग्नि – अच्छा तो फिर क्या करलेगा तू डर्कलॉर्ड

डर्कलॉर्ड – अग्नि अग्नि अग्नि तुझे पता नहीं है तू किस से उलझ रहा है , तू मुझे नहीं अपनी मौत को ललकार रहा है

अग्नि – मुझे पत्ता है डर्कलॉर्ड की में एक गद्दार से बात कर रहा हूँ जिसने आईं वक्त पे अपने मलिक को धोका देकर उन्हें जंग के मैदान में अकेला छोड़कर भाग गया , और हाँ डर्कलॉर्ड मौत की धमकी उन्हें देना जिन्हें मौत से डर लगता है समझा

डर्कलॉर्ड – (ज़ोर ज़ोर से हस्सते हुए) अग्नि तू सच में अभी एक बच्चा है , तू नहीं समझेगा ताक़त की भूख क्या होती है , अगर में सम्राट को उस जंग में धोका ना देकर भागता तो में भी सम्राट की तरह मारा जाता और में मारना नहीं चाहता था में तो इसे दुनिया पे हुकूमत करना चाहता था और तुझे मारकर तेरे सीने से सम्राट के आधे दिल को निकल लूँगा और फिर तेरी शक्तियाँ भी मेरी होंगी अग्नि मेरी , ये बोलकर डर्कलॉर्ड और भी ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगता है
 
245
282
28
अग्नि – ख्वाब अच्छा है तेरा डर्कलॉर्ड लेकिन मुझे अफ़सोस है की तेरा ये ख्वाब कभी पूरा ना होगा , और हाँ एक और बात तू उस वक्त उस जंग से भाग के बच तो गया था लेकिन तू आज मेरे हाथों जरूर मरेगा

अग्नि ने इतना ही कहा था की तभी अचानक कहीं से एक जोरदार मुक्का अग्नि के चेहरे पे पड़ता है और अग्नि हवा में तैरता हुआ जा टकराता है महेल के दीवार से , अग्नि के उस दीवार से टकराते ही वो दीवार टूट के अग्नि के ऊपर गिर जाती है

अग्नि अपने ऊपर से उस टूटते हुए दीवार के इट और पठारों को हटते हुए फिरसे उठ खड़ा होता है , अग्नि उठ खड़े होते ही चारों तरफ नज़र घूमता है लेकिन उसे डर्कलॉर्ड कहीं भी दिखाई नहीं देता है , इसे से अग्नि को गुस्सा आने लगता है और अग्नि गुस्से में डर्कलॉर्ड से चीखते हुए कहता है

अग्नि – डर्कलॉर्ड साले डरपोक कहाँ छुपा है बाहर निकल , साले चुप चुप के वार करता है कायर

अग्नि के इतना कहते ही अग्नि के सीने के ऊपर एक जोरदार लात पड़ती है और अग्नि फिरसे हवा में तैरते हुए जा टकराता है उसी टूटते हुए दीवार के इट और पठारों से

अग्नि फिरसे उठ खड़ा होता है और फिरसे डर्कलॉर्ड को गली देने लगता है और सामने आने को ललकार्ने लगता है और तभी ठीक अग्नि के सामने कुछ काला धुआँ फैल जाता है और देखते ही देखते वो काला धुआँ इंसान का रूप लेने लगता है और फिर उस काले धुआँ से निकल के सामने आता है डर्कलॉर्ड

अग्नि – तो तू ही है डर्कलॉर्ड

डर्कलॉर्ड – हाँ अग्नि में ही हूँ डर्कलॉर्ड

अब तक अग्नि को गुस्सा अचुका था इसलिए डर्कलॉर्ड को अपने सामने देखते ही अग्नि अपनी मुठियों को पूरी ताक़त से बंद करता है और एक जोरदार मुक्का डर्कलॉर्ड के सीने में झड़ देता है

लेकिन अग्नि जेशे ही डर्कलॉर्ड के सीने पे मुक्का जड़ता है वेशे ही अग्नि का हाथ डर्कलॉर्ड के सीने के आर पार हो जाता है , डर्कलॉर्ड को मुक्का लगता ही नहीं है ये देख डर्कलॉर्ड के चेहरे पे एक मुश्कं आ जाती है और अग्नि मुंह फाड़े डर्कलॉर्ड के तरफ देखता ही रहजता है

अग्नि फिरसे डर्कलॉर्ड के ऊपर अपने मुक्कों से वार करता है लेकिन इसे वार भी अग्नि का वार खाली जाता है , इसे बार भी अग्नि का हाथ डर्कलॉर्ड के आर पार चला जाता है अग्नि डर्कलॉर्ड को चुन भी नहीं पता है अग्नि मुंह फाड़े कभी डर्कलॉर्ड के तरफ तो कभी उसके शरीर के तरफ देखे जा रहा था की तभी डर्कलॉर्ड पूरे ताक़त से एक मुक्का अग्नि के सीने पे जड़ता है और अग्नि हवा में तैरता हुआ जा टकराता है महेल के एक पिलर से और अग्नि के ऊपर महेल का चाट टूट के गिरजति है , और ये देख डर्कलॉर्ड अपनी शैतानी हँसी हस्सने लगता है

डर्कलॉर्ड – अग्नि थे ईविल प्रिन्स , अगर तू आधहेरोन का प्रिन्स है तो में इन अंधेरे का भगवान हूँ , और मुझे मरने का चोद अग्नि तू मुझे चुन तक नहीं पाएगा कुछ घंटों में रुद्रा , जादूगर जोरबार , सुनहेरी , रुद्रा की मां और अग्नि की फौज ये सब कुछ घंटों में काफिई दूर अचुके थे जहन्नुम से , और ईश्वक़्त एक जुंगेली इलाके डेरा डाले हुए थे , और फिर जादूगर जोरबार अपनी जादुई छड़ीई के मदद से जंगल के तलब पे जादू करता है और उस तलब के पानी में साफ साफ अग्नि और डर्कलॉर्ड की लधाई दिखने लगती है जिसे सभी लोग बैठ के ये लधाई सीधे तौरपे देखने लगते हैं

और अग्नि को यूँ डर्कलॉर्ड से मर खाता हुआ देख रुद्रा परेशान हो जाता है और वो जादूगर जोरबार से पूछता है

रुद्रा – जोरबार ये क्या अग्नि डर्कलॉर्ड को मर क्यों नहीं पा रहा है , मारना तो चोदा अग्नि डर्कलॉर्ड को चुन भी नहीं परहा है इसकी क्या वजह है?

जोरबार – इसकी वजह है डर्कलॉर्ड के गले में लटकी हुई वो जादुई ताबीज़ जो उसकी मदद करता है धुआँ बनकर गायब होने में , डरहसल ये जादुई ताबीज़ मेरी है इसे जादुई ताबीज़ के मदद से में डर्कलॉर्ड से न जाने कितने सालों तक बचता रहा लेकिन एक दिन डर्कलॉर्ड ने मुझे धोके से बंदी बना लिया और मेरे उस जादुई ताबीज़ को भी मुझसे छीन लिया , और अब उसी जादुई ताबीज़ को अपने गले में लटकाए घूमता फिरता है

रुद्रा – जोरबार क्या कोई शा तरीका नहीं है की अग्नि उस जादुई ताबीज़ को डर्कलॉर्ड से अलग करसाके

जोरबार – जादुई ताबीज़ को डर्कलॉर्ड से अलग करने के लिए अग्नि को पहले डर्कलॉर्ड का ध्यान भटकना होगा तकिी जब डर्कलॉर्ड का ध्यान भटके अग्नि तभी उस ताबीज़ को डर्कलॉर्ड के गले से छीन ले

********************************************

इधर अग्नि ईश्वक़्त डर्कलॉर्ड के महेल के अंदर उसके दरबार के टूटते हुए चाट के मलबे के नीचे दबा हुआ था , अग्नि अपने ऊपर से इट और पठारों को हटता हुआ खड़ा होता है और अपने सामने खड़े डर्कलॉर्ड के तरफ गुस्से से देखने लगता है और इधर डर्कलॉर्ड अपनी शैतानी हँसी हस्सते हुए अग्नि का मज़ाक उड़ाने लगता है


डर्कलॉर्ड के द्वारा अपना मज़ाक उड़ता हुआ देख अग्नि अपने आपेसे बाहर होने लगता है , गुस्से में अग्नि आग बाबूला होने लगता है और फिर अग्नि अपनी आँखों को बंद करता है और अपनी ताकतों को इकट्ठा करने लगता है

देखते ही देखते अग्नि के दोनों हाथों की मुठियाँ लाल होने लगती हैं और फिर देखते ही देखते वो लाल रंग बदल जाता है आग में , अग्नि के दोनों हाथों की मुठियाँ ईश्वक़्त जल रही थी , फिर अग्नि अपनी आँख को धीरे धीरे खोलता है और जब अग्नि अपनी आँख खोलता है तो उसके चेहरे पे एक क़ातिलाना मुश्कं आ जाता है

और अग्नि के चेहरे पे मुश्कं देख डर्कलॉर्ड समझ जाता है की अग्नि उस पे आग से हमला करने वाला है इसलिए डर्कलॉर्ड फौरन धुआँ बनकर हवा में गायब हो जाता है और हवा गायब होते ही फिरसे डर्कलॉर्ड की हँसी की आवाज़ वहाँ पे गूंजने लगती है

इधर अग्नि अब पूरी तरह से तैयार था , फिर अग्नि आगे बढ़ता है और अपने दोनों हाथों को ऊपर उठा देता है , जिस तरफ से डर्कलॉर्ड के हँसी की आवाज़ आ रही थी अग्नि अपने हाथों का रुख उसी तरफ मोड़ देता है

फिर अग्नि अपने दोनों हाथ के मुठियों को काश लेता है और फिर जब अग्नि अपनी मुट्ठी खोलता है तो उसमें से एक आग का गोला निकल पड़ता है और सीधे उस काले धुआँ या ये कहें की डर्कलॉर्ड के तरफ तरफ जाती है लेकिन वो आग का गोला डर्कलॉर्ड को चुनती इसे से पहले ही डर्कलॉर्ड अपने धुआँ के आकर में वहाँ से हाथ जाता है और वो आग का गोला सीधा जाकर टकराती है महेल के दीवार से और महेल के दीवार से वो आग का गोला टकराते ही उस दीवार की धज़ियाँ उड़ जाती है

और अग्नि का वार नाकाम देख डर्कलॉर्ड फिरसे हस्सने लगता है और अग्नि को चिढ़ते हुए कहता है – क्या हुआ अग्नि तेरा वार तो नाकाम रहा अब तू क्या करेगा , डर्कलॉर्ड के द्वारा कही गयी इसे बात को सुनते ही अग्नि और भी गुस्से में आ जाता है

और फिर अग्नि अंधाधुन डर्कलॉर्ड के धुआँ के रूप के ऊपर आग के गोलों से हमला करने लगता है बहुत देर तक हमला करता रहता है इन हमलों से डर्कलॉर्ड का महेल पूरी तरह से तबाह होचुका था लेकिन अग्नि का हर वार नाकाम रहता है क्योंकि डर्कलॉर्ड अग्नि के हर एक वार से बच जाता है और अग्नि के हर वार के नाकाम होते ही डर्कलॉर्ड अपनी शैतानी हँसी हंसाता हुआ अग्नि का मज़ाक उड़ाता है

और वहीं अग्नि अब परेशान हो चुका था उसे कुछ भी समझ में ही नहीं आ रही था , अग्नि यही सोच रहा था की आख़िर वो करे तो क्या करे जिस से वो डर्कलॉर्ड को मर सके , आख़िर शा क्या करे जिस से वो डर्कलॉर्ड को चुन सके उसे मर सके

****************************************

और इधर रुद्रा और बकीके सभी अग्नि को नाकाम होता हुआ देख परेशान होचुके थे , रुद्रा भी बहुत परेशान था की वो आख़िर केशे उस बात को अग्नि तक पहुँचे जो उसे जोरबार ने बताया था ताबीज़ के बारे में

रुद्रा यही सोच सोच कर परेशान था की तभी रुद्रा को कुछ याद आता है जो उसे रों ने स्पिरिचुयल शिप से जाते वक्त कहा था , रों ने उसे कहा था की अगर तुम्हारा दिल साफ और सच्चा है तो तुम इसे मायवी दुनिया में अगर किसीसे बात करना चाहते हो तो अपने दिल पे हाथ रख के उस शॅक्स को सच्चे दिल से याद करना तुम्हारी आवाज़ उस तक जरूर पहुँचेगी

ये बात याद आते ही रुद्रा फौरन अपने दिल पे हाथ रखता है और अग्नि को याद करने लगता है

और इधर अग्नि यही सोच सोच कर परेशान हो रहा था की वो क्या करे और तभी उसे रुद्रा की आवाज़ सुनाई देने लगता है और अग्नि हैरानी से चारों तरफ देखने लगता है लेकिन उसे रुद्रा कहीं भी नहीं दिखता है और तभी फिरसे रुद्रा की आवाज़ अग्नि को सुनाई देता है

रुद्रा – अग्नि अग्नि सुनो मेरी बात को में रुद्रा बोल रहा हूँ मेरा तुमसे बात करना बहुत जरूरी है इसलिए बिना कुछ बोले चुप चाप मेरी बात को सुनो और अगर कुछ बोलना चाहो तो अपने मान में ही बोलना

अग्नि – (अपने मान में) रुद्रा तुम कहाँ हो मुझे तो तुम कहीं भी नहीं दिख रहे

रुद्रा – अग्नि इन सब बातों को चोदा में इसे बारे में तुम्हें बाद में बताऊंगा इसलिए अभी तुम मेरी बात सुनो , अग्नि तुम इसे डर्कलॉर्ड को इतनी आसानी से नहीं हरा पाओगे तुम्हें इसे हराने के लिए पहले इसके गले से उसका जादुई ताबीज़ निकलना पड़ेगा तकिी वो तुम्हें साफ साफ दिखे और तुम उसे चुन भी पाओ समझे

अग्नि – (अपने मान में) क्य्ाआआ जादुई ताबीज़ , में कुछ समझा नहीं रुद्रा , मुझे पूरी बात बताओ
 
245
282
28
फिर रुद्रा अग्नि को सब कुछ बता देता है जो जो उसे जोरबार ने बताया था जादुई ताबीज़ के बारे में वो सारी बातें बताने के बाद रुद्रा फिरसे बोलना चालू करता है

रुद्रा – अग्नि तुम्हें डर्कलॉर्ड से वो जादुई ताबीज़ को छीन ने के लिए सबसे पहले डर्कलॉर्ड का ध्यान भटकना होगा तकिी उसका ध्यान भटके और वो रिलॅक्स होज़ाये और फिर उसके रिलॅक्स होते ही तुम उस से वो जादुई ताबीज़ को छीन लेना , अब समझे तुम्हें क्या करना है

अग्नि – हाँ रुद्रा में समझ गया अब मुझे क्या करना है , उसके बाद रुद्रा की आवाज़ आना बंद हो जाता है और अब अग्नि समझ चुका था उसे क्या करना है लेकिन ये सब केशे करना है अग्नि ये सोचने लगता है

और तभी उसके कानों में डर्कलॉर्ड की शैतानी हँसी पड़ती है और फिर डर्कलॉर्ड अग्नि से बोलता है

डर्कलॉर्ड – क्या बात है अग्नि थे ईविल प्रिन्स तू अब चुप क्यों हो गया , चल हमला कर मुझपर चल शुरू होज़ा फिरसे , ये सब सुन अग्नि को गुस्सा तो बहुत आता है लेकिन अग्नि अपने गुस्से को दबा देता है और अब अग्नि ने ये भी सोच लिया था की वो किस तरीके से डर्कलॉर्ड से वो ताबीज़ छिनएगा इसलिए अग्नि थोड़ा सा दुखी होते हुए अपने कंधे को उछाल ते हुए कहता है

अग्नि – क्या फायदा होगा तुमपे दुबारा हमला करके , अब में समझ चुका हूँ तुम पे हमला करने से कोई भी फायदा नहीं होगा सिर्फ़ मेरा और तुम्हारा वक्त बर्बाद होगा , ये तुम भी अच्छे से जानते हो और अब में भी समझ गया हूँ की तुमपे कोई भी वार असर ही नहीं करेगा और ना ही चुन पाएगा , इसलिए तुमसे हार मान लेना ही बेहतर होगा

डर्कलॉर्ड – क्य्ाआआआआअ तुम और हार मान रहे हो , मुझे अपने कानों पे यकीन नहीं हो रहा है अग्नि दुबारा कहना ज़रा सा

अग्नि – हाँ भाई में हार मानता हूँ तुमसे और वेशे भी तुमसे लढ़के भी क्या फायदा जबकि में तुम्हें एक छोटि से खरॉच तक नहीं पहुँचा सकता वो कहते है ना की ताकतवर दुश्मन से हार मान लेना ही सबसे बड़ी समझदारी है और जो इसे बात को ना समझे वो इसे दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है और में कोई मूर्ख नहीं हूँ जो तुम जेशे ताकतवर योढ़ा से भिदता रहूं जबकि मुझे इसका अंजाम पता है तुम मुझे बड़ी आसानी से मर सकते हो

अग्नि के मुंह से उसकी हार और अपनी तारीफ सुनकर डर्कलॉर्ड बहुत खुश हो जाता है और फौरन अपनी धुआँ के रूप को चोद के अपनी असली रूप में आ जाता है और अग्नि के पास आ जाता है

डर्कलॉर्ड – सच मच अग्नि तुम बहुत समझदार हो जो वक्त रहते तुम्हें तुम्हारी गलती का एहसास हो गया और तुमने हार मान लिया , तुम डरो मात अग्नि में तुम्हें मारूँगा नहीं सिर्फ़ मुझे तुम्हारा दिल चाहिए फिर में तुम्हें जाने दूँगा

अग्नि – लेकिन एक बात बताओ अगर तुम मेरा दिल निकल लोगे तो क्या में मर नहीं जाऊंगा , डर्कलॉर्ड आगे बढ़ता है और अग्नि के कंधे पे हाथ रखता हुआ कहता है

डर्कलॉर्ड – कुछ नहीं होगा तुम्हें अग्नि ये में कह रहा हूँ डर्कलॉर्ड इसे अंधेरी दुनिया का भगवान , ये कहकर डर्कलॉर्ड ज़ोर ज़ोर से हस्सने लगता है

और इधर अग्नि को जो मौका चाहिए था वो उसे मिल चुका था डर्कलॉर्ड का ध्यान अब पूरी तरह से भटक चुका था और वो ईश्वक़्त अग्नि के कंधे पे हाथ डालकर ज़ोर ज़ोर से असमान के तरफ अपना मुंह करके हंस रहा था और ये देख अग्नि के चेहरे पे भी एक क़ातिलाना मुश्कं आ जाती है

और फिर मौके का फायदा उठाते हुए अग्नि फौरन डर्कलॉर्ड के गले में लटक रहे उस जादुई ताबीज़ को छीन लेता है और उस जादुई ताबीज़ को नीचे ज़मीन पे पटक के अपने परॉन ताले अग्नि कुचल देता है

वहीं जब डर्कलॉर्ड को एहसास होता है की अग्नि ने उसके गले से उसकी जादुई ताबीज़ को छीन लिया है वो फौरन आगे बढ़ता है अग्नि से उस जादुई ताबीज़ को छीन ने के लिए लेकिन तब तक बहुत देर होचुकी थी क्योंकि अग्नि तब तक उस जादुई ताबीज़ को अपने परॉन ताले रॉंड चुका था

और अपने जादुई ताबीज़ को तबाह होता हुआ देख डर्कलॉर्ड के मुंह से एक तेज और खतरनाक चीख निकल पड़ती है नहिंन्नननननननननननननननणणन् , और फिर अग्नि अपनी ताक़तों को इकट्ठा करता है और फिर आगे बढ़के डर्कलॉर्ड के सीने में पूरी ताक़त से एक मुक्का झड़ देता है

और फिर डर्कलॉर्ड के मुंह से एक और चीख निकल पड़ती है , अहह , और फिर डर्कलॉर्ड हवाओं को चीरता हुआ अपने तबाह होचुके महेल टूटते हुए दीवारों से टकराता हुआ दूर जाकर गिरता है अग्नि अपनी ताक़तों को इकट्ठा करता है और फिर आगे बढ़के डर्कलॉर्ड के सीने में पूरी ताक़त से एक मुक्का झड़ देता है और फिर डर्कलॉर्ड के मुंह से एक और चीख निकल पड़ती है , अहह , और फिर डर्कलॉर्ड हवाओं को चीरता हुआ अपने तबाह होचुके महेल के टूटते हुए दीवारों से टकराता हुआ दूर जाकर गिरता है

और डर्कलॉर्ड पर अपने मुक्के का वार कामयाब होता हुआ देख अग्नि के चेहरे पे मुश्कं आ जाती है और वो मान ही मान रुद्रा का शुक्रिया अदा करता है , अगर रुद्रा ने सही वक्त पे ये सारी बातें ना बताई होती तो अभी भी डर्कलॉर्ड जीिट रहा होता

इधर डर्कलॉर्ड उठ खड़ा होता है और गुस्से से अग्नि के तरफ देखने लगता है और अग्नि के मुस्कुराते हुए चेहरे को देख डर्कलॉर्ड और भी गुस्से में आ जाता है और आगे बदहजता है बिलकुल अग्नि के करीब और फिर

डर्कलॉर्ड – ये तूने ठीक नहीं किया अग्नि , तूने मेरे जादुई ताबीज़ को तोड़के अपने मौत को न्योता दिया है

अग्नि – क्या कह रहा है तू यार , मैंने तो सुना था की वो जादुई ताबीज़ जोरबार की थी जो तूने उस से चुराई थी और वो भी धोके से

डर्कलॉर्ड – हाँ मैंने जोरबार से वो ताबीज़ चीनी थी तो क्या हुआ अब वो ताबीज़ मेरी थी और तूने उस ताबीज़ को तोड़के अच्छा नहीं किया , इसकी सजा तुझे में दूँगा

ये बोलकर डर्कलॉर्ड अग्नि को एक मुक्का झड़ देता है अग्नि कुछ कदम पीछे चला जाता है डर्कलॉर्ड के इसे मुक्के से लेकिन अग्नि फौरन तेजिसे डर्कलॉर्ड के तरफ बढ़ता है और एक जोरदार मुक्का झड़ देता है डर्कलॉर्ड को इसे से डर्कलॉर्ड फिरसे दूर जाकर गिरता है

इसके बाद तो अग्नि और डर्कलॉर्ड दोनों के बीच हतफई शुरू हो जाता है कभी डर्कलॉर्ड अग्नि को मुक्का मरता तो कभी अग्नि डर्कलॉर्ड को , कभी अग्नि डर्कलॉर्ड के सीने पे लात मरता तो कभी डर्कलॉर्ड अग्नि के पेट पे

इसे ही कुछ देर तक हतफई चलता रहता है दोनों के बीच लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता है यहाँ तक की दोनों को थोड़ी से खरॉच भी नहीं आती है , क्योंकि दोनों के पास ही सुरक्षा कवच थी


और फिर डर्कलॉर्ड सोचता है की कुछ ना कुछ तो करना होगा , इसे अग्नि को इतने आसानी से हराया नहीं जास्कता है कुछ करके मेरे उस जादुई ताबीज़ के टूठत्ने के बाद तो कतई नहीं लगता है मुझे अपनी असली ताक़तों का इस्तेमाल शुरू करना ही पड़ेगा , फिर डर्कलॉर्ड आगे बढ़ता है और अग्नि के बिलकुल सामने खड़ा हो जाता है और फिर कहता है

डर्कलॉर्ड – अग्नि हम दोनों के बीच चूहे बिल्ली का खेल बहुत हो गया अब वक्त आ गया है की हम दोनों असली जंग लाधे

अग्नि – मुझे इसे पल का कब से इंतजार था डर्कलॉर्ड , तो हो जाए डर्कलॉर्ड और ये जंग हम दोनों के बीच तब तक चलेगी जब तक हम दोनों में से कोई एक मर नहीं जाता

डर्कलॉर्ड – मुझे मंजूर है अग्नि

फिर डर्कलॉर्ड और अग्नि दोनों पीछे हॅट जाते हैं और दोनों अपनी अपनी आँखों को बंद करके अपनी ताक़तें इकट्ठा करने लगते हैं , कुछ देर बाद दोनों अपनी अपनी आँखें खोलते हैं और जब दोनों अपनी अपनी आँखों को खोलते हैं तो उन्न दोनों के आँखें सामने आती हैं दोनों के आँखों का रंग बदल चुका था

अग्नि के आँखों का रंग नीला(लाइट ब्लू) होचुका था और ईश्वक़्त अग्नि की आँखें नीले रंग से चमक रही थी और वही डर्कलॉर्ड की आँखों का रंग लाल(डार्क रेड) हो चुका था और डर्कलॉर्ड की आँखों को देख शा लग रहा था जेशे डर्कलॉर्ड के आँखों में खून उतार चुका हो

और फिर दोनों एक दूसरे को देखते हैं जेशे की एक दूसरे के खून ही पी जाएँगे , दोनों के ही चेहरे पे ईश्वक़्त दरिंदगी साफ देखी जासकती थी , अग्नि और डर्कलॉर्ड दोनों के ही शंसें ईश्वक़्त बहुत तेजज चल रही थी और फिर वो दोनों महयोढ़ा अपने अपने दोनों हाथों को काश लेते हैं

और फिर देखते ही देखते दोनों के हाथों का रंग भी बदलने लगता है , अग्नि और डर्कलॉर्ड दोनों के हाथों के नुर्बस धीरे धीरे चमकने लगते हैं दोनों के हाथों के नुर्बस चमक रहे थे लेकिन देखने में शा लग रहा था जेशे दोनों के हाथ चमक रहे हो , अग्नि के हाथों के नुर्बस नीले रंग से चमक रहे थे तो डर्कलॉर्ड के हाथों के नुर्बस लाल रंग से चमक रहे थे

और फिर दोनों योढ़ा अपनी अपनी हाथों के मुठियों को बंद करते हैं और देखते ही देखते उनके हाथों के मुट्ठी चमकने लगती है दोनों के हाथों में ईश्वक़्त ऊर्जा शक्ति था और दोनों महयोढ़ा एक दूसरे के ऊपर वार करने को तैयार थे , और सबसे पहला वार डर्कलॉर्ड करता है

डर्कलॉर्ड आगे बढ़ता है और अपने दोनों हाथों का रुख अग्नि के तरफ करके अपने दोनों हाथों के मुठियों को खोल देता है इसे से डर्कलॉर्ड के हाथों से लाल रंग का खतरनाक ऊर्जा शक्ति का एक गोला निकलता है और तेजिसे अग्नि के तरफ बढ़ता है

लेकिन डर्कलॉर्ड के वार के लिए अग्नि पहले से ही तैयार बैठा था डर्कलॉर्ड के वार करते ही अग्नि भी फौरन वक्त ना गबते हुए अपने दोनों हाथों को डर्कलॉर्ड के किए गये वार के तरफ करदेता है और अपने हाथ की मुट्ठी खोल देता है फिर अग्नि के हाथों से नीले रंग का ऊर्जा शक्ति का गोला निकल पड़ता है

और फिर देखते ही देखते वहाँ उस जगह पे एक विस्पोट होता है और चारों तरफ एक तेज रोशनी फेल जाती है दोनों के ऊर्जा सख्ती एक दूसरे से टकराने के वजह से , लेकिन ये दोनों यहीं नहीं रुकते हैं

दोनों फिरसे एक दूसरे पे ऊर्जा शक्ति से वार करते हैं और इसे बार उनकी पावर लेवेल ज्यादा थी और दोनों के ऊर्जा शक्ति एक दूसरे से टकराते ही एक और तेज धमाका होता है और दोनों को हवा में उछाल देता है , दोनों दूर जाकर गिरते हैं लेकिन दोनों फौरन उठ खड़े होते हैं दोनों को कोई भी चोट नहीं आई थी , दोनों फिरसे तेजिसे एक दूसरे के तरफ तरफ ते हैं

डर्कलॉर्ड फिरसे अपने ऊर्जा शक्ति से अग्नि के ऊपर वार करने को होता ही है की तभी अग्नि फुर्ती से वहाँ से हॅट जाता है और तेजिसे डर्कलॉर्ड के ऊपर अपनी ऊर्जा शक्ति से वार करता है इसे से अग्नि की ऊर्जा शक्ति सीधे जा टकराती है डर्कलॉर्ड से और एक तेज धमाके के साथ डर्कलॉर्ड हवा में झूलता हुआ जाकर दूर गिरता है

डर्कलॉर्ड को इसे हमले से भी कोई चोट नहीं आती है वो फौरन उठ खड़ा होता है लेकिन उठ खड़े होते ही अग्नि फिरसे डर्कलॉर्ड के ऊपर हमला करदेता है , अग्नि अंधाधुन अपने ऊर्जा शक्ति से डर्कलॉर्ड के ऊपर हमला करने लगता है और डर्कलॉर्ड अपने तेज रफ्तार से यहाँ वहाँ कूदके अपने आप को अग्नि के ऊर्जा शक्ति के हमलों से बचाने लगता है

लेकिन ऊर्जा शक्ति के दो गोले डर्कलॉर्ड को लग ही जाते हैं और डर्कलॉर्ड फिरसे एक तेज धमाके के साथ हवा में उछालता हुआ सीधे जहन्नुम के आंद्रूणई दीवार से जा टकराता है और जहन्नुम के दीवार के बहुत से हिस्से टूट के डर्कलॉर्ड के ऊपर गिरजते हैं

अग्नि के इसे अंधाधुन हमले से ऊर्जा शक्ति के बहुत से गोले जहन्नुम के दीवारों से जाकर टकराते हैं जिस से जहन्नुम में कुछ देर के लिए भूकंप सा आ जाता है
अग्नि के इसे अंधाधुन हमले से ऊर्जा शक्ति के बहुत से गोले जहन्नुम के दीवारों से जाकर टकराते हैं जिस से जहन्नुम में कुछ देर के लिए भूकंप सा आ जाता है

****************************************

और इधर जंगल में रुद्रा , जोरबार और बाकी सभी बेत्के अग्नि की और डर्कलॉर्ड की लधाई देख रहे थे , और इन दोनों की खतरनाक लधाई देख सभी का दिल बैठ चुका था क्योंकि दोनों बराबर के योढ़ा थे और फिर रुद्रा अपनी जगह से उठ ते हुए जोरबार के पास जाता है और बोलता है

रुद्रा – जोरबार ये क्या अग्नि ने उस जादुई ताबीज़ को तोड़ने के बाद भी डर्कलॉर्ड कमजोर नहीं हुआ , वो तो अग्नि को लधाई में टक्कर दे रहा है

जोरबार – रुद्रा मैंने तुम्हें पहले ही कहा था डर्कलॉर्ड कोई मामूली योढ़ा नहीं है , वो अग्नि के टक्कर का और बराबर का योढ़ा है उसे हराना अग्नि के लिए इतना आसान नहीं होगा

रुद्रा – तो अब हमें क्या करना है

जोरबार – अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं , जो करना है वो दोनों ही करेंगे , हमें बसस्स्सस्स अग्नि के ऊपर विश्वास रखना है , में तो यही दुआ करूँगा की अग्नि अपनी असली ताक़त को बिना इस्तेमाल किए ही जीिट जाए , नहीं तो बहुत बुरा होगा बहुत बुरा(ये आखिरी वाली बात जोरबार अपने मान में सोचता है)

और फिर रुद्रा और जोरबार चुप होजते हैं और बैठ के लधाई फिरसे देखने लगते हैं
 
245
282
28
इधर जहन्नुम के अंदर अब छोटे छोटे भूकंप आने शुरू होचुके थे अग्नि और डर्कलॉर्ड के लधाई के वजह से , इन दोनों की ऊर्जा शक्तियाँ जब आपस में टकराती थी तब एक तेज विस्पोट होता था और उस विस्पोट से जहन्नुम में भूकंप होने लगते थे और इन छोटे छोटे भूकंप से जहन्नुम की निभ धीरे धीरे कमजोर होने लगी थी

और इधर डर्कलॉर्ड ईश्वक़्त जहन्नुम के आंद्रूणई दीवार के नीचे दबा हुआ था और अग्नि उस दीवार के तरफ ही तरफ रहा था , कुछ कदम चलते ही अग्नि उस दीवार के नज़दीक पहुँच जाता है और झुक के देखने लगता है की डर्कलॉर्ड कहाँ है

लेकिन तभी अचानक एक चमकदार रोशनी आती है और सीधे अग्नि से टकरा जाती है और अग्नि हवा में उछालता हुआ दूर एक चतान से जा टकराता है और फिर डर्कलॉर्ड जहन्नुम के उस आंद्रूणई दीवार के नीचे से उठ था है , ये जो रोशनी अग्नि से टकराई थी वो डर्कलॉर्ड के द्वारा फेंकी गयी ऊर्जा शक्ति थी जो अग्नि को दूर लेकर पटक आई थी

अग्नि धीरे धीरे उठ खड़ा होता है लेकिन उठ खड़े होते ही डर्कलॉर्ड फिरसे अग्नि के ऊपर ऊर्जा शक्ति से हमला करदेता है और अग्नि एक बार फिरसे उसी चट्टान से जा टकराता है जिस से वो पहले भी टकराया था

अग्नि एक बार फिर से उठ खड़ा होता है और अग्नि के खड़े होते ही डर्कलॉर्ड फिरसे अग्नि के ऊपर ऊर्जा शक्ति से हमला करता है लेकिन इसे बार अग्नि वहाँ से कूद जाता है और अग्नि के वहाँ से कूद जाने के कारण डर्कलॉर्ड का फेंका हुआ ऊर्जा शक्ति सीधे जा टकराती है जहनुऊँ के दीवार से और इसे टकरब के कारण एक और भूकंप जहन्नुम में आती है

और सब कुछ हिलने लगता है जहन्नुम में , अग्नि और डर्कलॉर्ड भी अपनी अपनी हमला करना रोकते हुए इधर उधर लूड़कने लगते हैं , इसे भूकंप के कारण उन्न दोनों के पावन् एक जगह पे टिक ही नहीं रहे थे कभी दोनों इसे तरफ लूड़क जाते तो कभी उस तरफ

आख़िरकार कुछ देर बाद वो भूकंप बंद हो जाता है और भूकंप बंद होने के बाद अग्नि और डर्कलॉर्ड दोनों राहत की साँस लेते हैं और एक दूसरे के तरफ देखने लगते हैं , फिर डर्कलॉर्ड अग्नि के तरफ गुस्से से देखते हुए कहता है

डर्कलॉर्ड – अग्नि हम दोनों के बीच चल रही लेवेल 1 लधाई कुछ असर होती नज़र नहीं आ रही है , क्या कहते हो लेवेल 2 स्टार्ट करे , वेशे भी ये जहन्नुम कुछ वक्त में तबाह होना ही है तो क्यों ना हम दोनों लेवेल 2 की शुरूआत कर ही देन , क्या कहते हो

अग्नि – एक बार फिर सोचले डर्कलॉर्ड क्योंकि अगर लेवेल 2 की जंग शुरू हुई तो तेरा सुरक्षा कवच तबाह हो सकता है

डर्कलॉर्ड – वो तो तेरा भी हो सकता है , लेवेल 2 के हमलों से तेरा भी कवच तबाह होसकता है और वेशे भी मुझे अपनी कवच की कोई चिंता नहीं है , क्योंकि तेरे जेशे दुश्मन बहुत कम मिलते हैं अग्नि और तुझे हराने में जितना मजा आएगा उस मजे के सामने इसे तरह के हज़ारों सुरक्षा कवच कुर्बान

अग्नि – (मुस्कुराते हुए) अच्छा ऐशी बात तब तो में कबका तैयार हूँ डर्कलॉर्ड और हाँ डर्कलॉर्ड एक बात तुझे में जरूर बताना चाहूँगा , आज मुझे सच में कोई टक्कर का मिला है सच में आज में बहुत खुश हूँ की कोई तो है जो मुझे टक्कर दे सकता है जो मेरे आँखों से आँखें मिलकर बात कार सकता है , काश तूने सम्राट को धोका नहीं दिया होता तो हम ईश्वक़्त जरूर दोस्त होते लेकिन तूने सम्राट को धोका दिया इसलिए तुझे तो मारना ही होगा डर्कलॉर्ड तू जरूर मरेगा और मेरे ही हाथों मरेगा

डर्कलॉर्ड – सपना अच्छा देख लेता है तू अग्नि

अग्नि – ये तो तुझे आगे पता चल ही जाएगा

और फिर अग्नि अपने दोनों हाथों को खोल देता है (मतलब – जैसे किसी से गले मिलते वक्त हाथों को खोलते हैं वैसे) और फिर अग्नि अपने गर्दन को ऊपर करके अपने आँखों को बंद करदेता है और कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोलता है

अग्नि – में आंधरों का सहजादा , डेत वाली का प्रिन्स और इसे पूरे काएनत का सबसे ताकतवर और खतरनाक शैतानी योढ़ा जिसे सभी ईविल प्रिन्स अग्नि के नाम से जानते हैं ये हुकुम देता हूँ तुम सभी फाइव एलिमेंट’से(पाँच तटवा) को आग(फायर) , पानी(वॉटर) , धरती(अर्त) , हवा(एर) , आकाश(स्पेस) और साथ में सभी शतानी और अंधेरी सकतियों को की अपनी ताक़तें मुझे दे दो तकिी में अपने मंसूबों को पूरा कार सकूँ ये हुकुम है मेरा तुम सबको


इसे के बाद तो जैसे कयामत आ जाती है , जहन्नुम के बाहर ज़ोर ज़ोर से बिजलियाँ कड़कने लगती हैं दिन में ही रात का आंधरेआ होने लगती है और जहन्नुम के बाहर कदकट्ी हुई बिजलियों की आवाज़ जहन्नुम के अंदर तक आती है और साथ में फाइव एलिमेंट’से और शतानी सकतियों से धीरे धीरे ऊर्जा सकतियाँ आने लगती हैं ये सभी ऊर्जा सकतियाँ नीले रंग के और पानी के छोटे छोटे बूँदों की तरह दिख रहे थे फिर ये सभी ऊर्जा जो तरह तरह जगह और सकतियों से आए थे देखते ही देखते अग्नि के दिल के अंदर सामने लगते हैं चारों तरफ बहुत तेज हवाएँ बहने लगी थी और हवाओं का रफ्तार इतना तेज था की जहन्नुम के बाहरी इलाके के साथ साथ जहन्नुम का आंद्रूणई इलाके में भी भूचाल सा आने लगता है

और यहाँ अग्नि के दिल में चारों और से अरहे ऊर्जा समा रहा था देखते ही देखते अग्नि के दोनों हाथों का रंग नीले रंग से चमकने लगता है और अग्नि के दिल से वो सारे ऊर्जा निकलकर अग्नि हाथों के जरिए से होते हुए मुठीोन में आने लगते हैं और देखते ही देखते मुठियों में वो सारे ऊर्जा सामने लगते हैं और एक बारे से गोल का आकर लेने लगते हैं कुछ देर में अग्नि के हाथों में बहुत सारे ऊर्जा आजाते हैं और अग्नि उन्न ऊर्जा से एक बहुत बड़ा गोल आकर का स्पिरिट बॉम्ब बना चुका था

और अग्नि के स्पिरिट बॉम्ब बनाने के बाद डर्कलॉर्ड अपने दोनों हाथों को खोले और अपने गर्दन को ऊपर करके अपने आँखों को बंद करदेता है और कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोलता है

डर्कलॉर्ड – में इसे काली दुनिया का लॉर्ड डर्कलॉर्ड , जहन्नुम का किंग और इसे दुनिया का सबसे बेरहम योढ़ा उन्न सभी डस्ट आत्माओं को उन्न सभी काली अंधेरी सकतियों को और ख़ास्स्स करके जहन्नुम के खूनी ताक़तों को ये हुकुम देता हूँ की सभी मुझे अपनी ताक़तें सोप देन तकिी में डर्कलॉर्ड ईविल प्रिन्स अग्नि को हरा सकूँ और अपने मंसूबों को पूरा कर सकूँ

डर्कलॉर्ड के इतना कहते ही जहन्नुम में एक सन्नाटा छा जाता है जहनुऊँ में चारों तरफ अंधेरा फैलने लगता है और चारों तरफ काला धुआँ फैलने लगता है ये काला धुआँ जहन्नुम की खूनी ताक़तें और डस्ट आत्माओं की शक्तियाँ थी और वो सब अपनी अपनी शक्तियाँ ईश्वक़्त डर्कलॉर्ड को दे रहीं थी

वो सारी काली ताक़तें हवा में उड़ती हुई आती हैं और डर्कलॉर्ड के मुंह में घुस जाती हैं और देखते ही देखते वो सारी काली ताक़तें डर्कलॉर्ड में समा जाती हैं और फिर डर्कलॉर्ड उन्न सभी काली ताक़तों को अपने हाथों के मुट्ठी में इकट्ठा करने लगता है और उन्न काली ताक़तों को गोल आकर देने लगता है और देखते ही देखते डर्कलॉर्ड भी कुछ देर में एक बहुत बड़ा सा ब्लैक बॉम्ब बनलेटा है डस्ट आत्माओं की और जहन्नुम के खूनी ताक़तों के मदद से

अब ईश्वक़्त अग्नि और डर्कलॉर्ड दोनों बिलकुल तैयार थे अपने लेवेल 2 की लधाई के लिए और उन्न दोनों के हाथों में थी इसे दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार जिसके वार से बच पाना किसी के लिए भी नमुनकीन है उधर अग्नि और डर्कलॉर्ड अपने अपने हाथों में विनाश का हथियार लिए एक दूसरे के ऊपर झपटने के लिए तैयार थे और ठीक उसी वक्त यहाँ जंगल में सभी इसे लधाई को देख डार्क मारे कांप ने लगे थे क्योंकि अब ये कोई आम लधाई नहीं रही गयी थी , अग्नि और डर्कलॉर्ड के हाथों में विनाश का आस्त्रा देख रुद्रा जोरबार से पूछता है

रुद्रा – जोरबार ये आख़िर किस तरह का आस्त्रा है जो अभी अग्नि और डर्कलॉर्ड के हाथों में है

जोरबार – रुद्रा ये कोई मामूली हथियार नहीं है , अग्नि के हाथों में जो है वो इसे दुनिया का सबसे खतरनाक और विनाशक आस्त्रा है इसे स्पिरिट बॉम्ब कहते हैं और डर्कलॉर्ड के हाथों में जो है उसे ब्लैक बॉम्ब कहते हैं वो भी स्पिरिट बॉम्ब से कम खतरनाक नहीं है

सेनापति जब्बार – हाँ रुद्रा जोरबार ठीक कह रहे हैं ये कोई मामूली आस्त्रा नहीं है ये विनाशक आस्त्रा है , हमारे पिछले जंग में जब हमारी पूरी फौज हॉबिट्स के महेल के मजबूत दरवाजे को तोड़ नहीं पाए जब हम सब नाकाम हुए तब हमारे मलिक यानि की प्रिन्स अग्नि ने इसी स्पिरिट बॉम्ब के मदद से उस दरवाजे को और और उस महेल की धज़ियाँ उड़ा दिया था , ये वकेइ में बहुत ही विनाशक आस्त्रा है
 

Top